Thursday 10 December 2020

अपनी सेक्स अपील के बूते दर्शक वापस ला पायेगी 'शकीला' !


१९९० और २००० के दशक में, दक्षिण की फिल्मों में शकीला का आगमन हुआ था। ढाई सौ के करीब बी ग्रेड की सॉफ्ट पोर्न फ़िल्में करने वाली अभिनेत्री शकीला ने २०१८ में अपने आत्मकथा जारी करते हुए यह घोषणा की कि वह अब बी-ग्रेड फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी। यानि फिल्मों में कामुक हावभाव प्रदर्शन नहीं करेंगी।



दरअसल, कामुक हावभाव ही, फिल्मों में सफल होने की शकीला की कुंजी थे । ऐसी ही फिल्मों के बल पर शकीला ने बी ग्रेड तमिल फिल्मो में एकछत्र राज्य किया । उनकी स्टार अपील का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु के सिनेमाघरों में जैसे ही दर्शकों की कमी महसूस की जाती, शकीला की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाने लगती । शकीला की फिल्मे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर दौड़ पड़ता ।



शकीला की इस स्टार अपील का उल्लेख शकीला पर बायोपिक फिल्म शकीला के ट्रेलर में भी किया गया है । यह भी दावा किया गया है कि आज भी शकीला दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएगी । इन्द्रजीत लंकेश निर्देशित फिल्म शकीला में शीर्षक भूमिका बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा कर रही है। ऋचा चड्डा की पिछली सफल फिल्म फुकरे रिटर्न थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म के बाद से अब तक ऋचा चड्डा आधा दर्जन से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं । क्या ऎसी फ्लॉप फिल्मों की अभिनेत्री अपनी कामुक अदाओं के बल पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाएगी ? जवाब के लिए २५ दिसम्बर २०२० की प्रतीक्षा करनी होगी, जब ऋचा चड्डा की फिल्म शकीला सोलो रिलीज़ होगी। 

No comments:

Post a Comment