Wednesday 2 December 2020

प्रभास पर १५०० करोड़


बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन की पूरे देश में सफलता के बाद तेलुगु सुपरस्टार प्रभास अखिल भारतीय अभिनेता बन गए है. वह भारत के इस स्तर के अभिनेता बन चुके हैं, जिसकी कल्पना तक बॉलीवुड का कोई अभिनेता नहीं कर सकता.  आज उनकी चौथी अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म सलार की घोषणा हुई. वह इसके पहले निर्देशक ओम राउत की पौराणिक कथानक वाली फिल्म आदिपुरुष में राम की भूमिका के लिए चुन लिए गए थे. वह आदिपुरुष के अलावा पूजा हेगड़े के साथ रोमकॉम फिल्म राधे श्याम तथा नाग आश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय कर रहे हैं. इन चार फिल्मों के कारण उन पर फिल्म इंडस्ट्री का १५०० करोड़ रूपया से अधिक लगा हुआ है. उनकी दो फिल्मों आदिपुरुष और नाग आश्विन की फिल्म का बजट ५००-५०० करोड़ है. जबकि राधे श्याम और सलार का बजट २५० करोड़ प्रत्येक के आसपास है. इस प्रकार से वह भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे ज्यादा अपील रखने वाले अभिनेता बन गए हैं.

No comments:

Post a Comment