Thursday, 26 August 2021

अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स की शूटिंग


 

अपनी हर परफार्मेंस से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले अक्षय ओबेरॉय पिछले कुछ समय से अपने आगामी प्रॉजेक्ट " दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स " की शूटिंग में व्यस्त थे। यह शो अनुजा चौहान द्वारा लिखित बुक पर आधारित है। अक्षय ने इस शो की फाइनल शेड्यूल कंपलीट कर ली है और अब उनके फैंस को इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है।

 

इस शो में अक्षय का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा वे एक ऐसे किरदार में नज़र आयेंगे जिसे लोगों ने पहले कभी  नही देखा होगा। आप को बता दें कि अक्षय के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार हैं।

 

अक्षय ओबेरॉय कहते हैं कि," इस शो के रिलीज़ होने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि हमने सफलतापूर्वक इस शो की शूटिंग पूरी की। यह एक ऐसा शो है जिसने मुझे एक अलग रूप एक्सप्लोर करने में मेरी मदद की है। इस शो में मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प है और  इसमें मजेदार एलिमेंट्स भी हैं। मुझे इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है।"

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय ओबेरॉय विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म कोल्ड, दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म केटीना और इनसाइड एज सीज़न 3 में नज़र आयेंगे।

No comments: