Friday, 31 October 2025

क्या पुनर्जीवित होगा आरके स्टूडियो और आरके फिल्म्स ?



विगत दिनों, यह अटकले लगाई जा रही थी कि रणबीर कपूर दिसंबर २०२५ में अपने दादा, महान फिल्म निर्माता राज कपूर की १०० वीं जयंती के अवसर पर प्रतिष्ठित आरके स्टूडियोज को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार हैं। यह पहल कपूर परिवार की सिनेमाई विरासत और भारतीय सिनेमा पर राज कपूर के स्थायी प्रभाव के प्रति एक बड़ी श्रद्धांजलि का हिस्सा है।





आरके स्टूडियो की स्थापना, स्वर्गीय राजकपूर ने १९४८ में की थी।  उस समय राजकपूर मात्रा २४ साल के थे। इस स्टूडियो में, राजकपूर, नरगिस, प्रेमनाथ, निगार सुल्ताना और  कामिनी कौशल अभिनीत फिल्म आग शूट हुई थी। इस फिल्म से स्वर्गीय राजकपूर ने निर्माता और निर्देशक के  रूप में पहला परिचय दिया था।  इसी स्टूडियो में बरसात, बूट पोलिश, जागते रहो, श्री ४२०, आवारा, जिस देश में गंगा बहती  है, आदि २२ फिल्मों की शूटिंग हुई थी। 





सौंवी जयंती समारोह के एक भाग के रूप में, आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के सहयोग से, 'राज कपूर १०० - महानतम शोमैन की शताब्दी का जश्न'  शीर्षक से एक पूर्वावलोकन प्रदर्शनी शुरू करेंगे, जिसमें १३ दिसंबर २०२५ से देश के चालीस शहरों के १३५  सिनेमाघरों में राज कपूर की दस सबसे प्रतिष्ठित फिल्में दिखाई जाएँगी। 





इसी सन्दर्भ में, कुछ मीडिया पोर्टल पर यह समाचार दौड़ाया गया कि रणबीर कपूर आरके फिल्म्स को पुनर्जीवित करेंगे।  यह भी कहा गया कि इस पुनर्जीवित बैनर के अंतर्गत दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और अयान मुख़र्जी एक फिल्म भी प्रारम्भ करेंगे। इस फिल्म को एक समकालीन पारिवारिक ड्रामा बताया जा रहा है, जो स्टूडियो के लिए एक नए रचनात्मक अध्याय की शुरुआत करेगी। यह भी कहा गया कि सितम्बर  २०२६ से आरके स्टूडियोज भी काम करने लगेगा।




  

किन्तु, यह अटकलें मात्र है। क्योंकि, आरके स्टूडियोज को अब प्रारम्भ करना असंभव है।  ऎसी योजना पहले भी समाचारों में थी। आर.के. फिल्म्स को पुनर्जीवित करने की शुरुआती योजनाओं के बावजूद, मुंबई के चेंबूर में प्रसिद्ध स्टूडियो और उससे जुड़ी जमीन गोदरेज प्रॉपर्टीज को बेच दी गई।रियल एस्टेट डेवलपर ने तब से इस साइट पर एक लक्जरी आवासीय परियोजना का निर्माण किया है, जिससे पुराने स्टूडियो के पुनरुद्धार की संभावना प्रभावी रूप से समाप्त हो गई है।




 

सितंबर २०१७ में एक भीषण आग ने आरके स्टूडियो के बड़े हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था और बहुमूल्य फिल्म यादगार नष्ट हो गई थी । वित्तीय घाटे और स्टूडियो को बनाए रखने में असमर्थता का हवाला देते हुए, कपूर परिवार ने संपत्ति को बिक्री के लिए रख दिया था। 





गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मई २०१९ में  २.२ एकड़ के स्टूडियो की संपत्ति का अधिग्रहण भी कर लिया। बाद में उन्होंने २०२३ में राज कपूर के बगल वाले बंगले को भी कथित तौर पर १००  करोड़ रुपये में खरीद लिया ।





स्टूडियोज़ के बिक जाने के बाद, २०२० में आई कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि यह फ़िल्म निर्माण बैनर वापस आ सकता है। अक्टूबर २०२० में, रणधीर कपूर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि कपूर परिवार एक नई प्रेम कहानी के साथ आर.के. बैनर को पुनर्जीवित करेगा, जिसका निर्देशन वह स्वयं करने वाले थे।





यद्यपि, हाल के वर्षों में इस परियोजना पर कोई महत्वपूर्ण समाचार या प्रगति नहीं हुई है। पहले २०२० में ऋषि कपूर और २०२१ में राजीव कपूर के निधन के बाद, बैनर के पुनरुद्धार की संभावनाएँ समाप्तप्राय हो गई । वैसे भी यह स्टूडियो ८ अगस्त २०१९ को मिटटी में मिला दिया गया। 





फिलहाल, आरके फिल्म्स के अंतर्गत नई फिल्म की घोषणा, राज कपूर के जन्मदिन पर १४ दिसंबर २०२५ को होने की संभावना है। 

No comments: