अगले महीने के पहले शुक्रवार यानि ३ सितम्बर को भारत के बॉक्स ऑफिस पर
अद्भुत दृश्य होगा। यह दृश्य इस लिहाज़ से अद्भुत नहीं होगा कि ३ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किसी बड़े
सितारे की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। ३
सितम्बर को दो हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। निर्देशक हितेश भाटिया की ड्रामा फिल्म शर्माजी
नमकीन की ऋषि कपूर,
परेश रावल और जूही चावला की स्टारकास्ट कभी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटा लिया
कराती थी। लेकिन,
अब ऋषि कपूर का देहांत हो चुका है।
परेश रावल चरित्र अभिनेता की भूमिका करते हैं। जूही चावला लम्बे समय से
परदे से दूर हैं और उम्रदराज हो चुकी है।
फैक्ट्री के नायक फ़ैसल खान,
आमिर खान के भाई होने के बावजूद अपनी पहली ही फिल्म की असफला का बोझ ढो
रहे हैं। वह गलत कारणों से चर्चित होते
रहते हैं।ऐसे में इन दो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटा लेने का कोई सवाल नहीं
है।
जुटेगी ३ सितम्बर को भीड़ - इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ जुटी होगी। इस पर क्यों और कैसे के सवाल उठने स्वभाविक हैं। मगर सच्चाई यही है। शुक्रवार ३ सितम्बर २०२१ छुट्टियों का दिन नहीं है। इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ होगी। यह भीड़ जुटेगी हॉलीवुड की तीन फिल्मों के कारण। इन तीन फिल्मों के कारण बड़े परदे पर एक्शन की भरमार होगी। दो सुपरहीरो अपनी अपनी तरह से मानवता को बचाने की कोशिश में होंगे। हॉलीवुड का एक स्टूडियो अपनी दो फिल्मों के कारण सुर्ख़ियों में होगा।
हॉलीवुड की तीन फिल्मों का जलवा - ऐसा होगा फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ९, ब्लैक विडो और शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स के ३ सितम्बर को प्रदर्शित होने के कारण। यह तीनों फ़िल्में ३ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि हॉलीवुड की तीन बड़ी फ़िल्में एक ही दिन प्रदर्शित हों। परन्तु, भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना के प्रकोप के कारण बंद सिनेमाघरों के कारण फिल्मों की रिलीज़ की तरीकें लगातार बदलती रहने के कारण। भारत में यह ख़ास तौर पर हुआ। इससे हॉलीवुड के दो सुपरहीरो आमने सामने आ गए। कार दौड़ का रोमांस सुपरहीरो से टकरा गया।
नवी बार फ़ास्ट एंड फ़ुरियस- वास्तविकता तो यह है कि फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ९ को पूरी दुनिया में १९ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित होना था। परन्तु, हॉब्स एंड शॉ तथा नो टाइम टु डाई के कारण ऍफ़ ९ के प्रदर्शन को टाल दिया गया। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एक साल बाद १९ मई २९२१ को दक्षिण कोरिया में हुआ। भारत में फिल्म की रिलीज़ जून २०२१ के लिए रखी गई। फिर इसे जुलाई में प्रदर्शित करने की योजना बनी। पर सिनेमाघरों के सिनेमाघरों के न खुल पाने के कारण फिल्म का ५ अगस्त को प्रदर्शन निर्धारित किया गया। फिर इसे बदल कर १९ अगस्त कर दिया गया। तभी अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम के १९ अगस्त को प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई। जब ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार की फिल्म को हॉलीवुड से कड़ी चुनौती मिलेगी,उनकी फिल्म के लिए मैदान छोड़ दिया गया। फ़ास्ट ९ को ३ सितम्बर की तारीख़ मे भेज दिया गया।
