Monday, 20 September 2021

कुछ बॉलीवुड की १९ सितम्बर २०२१



राधिका मदान की ओटीटी पर शिद्दत - शो मेरी आशिकी तुम से ही की इशानी से प्रसिद्ध अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्मे लगातार असफलता का मुंह देख रही हैं। विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा से फुसफुसा साबित हुई राधिका की बाद में रिलीज़ दो फ़िल्में मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम को बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता ही मिली। यही वजह थी कि उनकी किसी बड़ी फिल्म की घोषणा नहीं हो सकी। अब यह उनका दुर्भाग्य ही है कि उनकी चौथी फिल्म शिद्दत सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पायेगी। यह फिल्म १ अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने लगेगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और राधिका मदान की इस फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता फिल्म मे सह भूमिका कर रहे डायना पंटी और मोहित रैना के कारण है। यहाँ बताते चलें कि वेब सीरीज मुंबई डायरीज २६/११ में डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय की भूमिका से मोहित रैना को काफी सराहना मिल रही है।


रिलायंस और टी सीरीज का सहकार ! - कोरोना के प्रकोप के बावजूद, बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्टो का सिलसिला बना हुआ है। भारत की दो फिल्म निर्माण कंपनियों रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज के फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में सहकार करने का निर्णय लिया है। यह दोनों कंपनियां मिल कर १००० करोड़ का निवेश कर १० से अधिक बड़े बजट और तकनीक वाली फिल्मों का निर्माण करेंगी। यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर, ऐतिहासिक ड्रामा, हास्य, जैसे भिन्न जॉनर में होंगी। इन फिल्मों का निर्माण अगले दो तीन सालों में होगा। इस सहकार के फलस्वरूप बनाई जाने वाली पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित हो सकती है। अब जबकि, काफी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है, इन दो कंपनियों ने ऐलान किया है कि उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित की जायेंगी।


सिर्फ सिनेमाघरों में डिज्नी की फ़िल्में - डिज्नी ने यह निर्णय लिया है कि अब २०२१ में उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर पहले रिलीज़ नहीं होगी। २०२१ में डिज्नी की राया एंड द लास्ट ड्रैगन, क्रुएला ब्लैक विडो और जंगल क्रूज़ तथा फ्री गाइस सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर भी प्रदर्शित हुई थी। ब्लैक विडो के कारण डिज्नी को कई मुकदमों का सामना भी करना पडा था। ऐसे में उनका बाकी की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला सही लगता है। पर इसके पीछे के दूसरा कारण भी है।  डिज्नी की हालिया रिलीज़ सुपर हीरो फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स को बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता मिली थी। इस फिल्म ने लेबर डे वीकेंड के आज तक के कीर्तिमान को भंग कर ७५.३ मिलियन डॉलर का साप्ताहांत किया था। यह रिकॉर्ड २२ सालों से द सिक्स्थ सेंस के पास था। इस सफलता के बाद, डिज्नी की फ़िल्में द लास्ट डूएल, रॉन्स गॉन रॉंग, एटरनल्स, एनकान्टो, वेस्ट साइड स्टोरी और द किंग्स मैन सिनेमाघरों में रिलीज़ के ४५ दिनों बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी।


ऊधम सिंह प्राइम वीडियो पर!- २०१९ में ट्रेड पंडितों तक को चकित कर देने वाले फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के नायक विक्की कौशल को अभी ऐसा विश्वास नहीं मिल पाया है कि उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में सुगमतापूर्वक प्रदर्शित हो सके। उरी के बाद उनकी दूसरी फिल्म भूत पार्ट १ द हॉन्टेड शिप ओटीटी पर प्रदर्शित हुई। उनकी दो बड़ी फ़िल्में द इम्मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा और तख़्त केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई। मिस्टर लेले का कोई नाम नहीं लेता। उनकी दो बायोपिक फ़िल्में ऊधम सिंह और सैम बहादुर रिलीज़ की राह देख रही है। अब मालूम हुआ है कि इनमे से एक फिल्म ऊधम सिंह ने ओटीटी की राह पकड़ ली है। जलियांवाला बाग़ में गोली चलाने वाले जनरल डायर को लन्दन में मार डालने वाले सिख युवा उधम सिंह पर फिल्म ऊधम सिंह में विक्की कौशल ने शीर्षक भूमिका की है। इस फिल्म की बनने के समय से काफी चर्चा थी। अब उम्मीद है कि डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी यह फिल्म खूब दर्शक बटोरेगी।


अजय देवगन के निर्देशन में ४०० करोड़ की फिल्म -अभिनेता अजय देवगन, निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म मेडे को पूरा करने में जुटे हुए हैं।  हालाँकि, वह दूसरे प्रोजेक्ट भी कर रहे हैं। इसके बावजूद वह मेडे में अमिताभ बच्चन, बोमन इरानी और राकुल प्रीत सिंह को निर्देशित कर रहे हैं। अजय देवगन का निर्देशक के रूप मे चौथा प्रोजेक्ट ४०० करोड़ के बजट वाला विशेष प्रभाव वाले दृश्यों से भरा हुआ होगा। इस फिल्म को लिखने में लेखकों की एक पूरी टीम जुटी हुई है। इस फिल्म का विषय अजय के दिमाग में काफी पहले से था। लेकिन इसे कागज़ मे उतारने की शुरुआत अब हुई है। अजय देवगन के पास इस समय मैदान, थैंक गॉड, कैदी की हिंदी रीमेक फिल्म, चाणक्य, रूद्र, सिंघम ३ और गोलमाल ५ हैं। इन तमाम प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद ही वह २०२४ में खुद की फिल्म निर्देशित कर सकेंगे। इस बीच यह खबर भी सामने आयी है कि अजय देवगन, यशराज फिल्म की शिव रवैल निर्देशित फिल्म में भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत के बजाय अगले साल शुरू होगी।


विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्राइलॉजी - निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स १३ अप्रैल १९१९ को प्रदर्शित हुई थी। बिना किसी  ख़ास प्रचार के प्रदर्शित की गई यह फिल्म स्लीपर हिट फिल्म साबित हुई थी।  भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमय मृत्यु की पड़ताल करती यह फिल्म मामूली बजट से बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २०.८४ करोड़ का कारोबार किया था।  इस फिल्म की सफलता से उत्साहित विवेक की फाइल्स सीरीज की दूसरी फिल्म द कश्मीर फाइल्स प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। यह फिल्म कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के भगाए जाने की पड़ताल करने वाली फिल्म है। इस प्रकार से पहली फिल्म में राईट टू ट्रुथ यानि सत्य जानने के अधिकार और दूसरी फिल्म से राईट टू जस्टिस यानि न्याय के अधिकार की बात करने वाले विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज की तीसरी और आखिरी फिल्म द डेल्ही फाइल्स १९८४ के दिल्ली में सिखों के हत्याकांड की जांच करने वाली है। स्पष्ट रूप से, जीवन के अधिकार यानि राईट टू लाइफ की वकालत करने वाली यह तीसरी फिल्म भी कांग्रेसियों को रास नहीं आने वाली। 

No comments: