Saturday, 19 December 2020

रामप्रसाद की तेहरवी १ जनवरी २०२१ से



जिओ स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स की फिल्म रामप्रसाद की तेहरवी नए साल के पहले शुक्रवार यानि १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. भार्गव परिवार के सदस्यों के चारों ओर घूमती फिल्म रामप्रसाद की तेहरवी, परिवार के सदस्यों की मरहूम रामप्रसाद के प्रति भावनाओं और क्रियाकलापों का हास्यपद चित्रण करती है. फिल्म में रामप्रसाद की भूमिका मे नसीरुद्दीन शाह नज़र आयेंगे. उनके अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक, कोंकोना सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, विजय पाठक, विक्रांत मैसी और मनोज पाहवा की भूमिकाये भी दिलचस्प हैं. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन टेलीविज़न और फिल्म अभिनेत्री सीमा पाहवा ने किया है. यह उनकी निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है. सीमा ने इस फिल्म की कहानी अपने अनुभवों के आधार पर लिखी है. यहाँ बताते चलें कि सीमा पाहवा को फिल्म चिंटू की बर्थडे में नानी की भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया है.

No comments: