हिंदी फिल्म
निर्माताओं के बीच दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो के हिंदी रीमेक से हिट
फिल्मे देने का हिट फार्मूला चल निकला है. इस फ़ॉर्मूला पर फ़िल्में बनाने में टी
सीरीज के भूषण कुमार उस्ताद हैं.
अंब भूषण कुमार के
साथ दक्षिण के एक दूसरे बड़े निर्माता दिल राजू भी आ जुड़े हैं. यह दोनों मिल कर
तेलुगु फिल्म हिट का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस रीमेक फिल्म का टाइटल
उन्होंने हिट द फर्स्ट केस रखा है. तेलुगु हिट की टैग लाइन भी द फर्स्ट केस ही थी.
इस फिल्म का महूरत मंगलवार को हुआ.
तेलुगु फिल्म
तेलंगाना का नायक पुलिस की खोजी शाखा होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का सदस्य है. वह कैसे
भी उलझे मामले हो, अपनी तीक्षण बुद्धि के बल पर उन्हें सुलझा
लेता है. इसमे उसका साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट देती है. इस लड़की से वह प्यार भी करता
है. एक दिन उसे एक फ़ोन कॉल के जरिये उसके प्यार के गायब हो जाने का पता चलता है.
तेलूग फिल्म में यह
दो भूमिकाएं विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने की थी. विश्वक और रूहानी, दोनों का ही फिल्म डेब्यू २०१७ में हुआ था. यह दोनों
मुश्किल से आधा दर्जन फ़िल्में ही कर सकें हैं. रूहानी शर्मा को पहली हिंदी फिल्म
आगरा में अभिनय करने का मौका जरूर मिल गया है.
हिंदी रीमेक में
उपरोक्त दोनों भूमिकाएं राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे हैं. तेलुगु
फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलाणु ही हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. शैलेश ने
पहली बार निर्देशक की कमान हिट से सम्हाली थी. इस प्रकार से शैलेश ऐसे फिल्मकार
साबित होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment