प्रभास (Prabhas) की पहली अखिल भारतीय फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) अगले साल संक्रांति पर रिलीज़ होने जा रही है।चूंकि, यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है, इसलिए आशा है कि यह फिल्म शुक्रवार १४ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो।
प्रभास की पिछली फिल्मों बाहुबली और बाहुबली २ तथा साहो को हिंदी पेटी के दर्शकों का जैसा प्यार मिला है, उससे राधे श्याम को किसी बड़ी हिंदी फिल्म से चुनौती मिलने की संभावना नहीं के बराबर है।
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार ३१ दिसम्बर २०२१ को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म सर्कस की रिलीज़ के पश्चात बॉलीवुड से कोई दूसरी बड़ी फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पाण्डेय ही २६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी। इस लिहाज़ से हिंदी बेल्ट मे प्रभास की राधे श्याम के लिए बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खुला हुआ है।
परन्तु, प्रभास की फिल्म को ऎसी बड़ी चुनौती दक्षिण में मिल सकती है। अभी तक की सूचना के अनुसार संक्रांति २०२२ में तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों वाली दो दूसरी फ़िल्में भी प्रदर्शित होने जा रही है।
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म सरकारी वारि पात तथा पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) की फिल्म भीमाला नायक संक्रांति सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है।
प्रभास की फिल्म राधे श्याम जहाँ पुनर्जन्म पर रोमांस फिल्म है, वही महेश बाबू की परशुराम निर्देशित फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
देखने वाली बात होगी कि प्रभास की फिल्म इन सितारों की फिल्मों का कैसे सामना कर पाती हैं?
No comments:
Post a Comment