क्या दिवाली २०२२ में टकराव त्रिकोण ? - सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अगले साल की दीवाली साप्ताहांत में तीन बड़े अभिनेताओं की तीन बड़ी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है ? कल्पना की सीमा को पार कर लेने वाला यह सवाल बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं द्वारा कोरोना के बावजूद नई फिल्मों की घोषणा और शूटिंग-शिड्यूल को देखने के बाद उठाया जा रहा है। खबर है कि शाहरुख़ खान की तमिल फिल्म निर्देशक एटली के साथ अनाम एक्शन फिल्म दिवाली २०२२ में प्रदर्शित होगी। हालाँकि, शाहरुख़ खान की एक फिल्म पठान के २०२२ में किसी समय प्रदर्शित होने की खबर भी है। इसी प्रकार से, सलमान खान की दो फ़िल्में अंतिम द न्याय और टाइगर ३ के इस साल या अगले साल प्रदर्शित किये जाने की खबर है। लेकिन,इस खबर को ख़ास हवा दी जा रही है कि कभी ईद कभी दीवाली से भाईजान बनी सलमान खान की फिल्म दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित होगी। अक्षय कुमार की प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मों की संख्या ढेर है। इनमे से एक फिल्म राम सेतु भी है। अक्षय कुमार की एक पुरातत्ववेत्ता की भूमिका वाली फिल्म राम सेतु के भी दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की खबर है। क्या दिवाली २०२२ में सचमुच शाहरुख़ खान और सलमान खान तथा इनके साथ अक्षय कुमार टकराएंगे? हालाँकि, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मों का टकराव पहले भी होता रहा है। लेकिन, महामारी से शिथिल पड़ा बॉलीवुड इतनी हिम्मत दिखा पायेगा ? फिलहाल तो शक की पूरी गुंजाईश है।
क्रिसमस वीकेंड पर अल्लू अर्जुन की फिल्म - इस बार, क्रिसमस २०२१ का साप्ताहांत बॉलीवुड फिल्म के बजाय दक्षिण की फिल्म का होने जा रहा है। अब यह तय हो गया है कि तेलुगु फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा का पहला हिस्सा क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगा। अब तक इस वीकेंड पर आमिर खान के अलावा अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान का हुआ करता था। इस बार यह अल्लू अर्जुन का होने जा रहा है। हालाँकि, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की सुगबुगाहट है। लेकिन, अल्लू अर्जुन की फहाद फ़ाज़िल के साथ फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ को क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होना तय हो चुका है। यह अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय फिल्म होगी, जो हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट २५० करोड़ का है। फिल्म में रश्मिका मंदना नायिका की भूमिका में है। अल्लू अर्जुन ने, अपनी हिंदी में डब तेलुगु फिल्मों से हिंदी दर्शकों में जगह बना ली है। इसलिए कोई शक नहीं अगर तेलुगु फिल्मों का यह स्टाइलिस्ट एक्टर आमिर खान सिख किरदार को मात दे दे।
जाह्नवी कपूर बनेगी 'हेलेन' !- पापा कपूर यानि बोनी कपूर की आगामी फिल्म में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका करेंगी। लेकिन, यह हेलेन बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना हेलेन का रील चरित्र नहीं है। बोनी कपूर ने एक मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक करने के अधिकारी प्राप्त कर लिए हैं। मलयालम फिल्म हेलेन एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। २०१९ में प्रदर्शित यह फिल्म एक मॉल के चिकेन हब में काम करने वाली हेलेन की है, जिसे उसका मालिक भूल से फ्रीजर रूम में बंद कर जाता है। अब हेलेन को पूरे पांच घंटों तक खुद को बचाना है। इस फिल्म में थ्रिल के साथ साथ क्रिस्चियन-मुस्लिम रोमांस तथा मॉल के गार्ड को देख कर मुस्कराने वाली लड़की का मानवीय पहलू भी है। हेलेन को फिल्म को पहली बार निर्देशित कर रहे मत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने अपने दो साथियों के साथ लिखा था। फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन ज़ेवियर ही कर रहे हैं। अगर वह इसको लिखते भी है तो हिंदी दर्शकों की सोच के उपुक्त किस प्रकार का लिखते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। मलयालम हेलेन में शीर्षक भूमिका एना बेन ने की थी। हिंदी में इसे मिली नाम से जाह्नवी कपूर करेंगी।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर औरंगज़ेब - डिज्नी प्लस हॉट स्टार, मुग़ल साम्राज्य की शानोशौकत के ज़रिये दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देने की कोशिश मे है। इस प्लेटफार्म से मुग़ल साम्राज्य के भारत मे उत्थान और पतन का चित्रण द एम्पायर सीरीज में बाबर से औरंगज़ेब तक के साम्राज्य के चित्रण के माध्यम से किया जाएगा। यह सीरीज २७ अगस्त २०२१ से देखने को मिलेगी। निर्माता- निर्देशक निखिल अडवाणी की मिताक्षरा कुमार निर्देशित इस सीरीज में कुणाल कपूर बाबर, दृष्टि धामी खानज़ादा बेगम, शबाना आज़मी ऐसान दौलत बेगम, डिनो मोरया मोहम्मद शैबानी और आदित्य स्याल हुमायूँ की भूमिका में नज़र आएंगे। इस सीरीज को अलेक्स रुदरफ़ोर्ड की पुस्तक एम्पायर ऑफ़ द मुग़ल पर आधारित बताया जा रहा है। लेकिन, क्या बॉलीवुड के मुग़ल शानोशौकत और संस्कृति से मोहित फ़िल्मकारों से यह उम्मीद की जा सकती है कि वह इसका ईमानदार चित्रण करेंगे?
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ से बेल बॉटम को चुनौती- अगर महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुले तो निश्चित जानिये कि बॉक्स ऑफिस पर बड़े टकराव देखने को मिलेंगे। सबसे पहला टकराव बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच होगा। जैसा कि सभी जानते हैं, अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम १९ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। इसी तारीख़ को हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की ९वी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ को रिलीज़ करने का ऐलान भी हो चुका है। ख़ास बात यह है कि यह दोनों ही फ़िल्में भारत के बॉक्स ऑफिस पर एक दो हफ्ता पहले प्रदर्शित होनी थी। पर कोरोना के कारण सिनेमाघर न खुलता देख कर इन फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ में बदलाव करना पड़ा। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, अक्षय कुमार की बेल बॉटम के लिए खतरा साबित हो सकती है। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, विदेशी बाजारों में १९ मई २०२१ से, भिन्न तारीखों में प्रदर्शित की जा चुकी है। इस फिल्म की रिपोर्ट काफी अच्छी है। बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार भी कर चुकी है। जबकि, बेल बॉटम को ऐसी कोई पब्लिसिटी नहीं मिल सकी है। बेशक अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखने वाले सितारे हैं। लेकिन, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी, हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल, मिशेल रोड्रिगुएज, टैरेस गिब्सन, चार्लीज थेरॉन, हेलेन मिरेन के प्रशंसकों को भारत में कोई कमी नहीं। क्या अक्षय कुमार और उनकी बेल बॉटम हॉलीवुड की इस चुनौती से निबट पाएगी ?
एकल पर्दा छविगृह बनाम फिल्म निर्माता और वितरक - बॉलीवुड मे, फिल्म निर्माताओं, वितरकों और प्रदर्शकों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। एकल पर्दा छवि गृहों के मालिको ने, सीसीआई यानि कम्पटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया से शिकायत की है कि फिल्म निर्माता और वितरक मिल कर उनके यानि सिंगल स्क्रीन थिएटरो के हितों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक मल्टीप्लेक्स थिएटरों के मालिकों के साथ मिल कर फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखों को मनमाने ढंग से निर्धारित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें यानि एकल पर्दा सिनेमाघरों को फिल्मों की आपूर्ति नही की जा रही है। एकल स्क्रीन थिएटर मालिकों की शिकायतें उचित है। कोरोना महामारी के कारण एकल पर्दा थिएटरों का कारोबार सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ। ज़्यादातर छोटे बजट की फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित की जा रही है। कुछ बड़ी फिल्मे (राधे योर मोस्ट वांटेड भाई) मल्टीप्लेक्स थिएटरों के साथ सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित हुई। सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्मे एकल पर्दा छविगृहों में अच्छा कारोबार कर ले जाती है। लेकिन, फिल्म निर्माताओं और वितरकों के रवैये, मल्टीप्लेक्स थिएटरों के साथ साज़िश और ओटीटी के प्रति झुकाव ने एकल पर्दा छविगृहों को किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा के लायक नहीं छोड़ा है। पता चला है कि सीसीआई ने फैसला किया है कि वह फिल्म वितरण और ओटीटी प्लेटफार्म के प्रभाव पर एक स्टडी करने जा रहा है। इस स्टडी के बाद, शायद एकल पर्दा थिएटरों को कुछ राहत मिल पाए!
No comments:
Post a Comment