Tuesday 15 December 2020

स्नूकर की राजनीति पर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म टूलसीदास जूनियर !



भूषण कुमार के साथ, आशुतोष गोवारिकर की निर्माता के रूप में फिल्म का शीर्षक तुलसीदास जूनियर रखा गया है. अपने शीर्षक की वजह से विवादित दिखने वाली इस फिल्म का सरोकार रामचरित मानस के रचनाकार तुलसीदास से नहीं है.


क्योंकि एक तो यह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, दूसरे इस फिल्म का अंग्रेजी में टाइटल टूलसीदास प्रतीत होता है. फिल्म के निर्देशक मृदुल महेंद्र का ऐसा विचित्र टाइटल उनके नाम से प्रेरित लगता है. क्योंकि, उन्होने बतौर लेखक- निर्देशक फ़िल्में मिस्ड कॉल मृदुल टूलसीदास के नाम से लिखे हैं.


टूलसीदास जूनियर, लेखक निर्देशक मृदुल की दूसरी निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा राजीव कपूर और वरुण बुद्धदेव हैं. राजकपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर की यह वापसी फिल्म हैं. उनका हिंदी फिल्म डेब्यू १९८३ में फिल्म एक जान है हम से हुआ था. आग का दरिया, उनकी अभिनेता के रूप में आखिरी फिल्म थी. अब २१ साल बाद, राजीव कपूर फिर से परदे पर वापसी कर रहे हैं.


No comments: