Sunday 12 September 2021

कुछ बॉलीवुड की १२ सितम्बर २०२१

कटरीना कैफ से रश्मिका मन्दाना तक डेडली - विकास बहल के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म डेडली पिता-पुत्री के संबंधों को दैनिक जीवन में देखने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता की भूमिका कर रहे हैं। पहले फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका के लिए कैटरीना काफी को लिया गया था। फिल्म बूम में कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन की रखैल की भूमिका की थी। तब फिल्म से कैटरीना के निकल जाने के बाद, कृति सेनन का नाम सामने आया। लेकिन, कृति की व्यस्तता उनके आड़े आई। नतीजे के तौर पर, दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना को अमिताभ बचन की बेटी बनने का अवसर मिल गया। परन्तु, रश्मिका चुनाव एकता कपूर का महंगा सौदा है। दक्षिण की महँगी अभिनेत्रियों में शामिल रश्मिका इस फिल्म के लिए पांच करोड़ ले रही है। डेडली, रश्मिका की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। उनकी पहली हिंदी फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।


लकड़बग्घा दिसंबर से - संख्या से ज़्यादा गुणवत्ता पर भरोसा करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंशुमान झा ने फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले में समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका की थी ।  उनकी अगली फिल्म 'लकड़बग्घा' एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है । इस के लिए वह पांच महीने का गहन प्रशिक्षण लेंगे। विक्टर मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म पूर्वी कोलकाता के पुराने इलाके चाइनाटाउन की पृष्ठभूमि पर है। लकड़बग्घा एक हैंड टू हैंड मार धाड़ वाली यह एक्शन फिल्म बुराई पर अच्छाई की विजय का चित्रण करने वाली है। फिल्म अवैध पशु व्यापार की पड़ताल करेगी । लकड़बग्घा में अंशुमान झा मुख्य भूमिका में होंगे। अफवाह है कि अंशुमान के सामने लाने के लिए मार्शल आर्ट बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी ।


म्यूजिक स्कूल में शरमन जोशी और श्रिया सरन - एक्टर शरमन जोशी और श्रिया सरन ने किसी म्यूजिक स्कूल में दाखिला नहीं लिया है। बल्कि,यह दोनों इलैयाराजा के १२ गीतों से सजी संगीत और नृत्य प्रधान फिल्म म्यूजिकल स्कूल में अभिनय कर रहे है । यह फिल्म बच्चों को इंजिनियर या डॉक्टर बनने के लिए दबाव डालने वाली शिक्षा प्रणाली पर है, जिसमे सब मशीनी प्रकार का होता है । यह फिल्म बताती है कि पढ़ाई के बीच खेल और कला को भी कुछ समय दिया जाना चाहिए । यह फिल्म हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर है । इस रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म में गोवा का समुद्र तट भी अनोखा संगीत पैदा करेगा । फिल्म का निर्देशन न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से पढ़ाई कर चुके पापा राव बियाला कर रहे हैं । फिल्म में साउंड ऑफ़ म्यूज़िक के तीन गाने भी होंगे जिनका उपयोग स्थितिजन्य रूप से किया जायेगा।


अभिषेक बच्चन बाहर, अर्जुन कपूर अन्दर ! - मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति, निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम के लिए मलयालम फिल्म अय्यापनुम कोशियुम की हिंदी रीमेक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह एक प्रभावशाली और अमीर पूर्व हवालदार कोशी कुरियन (पृथ्वीराज सुकुमारन) और ईमानदार सब इंस्पेक्टर अय्यपन नायर (बीजू मेनन) के बीच टकराव की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी थी। २०२० में प्रदर्शित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली। इस फिल्म के रीमेक में अभिषेक बच्चन को लिया गया था। अब उनकी जगह अर्जुन कपूर को ले लिया गया है। इस प्रकार से इस रीमेक फिल्म में जॉन अब्राहम से अभिषेक के बजाय अर्जुन कपूर पंगा लेते दिखाई देंगे। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम एक विलेन रिटर्न्स में अभिनय कर रहे हैं। इस बदलाव के बाद अर्जुन कपूर बाहुबली और अमीर कोशी और जॉन अब्राहम ईमानदार अय्यपन की भूमिका में एक नहीं कई बार टकराते नज़र आयेंगे।


जवान शाहरुख़ खान की नयनतारा - पिछले दो सालों से, दक्षिण के सुपर डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म की चर्चा हो रही थी। अब यह चर्चा सेलुलोइड पर उतरती नज़र आ रही हैं। अभी तक अनाम एटली की इस फिल्म को जवान शीर्षक दिया गया है। यह फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। पिता शाहरुख़ खान रॉ एजेंट हैं, जबकि उसका बेटा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लगा गैंगस्टर है। इस फिल्म में जवान शाहरुख़ खान का साथ दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा देंगी। नयनतारा और शाहरुख़ खान की यह पहली फिल्म होगी।  कभी नयनतारा ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था। शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गीत गेट ऑन द डांस फ्लोर के लिए संपर्क किया गया था। हालाँकिनयनतारा को इस पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन उन्होंने दो कारणों से इस गीत को करने से मना कर दिया। पहला तो यह कि वह फिल्म से किसी ख़ास गीत के द्वारा नहीं जुड़ना चाहती थी। दूसरा यह कि इस गीत का निर्देशन प्रभुदेवा के भाई राजू सुन्दरम कर रहे थे। कुछ समय पहले ही प्रभुदेवा और नयनतारा में अलगाव हुआ था। नयनतारा नहीं चाहती थी कि अतीत उनके सामने आये।


सुनील शेट्टी के बेटे की तड़प - निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने, अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की अभिनेता के रूप में पहली फिल्म तड़प के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी है। यह रोमांस ड्रामा एक्शन फिल्म ३ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। तेलुगु फिल्म अभिनेता कार्तिकेय गुम्माकोंडा की २०१८ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म आरएक्स १०० की रीमेक फिल्म में अहान शेट्टी कार्तिकेय वाली भूमिका कर रहे हैं। उनका रोमांटिक जोड़ा तारा सूतारिया से बनाया गया है। मूल फिल्म में कार्तिकेय बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाते थे। आरएक्स १००, पायल राजपूत के कामुक अभिनय के कारण हिट साबित हुई थी। हिंदी संस्करण में पायल वाली कामुकता तारा सुतारिया को दिखानी होगी। इसमे कोई शक नहीं कि वह इस काम में सक्षम हैं। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं। फिल्म को रजत अरोरा ने लिखा है। संगीतकार प्रीतम हैं।

No comments:

Post a Comment