जिस फिल्म की पूरे देश के दर्शक
प्रतीक्षा कर रहे हैं, उस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि तय होने वाली
है।फिल्म निर्माताओं ने दो तारीखों का
प्रस्ताव किया है। वह चाहते हैं कि रामचरण, जूनियर
एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की भूमिकाओं वाली पीरियड एक्शन फिल्म आर आर
आर को या तो क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए या अगले साल संक्रांति पर। किस तिथि पर फिल्म प्रदर्शित की जाए, यह
वितरकों पर छोड़ दिया गया है।
प्रारंभ में आर आर आर को क्रिसमस
वीकेंड पर प्रदर्शित करने की सोची गई थी। इस तारीख़ को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्डा ने ब्लाक कर रखा था। पर फिल्म के
समय से पूरा होने में शक की पूरी गुंजाईश थी।
ऐसे में आर आर आर को क्रिसमस पर प्रदर्शित किया जाना अखिल भारतीय व्यापार
की दृष्टि से अच्छा निर्णय हो सकता था।
लेकिन ज्योंही महाराष्ट्र से
सिनेमाघरों को खोले जाने की घोषणा हुई, हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों
को रिलीज़ करने की घोषणा करनी शुरू कर दी।
पलक झपकते ही क्रिसमस वीकेंड पर
रणवीर सिंह की फिल्म '८३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा घोषणा कर दी गई। २४ दिसंबर को तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट
एक्टर के रूप में विख्यात अल्लू अर्जुन की
फिल्म पुष्पा पहले से रिलीज़ होने जा रही थी।
ऐसे में निर्माताओं और वितरकों के सामने दूसरा विकल्प
यानि संक्रांति ही शेष था। हालाँकि, इस
तारीख़ में भी टकराव की पूरी गुंजाईश है।
आर आर आर को १२ जनवरी को रिलीज़
किये जाने का मन बनाया गया है। अगर ऐसा
होता है तो आर आर आर का मुक़ाबला फिल्म के
निर्देशक एसएस राजामौली को अखिल भारतीय लोकप्रियता दिलाने वाली फिल्म बाहुबली १ और
२ के नायक प्रभास की अखिल भारतीय अपील वाली
रोमांटिक फिल्म राधे श्याम पहले से ही प्रदर्शन के लिए बुक है। ऐसे में दो दिन बाद आर आर आर और राधे श्याम का
टकराव होना सुनिश्चित है।
ब्रेकिंग न्यूज़ यह है कि आर आर आर के
प्रदर्शन की तारीख़ पर फैसला ले लिया गया है।
यह फिल्म निश्चित ही क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने नहीं जा है। इस फिल्म को अब
अगले साल संक्रांति पर ही रिलीज़ किया जाएगा। परन्तु तारिख मे बदलाव किया जा सकता है।
संभव है कि आर आर आर १२ जनवरी के बजाय ७ जनवरी को प्रदर्शित हो। ऎसी दशा में आर आर
आर और राधे श्याम का सीधा टकराव टल सकता है।
No comments:
Post a Comment