फिल्म शिद्दत की
कहानी सुनने में दिलचस्प लगेगी. यह फिल्म परदे पर समानांतर चलने वाली दो प्रेम
कहानियों पर है.
इन दोनों प्रेम
कहानियों को परदे पर सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी कर रहे हैं. सनी
कौशल अभिनेता विक्की कौशल के भाई है. वह अपने भाई जितनी सफलता तो नहीं पा सके. पर
वह अब तक चार फ़िल्में कर चुके हैं. अब यह बात दूसरी है कि उनकी कोई भी फिल्म हिट
नहीं हुई.
राधिका मदान की पहली
हिंदी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता थी. इस फिल्म के बाद, उनकी फिल्म पटाखा और अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित
हो चुकी है . शिद्दत उनकी तीसरी फिल्म है . उनकी दो अन्य फ़िल्में कुत्ते और गो
गोवा गॉन २ की घोषणा हुई है.
मोहित रैना हिंदी
दर्शकों के लिए देवों के देव महादेव हैं . सनी कौशल के भाई विक्की कौशल की हिट
फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मोहित रैना ने विकी के भाई की भूमिका की थी. वह
फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल या सीरीज में अधिक प्रभावित करते हैं. हाल ही में
प्राइम वीडियोस से स्ट्रीम सीरीज मुंबई डायरीज २६/११ में डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय की
भूमिका में वह दर्शकों द्वारा काफी पसंद किये गए.
डायना पेंटी को याद
करना है तो दर्शकों को कॉकटेल की मीरा साहनी और हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी को
याद करना होगा. २०१९ में उनकी एक फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज़ हो चुकी हुई. एक
अन्य फिल्म सेल्यूट रिलीज़ होने वाली है .
फिल्म के निर्देशक
कुनाल देशमुख हैं. कुणाल ने जन्नत और जन्नत २ तथा तुम मिले जैसी रोमांस से भरपूर
फ़िल्में बनाई है. लेकिन,
कुणाल की फिल्मों में
रहस्य मिश्रित होता है. चूंकि, इस फिल्म को श्रीधर
राघवन ने लिखा है. इसलिए पूरी संभावना है कि फिल्म में रहस्य का रोमांच भी हो. इस
फिल्म को बड़े परदे के बजाय डिजिटल माध्यम डिज्नी प्लस हॉट स्टार के माध्यम से
दर्शकों द्वारा देखा जा सकता है. इसे १ अक्टूबर २०२१ से देखा जा सकेगा.
शिद्दत के बारे में एक दिलचस्प तथ्य. विकिपीडिया में इस फिल्म के चार चरित्रों को कार्तिक नेगी (राधिका मदान), जग्गी सहगल (सनी कौशल), गौतम कपूर(मोहित रैना) और इरा शर्मा (डायना पेंटी) नाम दिया गया है. जबकि IMDB में इनके किरदारों के नाम इनायत खान, खामिद सिद्दीकी, जाकिर सिद्दीकी और रोशना इब्राहीम दिए गए हैं. वास्तव में किरदार क्या है ? फिल्म फिल्म की पृष्ठभूमि हिन्दू है या मुस्लिम ! इसे जानने के लिए १ अक्टूबर को शिद्दत को देखना ही होगा.
No comments:
Post a Comment