Saturday, 1 November 2025

सुपरहीरो #Hanu-Man से #Mahakali तक #PrashanthVarma



 

फिल्म 'हनुमान' के ज़रिए भारतीय सुपरहीरो जॉनर को नया आयाम देनेवाले आरकेडी स्टूडियोज़ और दूरदर्शी फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'महाकाली' की मुख्य नायिका के खुलासे के साथ सभी को चौंका दिया है। जी हाँ, हाल ही में मेकर्स ने पोस्टर के ज़रिए भूमि शेट्टी को महाकाली की शीर्षक भूमिका में उनके अभूतपूर्व लुक से दर्शकों को अचंभित कर दिया हैं।

 




यहाँ सूचित करते चलें कि इस फिल्म की आधी से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है।  वर्तमान में हैदराबाद में विशेष रूप से बनाए गए भव्य सेट पर इसकी शूटिंग चल रही  है।






पाठकों को बताते चलें कि सामान्य रूप से फिल्म उद्योग में, निर्मातागण सीताराविहीन फिल्मों में निवेश करने से हिचकते हैं। किन्तु,  महाकाली   के निर्माताओं ने  भूमि शेट्टी के रूप में एक नई कलाकार को लेकर न सिर्फ उन पर बेहद भरोसा किया है, बल्कि एक बहुत बड़ा बजट  भी उपलब्ध कराया है।






भूमि शेट्टी को महाकाली के चरित्र में चुने जाने से पूर्व समाचार थे कि कुछ शीर्ष की अभिनेत्रियां इस भूमिका को करने की इच्छुक थी। किन्तु, निर्माताओं ने चरित्र के अनुरूप एक ऐसी अभिनेत्री को चुना जो न सिर्फ नई और सांवली थीं, बल्कि भारतीयता की असली पहचान भी थीं। निर्माता यह भी चाहते थे कि वे एक ऐसी अभिनेत्री को चुने, जो कहानी की आत्मा को साकार कर सके और भूमि शेट्टी के रूप में उनकी कल्पना को सही आकार मिला।




 

फिलहाल  'महाकाली' के अपने पहले लुक में दिव्यता और रहस्य का अद्भुत संगम लग रहीं भूमि शेट्टी ने फर्स्ट लुक से  ही दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया है। विशेष रूप से लाल और सुनहरे रंगों में रंगी, पारंपरिक आभूषणों और पवित्र चिह्नों से सजी, 'महाकाली' का यह विकराल रूप आँखों में क्रोध और करुणा का अतुलनीय संगम है।




 

फिल्म महाकाली के विषय में बताते हुए निर्माता प्रशांत वर्मा ने कहा, “हनुमान के बाद, मैं दिव्य स्त्री शक्ति के सार को गहराई से समझने और उसे पर्दे पर उतारना चाहता था। महाकाली  से अधिक उपयुक्त और क्या हो सकता था। यह चरित्र जो हमारे इतिहास और पुराणों में  निहित एक ब्रह्मांडीय शक्ति हैं। हालांकि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी उस भव्यता के साथ उन्हें चित्रित किया गया  है,जिसमे उन्हें प्रस्तुत किया जाना चाहिए था ।' 





भूमि के विषय में बताते हुए वर्मा ने कहा, ' इस भूमिका के लिए भूमि शेट्टी के अपने चुनाव पर हमें गर्व है। क्योंकि, जब हमने भूमि को इस चरित्र  के लिए चुना, तो उन्होंने भी पूरे समर्पण के साथ अपने आप को इस भूमिका में ढालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी । इतना ही नहीं इस चरित्र की अपार शक्ति और गरिमा को आत्मसात करने के लिए उन्होंने कठोर प्रशिक्षण लिया। सच पूछिए तो उनकी आँखों में एक दुर्लभ तीव्रता है, जो महाकाली की आत्मा को सजीव कर देती है। मुझे यकीन है यह फिल्म दर्शकों के लिए पर्दे पर देवियों को देखने का दृष्टिकोण सदैव के लिए बदल देगी।”





 

फिल्म का पोस्टर  दर्शाता है कि 'महाकाली', प्रशांत वर्मा के हनुमान के पश्चात् निरंतर विस्तार पा रहे सिनेमैटिक यूनिवर्स का अगली महागाथा बनने जा रही है। विशेष रूप से इसकी टैगलाइन 'हनुमान की रहस्यमयी दुनिया से', न सिर्फ इस फिल्म के जुड़ाव का संकेत देती है, बल्कि एक ऐसे पौराणिक सुपरहीरो ब्रह्मांड की झलक भी दिखाती है, जो आस्था में निहित होने के साथ आधुनिक सिनेमा की तकनीक और दृष्टि को दर्शाती है।





 

निर्माता प्रशांत वर्मा, आर.के. दुग्गल और रिवाज़ रमेश दुग्गल द्वारा समर्थित आरकेडी स्टूडियोज़ की 'महाकाली' को भव्यता के नए स्तर पर ले जा रहा है। ऐसे में यह कहें तो कतई गलत नहीं होगा कि प्रशांत वर्मा की रचनात्मक दृष्टि और निर्देशिका पूजा कोल्लूरू के श्रेष्ठ निर्देशन में बन रही फिल्म 'महाकाली' का इंतज़ार प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं।

No comments: