Saturday, 22 November 2025

क्यों बंद हो गई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैडमजी?



यद्यपि, अप्रैल २०१५ में ही निश्चित हो चुका था कि मैडमजी बंद कर दी जाएगी। कारन यह नहीं था कि मैडमजी के कथानक में बदलाव किये जाने थे।  क्योंकि, मैडमजी की कहानी भी मल्लिका शेरावत की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स से मिलती-जुलती थी।







निर्देशक केसी बोकाडिया की फिल्म  डर्टी पॉलिटिक्स का कथानक भी एक नर्तकी पर केंद्रित था, जो राजनीति में पकड़ बनाने के लिए एक राजनेता का बिस्तर गर्म करती है और फिर उसे ब्लैकमेल करती है।  इस पर नाराज नेता उसकी हत्या करवा देता है। बाकी की फिल्म इस हत्या की जाँच पर केंद्रित हो जाता है।






किन्तु, मैडमजी का निर्देशन मधुर भंडारकर करने वाले थे।  इसलिए ऐसा नहीं लगता कि वह इतना मिलता जुलता कथानक लेकर फिल्म निर्माण करेंगे।  वह रियल चरित्रों और घटनाओं पर प्रभावशाली फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है।  फिर चाहे फिल्म चांदनी बार हो या पेज 3फैशन और हीरोइन, उनकी शैली चुटीली ही होती थी।






निर्माता प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैडमजी का मैडमजी एक आइटम गर्ल के पॉलिटिक्स से रिश्ते के कथानक पर थी । मैडमजी, अपनी राजनीतिक यात्रा में संघर्ष करते हुए भिन्न शहरों में भटकती फिरती है। इस भूमिका को फिल्म की निर्माता प्रियंका चोपड़ा ही करने वाली थी। २९ अक्टूबर २०१४ को समाचार था कि फिल्म मैडमजी की शूटिंग १ नवंबर २०१४ से प्रारम्भ होगी । 






किन्तु, मैडमजी के निर्माण की घोषणा के बाद, प्रियंका चोपड़ा सब कुछ छोड़ कर अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में व्यस्त हो गई।  इस पर निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म कैलेंडर गर्ल्स को प्राथमिकता दे दी। इस प्रकार से मैडमजी की शूटिंग १ नवंबर २०१४ से प्रारम्भ नहीं हो सकी। 






क़्वान्टिको की शूटिग से वापस आ कर प्रियंका चोपड़ा ने, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग प्रारम्भ कर दी। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण की तवायफ मस्तानी के विरुद्ध बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका कर रही थी।  





मैडमजी एक आइटम गर्ल की राजनीतिक यात्रा और संघर्ष को दिखाती थी, जो अपने शरीर का उपयोग कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली जाती है और एक प्रसिद्द राजनेता बन जाती है। इस फ़िल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग शहरों भोपालदिल्ली, जौनपुरलखनऊ और मुंबई में होनी थी ।






इसी समय यह समाचार आया कि प्रियंका चोपड़ा, मैडमजी को लेकर काफी उत्साहित हैं। किन्तु, वह मैडमजी की शूटिंग संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग समाप्त होने के पश्चात् ही करना चाहती थी, ताकि मैडमजी की शूटिग  में कोई रुकावट न आये। इस पर फिल्म को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। किन्तु, एबीसी के साथ एक अनुबंध के बाद, मैडमजी को मई २०१५ तक के लिए फिर टाल दिया गया। 





निर्माता प्रियंका चोपड़ा, मधुर भंडारकर और राम मीरचंदानी की फिल्म मैडमजी की घोषणा विवादों में फंसने  के लिए ही की गई थी। क्योंकि एक समाचार आया कि मैडमजी के निर्देशक के रूप में मधुर भंडारकर को हटा दिया गया है।  कहा गया कि मधुर ने फिल्म के निर्देशन के लिए पांच करोड़ की फीस की मांग रख दी थी। इस पर प्रियंका ने मैडमजी से मधुर भंडारकार को अलग कर किसी दूसरे निर्देशक की तलाश प्रारम्भ कर दी। यद्यपि, मधुर भंडारकर के निकट सूत्रों ने स्पष्ट किया कि मैडमजी एक सहकार फिल्म थी तथा मधुर स्वयं एक निर्माता थे। इसलिए उनके द्वारा इतनी फीस मांगे जाने का प्रश्न ही नहीं था। 






बताते हैं कि जब मैडमजी की शूटिंग मई २०१५ से प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया था, तभी यह निर्णय हो चुका था कि मैडमजी अब नहीं बनेगी। इसका कारण यह था कि फ़िल्मकार मधुर भंडारकर क्षुब्ध थे कि बिना उनसे मिले,  प्रियंका चोपड़ा ने क़्वान्टिको की शूटिंग से वापस आने के बाद, संजय लीला भन्साली की फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ कर दी। इसके बाद, वह अन्य नए प्रोजेक्ट साइन करने लगी। बाजीराव मस्तानी की शूटिंग पूरी करने के पश्चात् प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान के साथ रीमा कागती की अनाम फिल्म की शूटिंग करने का निर्णय ले लिया। किन्तु, मैडमजी पर कोई बात नहीं की। 






इसके बाद, लम्बे समय तक यह कहा जाता रहा कि मैडमजी की शूटिंग प्रारम्भ होगी।  क्योंकि, यह फिल्म प्रियंका चोपड़ा के दिल के काफी नजदीक है। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थी। जब जब प्रियंका चोपड़ा से मैडमजी के विषय पर प्रश्न किये गए, प्रियंका चोपड़ा ने यही कहा कि मैडमजी होल्ड पर है, वह फिल्म प्रारम्भ करेंगी। तब से पंद्रह साल बीत गए है। मैडमजी का होल्ड समाप्त नहीं हुआ। 

No comments: