उर्मिला मातोंडकर ने न न कहते कहते शिवसेना का हाथ थाम लिया. कुछ दिनों से, उर्मिला के शिवसेना में जाने की अफवाहें तैर रही थी. इन अफवाहों का खंडन करते हुए उर्मिला ने कहा था कि वह कांग्रेसी है. कहीं नहीं जा रही. लेकिन, आज वह शिवसैनिक हो गई. उन्हें शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता दिलाई गई और भगवा दुपट्टा पहनाया गया. २००८ में फिल्म EMI में अभिनय करने के बाद, उर्मिला मातोंडकर कैमियो हो गई थी. यानि वह इन १२ सालों में इक्कादुक्का फिल्मों में थिरकते इठलाते गीत गा रही थी. ऐसे बेकारी के आलम में मोहसिन अख्तर मीर से शादी करने के बाद सेक्युलर हो गई उर्मिला ने २७ मार्च २०१९ को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस ने उन्हें हाथों हाथ लेते हुए, लोकसभा चुनाव २०१९ में मुंबई नार्थ से उम्मीदवार बना दिया. अब यह बात दीगर है कि उर्मिला मातोंडकर का फोर्टी फाइव का ग्लैमर मतदाताओं को आकर्षित नहीं कर सका. अब देखने वाली बात होगी कि वह शिवसैनिक बन कर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का कितना भला कर पाती हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 1 December 2020
शिवसेना की हुई उर्मिला मातोंडकर
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment