Thursday 16 September 2021

पानी में पिप्पा (PIPPA) की तरह तैरने वाले टैंक की कहानी !



निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने अपनी युद्ध फिल्म पिप्पा का पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में पानी की उछलती लहरों के बीच टैंक और उस पर बैठा सैनिक दिखाई दे रहा है.


पिप्पा की कहानी १९७१ में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की है. इस युद्ध को जीतने के लिए भारतीय सेना ने रुसी टैंक पीटी ७६ का नदी के रास्ते उपयोग किया पीटी ७६ टैंक की खासियत यह थी कि यह पानी में घी तेल के खाली पीपे की तरह तैर सकते था. उनकी इस खासियत के कारण सैनिक इन्हें पिप्पा कहते थे. इसी पर फिल्म बनी है पिप्पा.


कारगिल युद्ध पर फिल्म शेरशाह में कैप्टेन विक्रम बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा को जैसी प्रशंसा मिलने से उत्साहित अभिनेता ईशान खट्टर भी ऎसी ही उम्मीद कर सकते हैं. वह फिल्म पिप्पा में इस युद्ध का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर बलराम मेहता की भूमिका कर रहे हैं. इस युद्ध में बलराम मेहता की भूमिका केवल एक सैन्य अधिकारी तक सीमित नहीं थी. बल्कि इस युद्ध में उनका परिवार भी शामिल था.


निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला की फिल्म पिप्पा के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं. राजा ने एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है. वह पिप्पा को भी रविंदर रंधावा और तन्मय मोहन के साथ लिखा है.


फिल्म में ईशान खट्टर की प्रमुख भूमिका के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान की भूमिकाये विशेष हैं.


No comments:

Post a Comment