मार्वेल के सुपर हीरो से टकराव - ऐसे में, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २५वी फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स से ऍफ़ ९ का टकराव होना ही था। एशियाई स्टार कास्ट और निर्देशक वाली फिल्म शांग ची का वर्ल्ड प्रीमियर १६ अगस्त २०२१ को लॉस एंजेल्स में हुआ है। यह फिल्म ३ सितम्बर को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होनी है। भारत हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाज़ार है। इस लिहाज़ से हॉलीवुड की तमाम छोटी बड़ी फ़िल्में पूरी दुनिया के साथ भारत में भी प्रदर्शित होती रहती है। इसलिए शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स को पूरी दुनिया के देशों के साथ भारत में भी ३ सितम्बर को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह मार्वल की पहली फिल्म होगी, जिसमे एशियाई चरित्र प्रमुखता से दिखाए गए होंगे। इस फिल्म का नायक शांग ची भाड़े के हत्यारे द्वारा पाला गया मार्शल आर्ट्स का योद्धा है। इस भूमिका को कनाडा में जन्मे सिमु लिउ ने किया है।
अकेले मार्वल की ब्लैक विडो - मार्वेल कॉमिक्स का सुपरहीरो चरित्र ब्लैक विडो की ३ सितम्बर को भारत में रिलीज़ होने की दास्तान दिलचस्प है। ब्लैक विडो का वर्ल्ड प्रीमियर २९ जून को हुआ था। इस फिल्म का अमेरिकी सिनेमाघरों में प्रदर्शन ९ जुलाई को हुआ था। वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर ने अपनी फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ डिज्नी प्लस पर भी स्ट्रीम कर दिया। लेकिन, यह स्ट्रीमिंग अमेरिकी बाजारों तक ही थी। भारत में इस फिल्म को सिनेमाघरों के खुलने की प्रतीक्षा में ओटीटी पर भी प्रदर्शित नहीं किया गया। इस फिल्म के साथ कीर्तिमान जुड़ गया है कि यह मार्वल की पहली फिल्म है, जिसकी रिलीज़ तीन बार टाली गई।
बड़ी सफलता वाली सीरीज - फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों का भारत में बड़ी सफलता मिलती रही है। हालाँकि, २००१ से शुरू इस सीरीज की पहली तीन फ़िल्में भारत में रिलीज़ नहीं हुई। इस सीरीज की पहली रिलीज़ फिल्म सीरीज की चौथी फिल्म फ़ास्ट एंड फ़ुरियस (२००९) थी। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद, सीरीज की अन्य फ़िल्में भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने लगी। २०१८ में भारतीय दर्शकों को इंटरनेट के ज़रिये पहली तीन फ़िल्में देखने का अवसर मिला। पिछले बीस सालों से दुनिया के दर्शकों में अपनी जगह बना लेने वाले यह सीरीज अब ख़त्म होने के है। ऍफ़ ९ का दूसरा हिस्सा प्रदर्शित किये जाने के बाद, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस सीरीज समाप्त कर दी जाएगी।
पहचान के संकट से जूझते महामानव- ब्लैक विडो और शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स मे यह समानता तो है ही कि यह दोनों सुपरहीरो फ़िल्में हैं। यह दोनों मार्वेल स्टूडियोज की फ़िल्में भी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों फिल्मों के प्रमुख चरित्रों को पहचान के संकट से जूझना पड़ रहा है। नताशा रोमानॉफ़ का सुपरपॉवर वाला स्वरुप ब्लैक विडो जब तब पैदा होता रहता है। ब्लैक विडो को दुनिया के दर्शक कैप्टेन अमेरिका और अवेंजर्स फिल्मों में देख चुके हैं। पहली बार अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ब्लैक विडो के रूप में एकल भूमिका कर रही है। इस फिल्म में नताशा रोमानॉफ़ को अपने अतीत से जबरन दो दो हाथ करने हैं। इसी प्रकार से, शांग ची के सामने भी अपनी पहचान का संकट है। उसे खुद नहीं मालूम कि वह कौन है। वह तो अपना संगठन टेन रिंग्स छोड़ का सैन फ्रांसिस्को में रह रहा है।
रफ़्तार का जादू या सुपर हीरो का चमत्कार - हिंदी दर्शकों के सामने तीन फ़िल्में होंगी। दो सुपरहीरो ब्लैक विडो और शांग ली पहली बार उनके सामने होंगे। लेकिन,फ़ास्ट एंड फ़ुरियस में विन डीजल के डॉमिनिक टोरेटो, मिशेल रोड्रिगुएज की लेट्टी ओर्टिज़, जोर्डना ब्रेवस्टर के मिया टोरेटो, टैरेस गिब्सन के रोमन पेअर्स, आदि चरित्रों से दूसरे चरित्रों के साथ पहले भी देख चुका है। क्या वह नौ बार से आजमाए गए रफ़्तार वाली गाड़ियों के खतरनाक एक्शन और हलके फुल्के क्षणों को देखना पसंद करेगा या मार्वेल के सुपरहीरो को आजमाने की कोशिश करेगा?
No comments:
Post a Comment