मार्वेल स्टूडियोज ने,अपनी २५वी सुपर हीरो फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स को अमेरिका के साथ साथ भारत में भी प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की है. यह फिल्म ३ सितम्बर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ की जायेगी. यह फिल्म त्रियामी और आईमैक्स प्रभाव में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म की विशेषता है इसका एशियाई निर्देशक और प्रमुख कलाकार.
हालाँकि, अमेरिका में शांग ची को ४५ दिनों तक किसी बड़ी फिल्म का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लेकिन भारत में इस फिल्म को विन डीजल की कारों की दौडभाग से भरपूर एक्शन कॉमेडी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ से मुकाबला करना होगा.
विन डीजल की फिल्म पहले २५ जून और फिर १९ अगस्त को प्रदर्शित होनी थी. लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के लिए फिल्म के प्रदर्शन को ३ सितम्बर तक के लिए टाल दिया गया.
यहाँ बताते चलें कि हॉलीवुड किस पैनी नज़र से भारत के बाज़ार को देखता है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि शांग ली को तमिल में डब नहीं किया गया है, क्योंकि तमिलनाडु में अभी सिनेमाघरों का खुलना तय नहीं है.
No comments:
Post a Comment