गधे या गधियाँ, बॉलीवुड में ही नहीं पाई जाती. सोनम कपूर, स्वर भास्कर, दीपिका पादुकोण जैसी एक्टिविस्ट अभिनेत्रियों की जुड़वा बहने हॉलीवुड में भी हैं. इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ऎसी ही एक अभिनेत्री है. गडोट की लेडी सुपर हीरो फिल्म वंडर वुमन १९८४ दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कोरोना के भय के बावजूद अच्छा कारोबार कर रही है. आज गाल गडोट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में शाइ हीन बाग़ में, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान की प्रताड़ित अल्पसंख्यक महिलाओं को भारतीय नागरिकता देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही बिलकिस बानो की तस्वीर पोस्ट करते हुए, उसे अपनी प्रेरणा बताया. लेकिन, वह फिसल गई वहां, जब उन्होंने बिलकिस को महिला समानता की पैरोकार बता दिया. इस पोस्ट के साथ ही गाल गडोट को ट्रोल किया जाने लगा. उन्हें बताया गया कि वह महिला अधिकारों की पैरोकार नहीं, अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ धरना देने वाली महिला हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 31 December 2020
जब गाल गडोट (Gal Gadot) ने बताया बिलकिस बानो को महिला अधिकारों की पैरोकार!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment