Sunday, 20 December 2020

अंधी लड़की नयनतारा की नेत्रकण !


द हाउस नेक्स्ट डोर जैसी चर्चित हॉरर फिल्म का निर्देशन करने वाले मिलिंद राऊ इस बार थ्रिलर फिल्म नेत्रकण लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी शहर में युवा लड़कियों की लगातार हो रही हत्या से शुरू होती है. अब वह हत्यारा एक अंधी लड़की को मारना चाहता है. वह लड़की अपनी रक्षा नेत्रकण यानि तीसरी आँख से करती हैं. नेत्रकण का आशय शिव के तीसरे नेत्र से है. फिल्म में अंधी लड़की की भूमिका तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा ने की है. यह फिल्म अगले साल प्रदर्शित की जायेगी. नयनतारा को इस साल मुकुट्ठी अम्मां में शीर्षक भूमिका में देखा गया था. मुकुट्ठी अम्मां १४ नवम्बर २०२० को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर स्ट्रीम हुई थी.


No comments: