Sunday, 1 August 2021

कुछ बॉलीवुड की ०१ अगस्त २०२१



आमिर खान को दक्षिण का सहारा ? - आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स ने, २०१९ में टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म फारेस्ट गंप के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्डा के निर्माण की घोषणा की थी । उस समय तक आमिर खान की भारी भरकम फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ताश के पत्तों की तरह ढेर हो चुकी थी। लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के सिख की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन, यह पता चला है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म में दक्षिण के बड़े अभिनेता नाग चैतन्य को शामिल कर लिया है। वह आमिर खान के साथ, कारगिल कि चोटियों पर सैन्य अधिकारी की वर्दी में २० दिनों का शिड्यूल कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि नाग से पहले, इस भूमिका में विजय सेतुपति को लिया गया था। किन्ही कारणों से वह इस फिल्म को नहीं कर पाए। अब, जबकि नाग चैतन्य फिल्म में आ गए हैं तो ऐसा लगता है कि आमिर खान को भी एक अदद दक्षिण के सितारे के सहारे की ज़रुरत है। क्या सचमुच ऐसा ही है ? विजय सेतुपति के बाद फिल्म के लिए योगी बाबू से संपर्क किया गया था। अब नाग चैतन्य को लिया जाना ऐसे ही संकेत देता है कि आमिर खान के लिए भी दक्षिण में दस्तक देने के लिए दक्षिण का सितारा ज़रूरी है।


वरुण धवन बन रहे भेड़िया - कृति सेनन और वरुण धवन ने, हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में स्वयं कृति सेनन ने पहले फिल्म मिमी के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा और इसके बाद फिल्म भेड़िया के पूरी होने तथा उसके प्रदर्शन की तिथि की घोषणा की। भेड़िया का प्रदर्शन अगले साल १४ अप्रैल को किया जाएगा। निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की फिल्म भेड़िया वरुण धवन और कृति सेनन की जोडी की एक साथ दूसरी फिल्म है। हालाँकि, इन दोनों ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म कलंक मे भी अभिनय किया था। पर कलंक में वरुण धवन की जोड़ी अलिया भट्ट के साथ थी। कृति सेनन एक आइटम सांग ऐरा गैर में थिरक रही थी। इस जोड़ी की पहली फिल्म दिलवाले थी । इस प्रकार से इन दोनों की तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी। इसलिए यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है कि दो फ्लॉप एक्टरों की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म भेड़िया क्या हिट होगी ? भेड़िया, दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर हॉरर कॉमेडी  शैली में है। इस फिल्म के निर्देशक स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक हैं। सबसे बड़ी बात, अब तक फिल्म के जो विवरण प्राप्त हुए हैं, उससे यह फिल्म पूर्णिमा की रात में भेड़िया बन जाने वाले युवक और इस युवक से प्यार करने वाली युवती की रोमांस कथा पर बनी हॉलीवुड फिल्म सीरीज द ट्वाईलाईट सागा पर आधारित लगती है। हॉलीवुड की सीरीज में पांच फ़िल्में बन चुकी हैं और यह सभी वर्ल्डवाइड ३. ३ बिलियन का कारोबार कर चुकी है। इस लिहाज़ से हिंदी फ़िल्म भेड़िया हिट फिल्म लगती है।


रुबीना दिलैक की पहली फिल्म अर्ध - टेलीविज़न सीरियल छोटी बहु की राधिका और शक्ति: अस्तित्व के एहसास की की सौम्या टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  उनकी पहली हिंदी फिल्म का टाइटल अर्ध रखा गया है। बिग बॉस १४ की विजेता रुबीना की पहली फिल्म का निर्देशन फिल्मों को अपनी धुनों से सजोने वाले पलाश मुच्छल करेंगे।  यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी।  इस फिल्म में रुबीना का साथ राजपाल यादव और  हितेन तेजवानी देंगे।  हितेन तेजवानी और रुबीना दिलैक छोटी बहु में एक साथ काम कर चुके हैं।  छोटी बहू, रुबीना का पहला शो था। हितेन ने, जब ज़ीटीवी के शो पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की जगह मानव देशमुख की भूमिका की, उस समय रुबीना भी इस शो की कास्ट मे शामिल थी। फिल्म अर्ध की शूटिंग इसी साल सितम्बर से शुरू होगी। 


पांच भारतीय भाषाओं में ब्लैक विडो - कोरोना महामारी की उथलपुथल के बावजूद, मार्वेल कॉमिक्स के चरित्र ब्लैक विडो पर फिल्म ब्लैक विडो ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर २०१ मिलियन डॉलर का सबसे तेज़ कारोबार कर लिया था। यह फिल्म भारत में ९ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया। अब यह फिल्म भारत सहित, दुनिया के अन्य देशों यथा मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया और वियतनाम, जहाँ ब्लैक विडो प्रदर्शित नहीं हो सकी थी, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से एक साथ प्रदर्शित जायेगी। भारत में यह फिल्म इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी। अभी फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं की गई है।


खुद के लिए तपसी पन्नू का बैनर - फ्लॉप फ़िल्में देते रहने के बावजूद फ़िल्मों के ढेर में बैठी दिखाई देने वाली तपसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होना शुरू हुई है। उनकी सात फ़िल्में रश्मि राकेट, वह लड़की हैं कहाँ, शाबास मिथु, तड़का, दुबारा, मिशन इम्पॉसिबल और लूप लपेटा निर्माण के विभिन्न चरणों में है। पर इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी ओटीटी प्लेटफार्म से ही स्ट्रीम होगी। यह फ़िल्में इस स्तर की नहीं कि इन्हें सिनेमाघरों में दर्शक मिल सकें। अब ऎसी स्थिति बन गई है कि तपसी पन्नू के पास फ़िल्में ही न रहे। इसीलिए तपसी पन्नू ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने का फैसला लिया है। उनका बैनर आउटसाइडरस फिल्म्स और जी स्टूडियोज मिल कर तपसी के लिए फिल्मों का निर्माण करेंगे। ऐसी पहली फिल्म ब्लर है। यह थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अजय बहल हैं।  अजय बहल ने २०१२ में इरोटिक थ्रिलर फिल्म बी ए पास बना कर तहलका मचा दिया था।


अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म डाइव - नीरजा के निर्देशक राम माधवानी ने सोनी पिक्चर्स से हाथ मिला लिया है। यह दोनों मिल कर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म का होगा।  यह फिल्म समुद्र की गहराइयों में बनाई जायेगी। इस फिल्म का टाइटल डाईव रखा गया है।  फिल्म का निर्देशन नितिन परमार करेंगे। डाइव को भारत की शाहकार अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है। लेकिन, रेणुका कुंजरू की लिखी फिल्म डाइव से पहले, अन्थोनी डिसूजा और मयूर पूरी फिल्म ब्लू की कहानी लिख चुके थे। इससे भी पहले एसडी नारंग ने अपनी निर्देशित फिल्म अनमोल मोती को भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म बताया था। जबकि यह गलत प्रचार था। क्योंकि, इस फिल्म के तमाम अंडरवाटर दृश्य शीशे के बड़े बर्तन में फिल्माए गए थे। डाइव के कलाकारों का अभी चुनाव नहीं हो सका है। 

No comments: