Tuesday 1 December 2020

रूबरू टिस्का चोपड़ा



प्रिया अरोडा ने१९९३ में तीन फिल्मों से अपने फिल्म जीवन  की शुरुआत की थी। १५ अगस्त और आई लव इंडिया के अलावा एक फिल्म प्लेटफार्म भी थी, जिसमे प्रिया ने अजय देवगन की नायिका की भूमिका की थी। इसके बाद, प्रिया का नामकरण टिस्का चोपड़ा हो गया।  उन्होंने बाली उम्र को सलाम, गुनहगार, तक़दीर वाला, दंडनायक, कारोबार और हैदराबाद ब्लूज जैसी फ़िल्में भी की।  आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर ने उनके करियर को बिलकुल बदल दिया। वह चरित्र भूमिकाओं में रम गई। हालांकि, इस बीच उन्होंने दिल तो बच्चा है जी में सेक्सी भूमिका भी की। फ़िराक, किस्सा, ३ देव और बॉयोस्कोपवाला जैसी लीक से हट कर फ़िल्में करने वाली टिस्का चोपड़ा अब फिल्म निर्देशक भी बन गई है।  उनकी एक लघु फिल्म रूबरू काफी चर्चित हो रही है। इस फिल्म की निर्माता, लेखक और निर्देशक के अलावा प्रमुख भूमिका भी टिस्का कर रही है। इस फिल्म में वह रंगमंच की सफल अभिनेत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म की कहानी में टिस्का एक नाटक में असफल लेखिका की भूमिका कर रही है, जो आत्महत्या कर लेती है।  इस फिल्म को देखते समय टिस्का चोपड़ा की अभिनय की ज़िन्दगी की याद आ सकती है।

No comments:

Post a Comment