Sunday, 12 September 2021

सेलुलॉइड पर कई भाषाएं बोलेंगे सुपरस्टार

कंगना रनौत की तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की गद्दी तक पहुंची जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवी १० सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता की भूमिका की है। थलेवि को तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म के तमिल संवाद खुद कंगना रनौत ने बोले हैं।


कई भाषाओं का ट्रेंड - थलेवि को इसलिए हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओं मे इसलिए नहीं रिलीज़ किया जा रहा कि यह फिल्म तमिलनाडु की लोकप्रिय मुख्य मंत्री के जीवन पर है, इसलिए दक्षिण के लोग भी फिल्म को देखां चाहेंगे। बल्कि यह एक ट्रेंड बन गया है।  दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों को हिंदी बेल्ट में मिली सफलता को देखते हुए, दक्षिण के निर्माता अपनी फिल्मों को हिंदी तथा दूसरी भाषाओं में डब कर या शूट कर प्रदर्शित करने लगे हैं। दक्षिण के इस चलन ने बॉलीवुड को भी प्रभावित किया है।  अब बॉलीवुड के निर्माता न केवल दक्षिण के निर्माताओं के साथ सहकार कर फ़िल्में बना रहे हैं, बल्कि अपनी हिंदी फ़िल्में दक्षिण की भाषाओँ मे डब कर या शूट कर प्रदर्शित कर रहे हैं।


दस भाषाओं में आर आर आर - निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर की पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा है। तेलुगु  फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की दक्षिण के पहले स्वतंत्रता संग्राम पर इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के दो बड़े सितारों अजय देवगन और आलिया भट्ट के अलावा ओलिविआ मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी के विदेशी चेहरे भी देश काल के अनुसार महत्वपूर्ण भूमिकाये कर रहे हैं। स्पष्ट रूप से फिल्म का कैनवास अत्यधिक विस्तृत और अंतर्राष्ट्रीय है। इसी के अनुरूप फिल्म को बड़े स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है। यह फिल्म भारत में अखिल भारतीय भाषाओं  हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में  प्रदर्शित की जाएगी।  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आर आर आर को अंग्रेजी के अलावा पुर्तगीज, कोरियाई, टर्किश, स्पेनिश, जापानी और चीनी भाषाओँ में डब कर प्रदर्शित की जायेगी । इस प्रकार से फिल्म को कुल १० भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा । यह फिल्म १३ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।


कई भाषाओं में अजय देवगन - जबसे सिनेमाघरों में फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ है यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अजय देवगन का खुद से टकराव होगा ? क्योंकि, आर आर आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर के चरित्रों के गुरु की भूमिका करने वाले अजय देवगन फिल्म मैदान में भारतीय फुटबॉल के स्वर्णयुग के कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका कर रहे हैं । यदि अमित रविंदरनाथ शर्मा निर्देशित यह फिल्म १५ अक्टूबर को प्रदर्शित की जाती है तो यह अजय देवगन की दो भूमिकाओं का टकराव होगा ही । अजय देवगन को भी लगातार दूसरी फिल्म मे हिंदी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु और मलयालम बोलते सुना जा सकेगा ।


हिंदी में पुष्पा की टक्कर ! - सामान्य रूप से, बॉलीवुड फिल्मों का क्रिसमस वीकेंड किसी खान अभिनेता या अक्षय कुमार का होता रहा है। इस साल भी क्रिसमस वीकेंड पर खान अभिनेता का कब्ज़ा है। पर उसे दक्षिण से चुनौती मिल रही है। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लालसिंह चड्डा क्रिसमस वीकेंड पर २४ दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इसके सामने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म आमिर खान की फिल्म के लिए चुनौती है क्योंकि पुष्पा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और  मलयालम के अलावा हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही है। अल्लू अर्जुन अपनी तेलुगु फिल्मों के डब संस्करणों के कारण हिंदी बेल्ट में काफी लोकप्रिय है। ऐसी खबर है कि पुष्पा को टक्कर देने के लिए लाल सिंह चड्डा में तेलुगु सितारे नाग चैतन्य को लिया गया है। हो सकता है कि यह फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज़ हो।


बना रहेगा सिलसिला- आगे भी कई भाषाओं में फिल्मो के प्रदर्शन का सिलसिला बना रहेगा । दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को एकाधिक भाषाओँ में प्रदर्शित करेंगे । ज़्यादातर बड़े सितारों और भारी भरकम बजट वाली फ़िल्में बहुभाषी होंगी । प्रभास की सभी फ़िल्में हिंदी तथा दूसरी भाषाओँ में प्रदर्शित होंगी । नीचे ऐसी फिल्मों का विवरण दिया जा रहा है –

राधे-श्याम – निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे- श्याम १४ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा ।


केजीएफ़ चैप्टर २- कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित २०१८ में अखिल भारतीय सफलता प्राप्त करने वाली एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का दूसरा चैप्टर १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो रहा है । इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए मुख्य खलनायक के रूप में संजय दत्त और महत्वपूर्ण भूमिका में रवीना टंडन को लिया गया है । इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा रहा है ।


सालार – प्रभास की श्रुति हासन के साथ एक्शन फिल्म सालार भी अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जा रही है । इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा । अगर ऐसा होता है तो निर्देशक प्रशांत नील की दो फ़िल्में आपस में टकराएंगी । क्योंकि, केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार के निर्देशक प्रशांत ही हैं ।


ब्रह्मास्त्र- निर्माता करण जोहर और निर्देशक अयान मुख़र्जी की विज्ञान फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं है । रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय के अभिनय वाली ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा ।


लाइगर- कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की दूसरी हिंदी फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पाण्डेय को लिया गया है । रोमांटिक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर को हिंदी और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा ।


आदिपुरुष– ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष का कथानक हिन्दुओं के आराध्य राम के चरित्र पर है । इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने है । इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित किया जाएगा ।


No comments: