एक्टर शरमन जोशी और श्रिया सरन ने किसी म्यूजिक स्कूल में दाखिला नहीं लिया है। बल्कि,यह दोनों इलैयाराजा के १२ गीतों से सजी संगीत और नृत्य प्रधान फिल्म म्यूजिकल स्कूल में अभिनय कर रहे है ।
यह फिल्म बच्चों को इंजिनियर या डॉक्टर बनने के लिए दबाव डालने वाली शिक्षा प्रणाली पर है, जिसमे सब मशीनी प्रकार का होता है ।
यह फिल्म बताती है कि पढ़ाई के बीच खेल और कला को भी कुछ समय दिया जाना चाहिए । यह फिल्म हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर है । इस रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म में गोवा का समुद्र तट भी अनोखा संगीत पैदा करेगा ।
फिल्म का निर्देशन न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से पढ़ाई कर चुके पापा राव बियाला कर रहे हैं । फिल्म में साउंड ऑफ़ म्यूज़िक के तीन गाने भी होंगे जिनका उपयोग स्थितिजन्य रूप से किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment