Tuesday, 28 October 2025

#DACOIT एक प्रेम कथा अब १९ मार्च २०२६ को





अभिनेता अदिवि शेष की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म डकैत एक प्रेम कथा में बॉलीवुड अभिनेत्री  मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। इस साल क्रिसमस पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म डकैत अब १९ मार्च २०२६ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह तारीख गुड़ी पड़वा और ईद जैसे त्योहारों के अवसर को ध्यान में रख कर निर्धारित की गई है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू - दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है। यह शेष की एक और महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें वे सह-लेखक की भूमिका भी निभा रहे हैं।






पहले यह फिल्म क्रिसमस २०२५ पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में अदिवि शेष को चोट लगने के बाद रिकवरी टाइम के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई।






फिल्म का निर्देशन शेनिल देव कर रहे हैं, और इसमें ज़बरदस्त कहानी, भावनात्मक गहराई और रोमांचक एक्शन का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में अनुपम कश्यप, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

No comments: