Sunday 8 August 2021

कुछ बॉलीवुड की ०८ अगस्त २०२१



सस्पेंस क्राइम ड्रामा फॉरेंसिक में विक्रांत मैसी - विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म फोरेंसिक का पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया। यह फिल्म २०२० की मलयालम हिट फिल्म फोरेंसिक का हिंदी रीमेक है  इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राधिका आप्टे की जोड़ी को प्रतिभा का एक धमाका बताया जा रहा है । दर्शकों को थ्रिलर राइड का एहसास करवाने वाली फिल्म फॉरेंसिक में राधिका आप्टे सिलसिलेवार हो रही मौतों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बनी है। विक्रांत उनकी मदद कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट और राधिका के देवर की भूमिका कर रहे हैं। अखिल पॉल और अनस खान निर्देशित मूल मलयालम फिल्म में यह भूमिकाये तोविनो थॉमस और ममता मोहनदास ने की थी। हिंदी फॉरेंसिक का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। विशाल फुरिया ने, तिग्मांशु धुलिया के साथ वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन किया था। इस सीरीज में विक्रांत मैसी ने आदित्य शर्मा की मुख्य भूमिका की थी। फोरेंसिक को इस साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाएगा।


हॉट स्टार के लिए अजय देवगन की सीरीज - अजय देवगन, निर्माता के रूप में डिजिटल प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं। अजय देवगन ने, इस बात की घोषणा ट्विटर पर करते हुए बताया कि उनकी यह वेब सीरीज विकास स्वरुप के उपन्यास सिक्स सस्पेक्टस पर होगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया करेंगे। तिग्मांशु ने हॉट स्टार से स्ट्रीम सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन किया था। निर्माता प्रीति सिन्हा के साथ अजय देवगन की यह सीरीज, तिग्मांशु धुलिया के साथ अजय देवगन का पहला सहकार होगी। पर अजय देवगन इस सीरीज में अभिनय नहीं करेंगे। सीरीज में प्रमुख भूमिकाओं में श्रेय ओबेरॉय, प्रतिक गाँधी, ऋचा चड्डा के नाम का ऐलान भी किया गया है। अभी कुछ दूसरे सस्पेक्ट के नामों की घोषणा बाकी है।


विक्रांत रोणा में सुदीप की गडंग रक्कम्मा जैकलिन फ़र्नांडीस - आजकल, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फ़र्नांडीस की पहली कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा का भारी-भरकम पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इस पोस्टर में फिल्म में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का चरित्र गंडग रक्कमा नज़र आता है। जैक्वेलिन का चरित्र रक़ील डी'कोस्टा उर्फ गडंग रक्कम्मा कई जनजातियों का मिश्रण है। उनका यह लुक काफी दिलचस्प और लुभावना लगता है। यह एक मधुशाला की मालकिन है तथा कहानी के अनुसार कन्नड़ फिल्मों के बादशाह एक्टर किच्चा सुदीप के सुपरहीरो चरित्र विक्रांत रोणा को लुभाने लिए नाचते गाते नज़र आएंगी।  विक्रांत रोणा, जैक्वेलिन की पहली कन्नड़ और सुदीप के साथ भी पहली फिल्म है। इस इकलौते गीत  के कारण जैक्वेलिन फर्नांडेज़ पूरे देश में चर्चित हो रहे है। यह फिल्म १४ भाषाओँ में, दुनिया के ५५ देशों में त्रिआयामी प्रभाव के साथ प्रदर्शित हो रही है। किच्चा सुदीप का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय, रामगोपाल वर्मा की फिल्म फूँक (२००८) से हुआ था। वह फूँक २ के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रण और सलमान खान की फिल्म दबंग ३ के मुख्य खलनायक थे।


डिजिटल प्लेटफार्म पर वर्ल्ड प्रीमियर- इस साल प्रदर्शित बॉलीवुड की करीब ५६ फिल्मों को सिनेमाघरों का ७०एमएम का पर्दा नसीब नहीं हुआ है। यह सभी फ़िल्में किसी न किसी डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम हुई है।  इनमे काजोल की त्रिभंग, विद्या बालन की शेरनी, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, जॉन अब्राहम की मुंबई सागा के अलावा संदीप और पिंकी फरार, साइना, रूही, द गर्ल ऑन द ट्रेन, आदि उल्लेखनीय है।  यहाँ तक कि सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को भी सिनेमाघरों के साथ ज़ी५ पर प्रीमियर किया गया।  इस हफ्ते भी दो युद्ध फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर डिजिटल प्लेटफार्म पर सीधा हो रहा है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह और अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़  इंडिया क्रमशः अमेज़न प्राइम और डिग्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही है।  यह दोनों  फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो रही है।  इन दो फिल्मों के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और यामी गौतम की हॉरर कॉमेडी  फिल्म भूत पुलिस सितम्बर में डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। कुछ दूसरी बड़ी फ़िल्में भी डिजिटल राह पर चल सकती है।


मोनिका ओ माय डार्लिंग हुमा कुरैशी - निर्माता श्रीराम राघवन की नेटफ्लिक्स के लिए पहली फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग का फर्स्ट लुक पिछले दिनों जारी हुआ है। इस फर्स्ट लुक मे हुमा कुरैशी बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं।  इस फिल्म में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, सिकंदर खेर और आकांशा रंजन कपूर की भूमिकाये काफी महत्वपूर्ण है। राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की दूसरी फिल्म में यह दोनों कलाकार एक साथ एक फ्रेम में नज़र आएंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में इन दोनों ने कोई दृश्य साथ नहीं किया था। मोनिका ओ माय डार्लिंग, हुमा कुरैशी और नेटफ्लिक्स का दूसरा सहकार है। हुमा ने  नेटफ्लिक्स की सीरीज लेइला में शीर्षक भूमिका में थी। जबकि राजकुमार राव का लूडो और द वाइट टाइगर के बाद नेटफ्लिक्स के साथ तीसरा सहकार होगा। मोनिका ओ माय डार्लिंग के निर्देशक मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला हैं।


स्पीलबर्ग की फ़िल्म में ८६ साल के जुड हिर्श -हॉलीवुड फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथाकार स्टीवन स्पीलबर्ग इस समय खुद के जीवन पर फिल्म के लिए पटकथा लेखक की भूमिका में है। इस लेखन प्रक्रिया में उनका साथ टोनी कुशनर दे रहे हैं। द फाबेलमंस शीर्षक वाली इस फिल्म का निर्देशन खुद स्पीलबर्ग करेंगे। इस फिल्म में मिशेल विलियम्स और पॉल डानो प्रमुख भूमिका में हैं, जो स्टीवन स्पीलबर्ग के माता पिता से प्रेरित है। स्पीलबर्ग ने खुद की भूमिका के लिए द प्रिडेटर और डेड शैक में छोटी भूमिकाओं में नज़र आये नवोदित गेब्रियल लाबेले को चुना है। स्पीलबर्ग ने अपने पसंदीदा अंकल की भूमिका सेठ रोजन को दी है। जूलिया बटर्स उनकी बहन तथा सैम रेचनर, ओक्स फेगले, क्लोए ईस्ट और इसाबेले कुसमन उनका सहपाठी की भूमिका में होंगे। इसी स्टार कास्ट के साथ जुड हिर्श और उनके साथ जेन्नी बर्लिन, रोबिन बार्टलेट और जोनाथन हैदरी की एंट्री हुई है।  इन चार कलाकारों में जुड सबसे वृद्ध है। वह ८६ साल के हैं। उनका कैमरा से पहला परिचय १९७१ में जम्प फिल्म से हुआ था। वह तबसे लगातार सक्रिय है। उन्हें बड़े और छोटे परदे पर समान रूप से देखा जा सकता है। उनकी दो फ़िल्में हॉलीवुड स्टार गर्ल और शोइंग अप पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है।

No comments:

Post a Comment