Friday, 25 December 2020

कार्तिक आर्यन का रियल धमाका !


बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कीर्तिमान जैसा स्थापित कर लिया है. उन्होंने अपनी निर्माणाधीन फिल्म धमाका की पूरी शूटिंग १० दिनों में ख़त्म कर ली. हालाँकि
, इस शूट के लिए उन्होंने १४ दिनों का समय दिया था. यह पूरा शूट एक होटल में किया गया. इसी होटल में कास्ट और क्रू के सभी सदस्य, पूरा होटल बुक कर ठहराये गए थे. चूंकि, फिल्म एक न्यूज़ रिपोर्टर और उसके द्वारा एक टेरर अटैक की लाइव कवरेज की थी, इसलिए फिल्म को कुछ हिस्सा छोड़ कर, एक न्यूज़ रूम में ही फिल्माया जाना था. इसलिए होटल के एक कमरे को न्यूज़ रूम बनाया गया. शूटिंग के लिए पूरे सेट को बायो-बबल के अन्दर रखा गया था. इसमे पूरा स्टाफ कवर था. होटल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं थी. शूटिंग की जगह पर होटल स्टाफ भी नहीं आ सकता था. फिल्म का कुछ हिस्सा (हेलीकाप्टर दृश्य, आदि) ही आउटडोर लोकेशन पर शूट होना है.

धमाका, दक्षिण कोरिया की फिल्म द टेरर लाइव (२०१३) की रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशक नीरजा वाले राम माधवानी कर रहे हैं.

No comments: