Friday, 21 November 2025

#WakeUpDeadMan के डिटेक्टिव #DanielCraig #Netflix पर भी





बेनॉइट ब्लैंक  का नया युग, पूरी दुनिया के चुनिंदा छविगृहों में २६ नवंबर से और नेटफ्लिक्स पर १२ दिसंबर से प्रारम्भ होने जा रहा है। यह फिल्म ग्लास अनियन (२०२२) की  स्वतंत्र सीक्वल और नाइव्स आउट फ़िल्म श्रृंखला की तीसरी किस्त है।






वेक अप डेड मैन : अ नाइव्स आउट मिस्ट्री का जासूस बेनॉइट ब्लैंक एक नया मामला हाथ में लेता है।  इस मामले को सुलझाने में उसे एक करिश्माई पादरी मोनसिग्नोर जेफरसन विक्स और उसकी धर्मपरायण मण्डली के संदेह के घेरे में आ जाती है। जब एक रहस्यमयी मृत्यु होती है, तो ब्लैंक को सच्चाई का पता लगाने के लिए रहस्यों के एक जटिल जाल और समुदाय के भीतर पनपते तनावों से निपटना पड़ता है ।






अमेरिकी मिस्ट्री फ़िल्म वेक अप डेड मैन का लेखन और निर्देशन रियान जॉनसन ने किया है। फिल्म वेक अप डेड मैन जासूस बेनॉइट ब्लैंक की भूमिका डैनियल क्रेग मुख्य भूमिका में हैं। इस मास्टर जासूस बेनोइट ब्लैंक की भूमिका को डेनियल क्रैग ने पहली बार, २७ नवंबर २०१९ को प्रदर्शित फिल्म नाइव्स आउट में किया था। 







फिल्म के अन्य  कलाकारों में जॉश ओ'कोनोर, ग्लेन क्लोज, जॉश ब्रोलिन, मिला कुनिस, जेरेमी रेनर, केरी वाशिंगटन, एंड्रू स्कॉट, कैली स्पैनी, डेरिल मैककर्मक और थॉमस हेडेन चर्च के नाम सम्मिलित है। 
नाइव्स आउट की तीनों फिल्मों के लेखक, निर्माता और निर्देशक  रिआन जॉनसन थे और सह निर्माता रैम बेर्गमन। नाइव्स आउट सीरीज की तीनों फिल्मों का बजट १२० करोड़ है। पहली दो फ़िल्में अब तक ३२७.८९८ का ग्रॉस कर चुकी है। 

No comments: