Sunday, 26 September 2021

कुछ बॉलीवुड की २६ सितम्बर २०२१

टाइगर सलमान खान बनाम लायन इमरान हाश्मी - विगत पांच सालों से, असफल फिल्मों के बोझ के नीचे दबते जा रहे,  अभिनेता इमरान हाशमी को  बदला चोला रास आ रहा है। अब वह किसी फिल्म के हीरो नहीं विलेन बनने के लिए तैयार हैं। वह, यशराज फिल्म्स की फिल्म टाइगर ३ में आईएसआई एजेंट जमाल फ़तेह मीर की भूमिका कर रहे हैं।  यहाँ खासियत यह है कि इस चरित्र को दोयम दर्जे का नहीं बनाया गया है। फिल्म में सलमान खान टाइगर के नाम से पहचाना जाने वाला भारतीय एजेंट बने हैं। निर्देशक मनीष शर्मा ने इमरान हाश्मी के आईएसआई एजेंट को लायन के नाम से प्रसिद्द बताया है। जाहिर है कि यह लायन भी टाइगर की टक्कर का है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इमरान हाश्मी ने अपने चरित्र को आक्रामक डरावना दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वह अपने शरीर को सलमान के शरीर की टक्कर का बनाने के लिए जिम में पसीना बहाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इमरान हाशमी के इस लुक को दिलचस्पी से देखा जा रहा है। यह पहल मौका होगा, जब सलमान खान की फिल्म का खल चरित्र, सलमान खान के नायक से अधिक पसंद किया जा रहा है।


जीतू जोसफ के ट्वेल्थ मैन मोहनलाल - मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने, निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में हास्य भी  भरपूर हैं। यह फिल्म मोहनलाल की हालिया फिल्मों से बिलकुल हट कर है। ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी करने के बाद मोहनलाल खाली नहीं बैठे है। खाली बैठने का सवाल भी नहीं उठता हैं। इस समय उनके हाथ में सात फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है। दिलचस्प कथानक वाली ऐसी ही एक फिल्म ट्वेल्थ मैन है। फिल्म ट्वेल्थ मैन की शूटिंग आजकल केरल में  इडुक्की कुलामावु स्थित ग्रीन बर्ग रिसोर्ट में हो रही है।  यह फिल्म ११ दोस्तों  की कहानी है, जिसके ट्वेल्थ मैन मोहनलाल है। यह दोस्त छह महिला और छह पुरुष है।  फिल्म में मोहनलाल के अलावा  उन्नी मुकुन्दन, अनुश्री, अदिति रवि, लीओन लीशॉय वीणा नंदकुमार, शाइन टॉम चाको, सज्जू कुरूप, संथी प्रिया, प्रियंक नायर और शिवाड़ा हैं। ट्वेल्थ मैन के निर्देशक जीतू जोसफ हैं।  जीतू जोसफ की फिल्मे रहस्य से भरपूर अपराध कथानक  होती है। हिंदी फिल्म दर्शक अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से जीतू को पहचान सकते हैं। 


पानी मे तैरने वाले टैंकों की पिप्पा ! - पिछले दिनों, निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने युद्ध फिल्म पिप्पा का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में पानी की उछलती लहरों के बीच टैंक और उस पर बैठा सैनिक दिखाई दे रहा है।पिप्पा की कहानी १९७१ में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की है। इस युद्ध को जीतने के लिए भारतीय सेना ने रुसी टैंक पीटी ७६ का नदी के रास्ते उपयोग किया था। पीटी ७६ टैंक की खासियत यह थी कि यह पानी में घी तेल के खाली पीपे की तरह तैर सकता था। उनकी इस खासियत के कारण सैनिक इन्हें पिप्पा कहते थे। इसी पर फिल्म बनी है पिप्पा। कारगिल युद्ध पर फिल्म शेरशाह में कैप्टेन विक्रम बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा को प्रशंसा मिलने से उत्साहित अभिनेता ईशान खट्टर भी ऎसी ही उम्मीद कर सकते हैं। वह फिल्म पिप्पा में इस युद्ध का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर बलराम मेहता की भूमिका कर रहे हैं। इस युद्ध में बलराम मेहता की भूमिका केवल एक सैन्य अधिकारी तक सीमित नहीं थी, बल्कि इस युद्ध में उनका परिवार भी शामिल था। फिल्म पिप्पा के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं। राजा ने एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। उन्होंने पिप्पा को भी रविंदर रंधावा और तन्मय मोहन के साथ लिखा है। फिल्म में ईशान खट्टर की प्रमुख भूमिका के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान की भूमिकाये विशेष हैं।


अफगान समस्या पर बॉलीवुड की फिल्म गरुड़ - अफगान समस्या का हल भले ही दुनिया न खोज पाई हो। पर बॉलीवुड ने अफगान समस्या पर फिल्म की कहानी अवश्य ढूंढ ली है। निर्माता जोडी अजय कपूर और सुभाष काले की फिल्म गरुड़ अफगानिस्तान में एक बचाव कार्य पर होगी। हालाँकि, अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट तथा दूसरे विवरण नहीं दिए गए हैं। पर फिल्म की रिलीज़ के लिए १५ दिसम्बर २०२२ को अवश्य सुरक्षित कर लिया गया है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को अक्षय कुमार या कोई दूसरा बड़ा सितारा कर सकता है। यहाँ बताते चलें कि गरुड़ की कहानी का केंद्र भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो फ़ोर्स के मिशन पर है। यह मिशन क्या है, इसे फिल्म मिशन मंगल लिखने वाली निधि सिंह धर्मा बता सकती हैं। इस फिल्म को बनाने वाले निर्माता अजय कपूर ने परमाणु, रोमियो अकबर वाल्टर जैसी देशभक्ति पूर्ण फिल्मों का निर्माण किया है। वह सुभाष काले के साथ फिल्म रॉय और आल इज वेल का निर्माण कर चुके हैं।


करीना कपूर नहीं कंगना रानौत बनेगी सीता - पिछले दिनों मीडिया में यह खबर थी कि करीना कपूर को फिल्म सीता द इंकार्नेशन में सीता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। यह भी खबर चलाई गई कि करीना कपूर ने इस भूमिका के लिए १२ करोड़ की मोटी रकम मांगी गई है। पर ज़ल्द ही यह खबर हवा में घुल गई। सीता द इन्कार्नाशन को केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं। केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ही बाहुबली, बाहुबली २, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी तथा हालिया रिलीज़ फिल्म थालैवी को लिखा है। विजयेन्द्र प्रसाद ने एक अखबार को बातचीत में साफ़ किया कि निर्देशक अलौकिक देसाई की इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए करीना कपूर खान या अलिया भट्ट से कभी भी संपर्क नहीं किया गया है।उन्होंने यह जरूर साफ किया कि उनके द्वारा सीता की भूमिका के लिए कंगना रानौत के नाम का सुझाव दिया गया है। अब इस समाचार की पुष्टि हो गई है कि अलौकिक देसाई की केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिखित फिल्म सीता द इंकार्नेशन में सीता के अवतार में कंगना रनौत ही दिखाई देंगी। इस फिल्म की पटकथा विजयेन्द्र प्रसाद के साथ अलौकिक देसाई और मनोज मुन्तशिर ने लिखी है। फिल्म के गीत और संवाद मनोज मुन्तशिर के ही हैं।


हिंदी रीमेक भी हिट ! - दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो के हिंदी रीमेक से हिट फिल्मे बनाने में टी सीरीज के भूषण कुमार उस्ताद हैं। अंब भूषण कुमार से दक्षिण के एक दूसरे बड़े निर्माता दिल राजू भी आ जुड़े हैं। यह दोनों मिल कर तेलुगु फिल्म हिट का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस रीमेक फिल्म का टाइटल उन्होंने हिट द फर्स्ट केस रखा है। तेलुगु हिट की टैग लाइन भी द फर्स्ट केस ही थी। तेलुगु फिल्म तेलंगाना का नायक पुलिस की खोजी शाखा होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का सदस्य है। वह कैसे भी उलझे मामले हो, अपनी तीक्षण बुद्धि के बल पर सुलझा लेता है। इसमे उसका साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट देती है, जिसे वह प्यार भी करता है। एक दिन उसे एक फ़ोन कॉल के जरिये से लड़की के गायब हो जाने का पता चलता है। तेलूग फिल्म में यह दो भूमिकाएं विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने की थी। हिंदी रीमेक में उपरोक्त दोनों भूमिकाएं राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे हैं। तेलुगु फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलाणु ही हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। शैलेश ने पहली बार निर्देशक की कमान हिट से सम्हाली थी। इस प्रकार से शैलेश ऐसे फिल्मकार साबित होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं।

No comments: