आज के समय में किसी फिल्म का श्वेत श्याम पोस्टर ! अब रंगों का युग है। किन्तु, कथानक पर काफी निर्भर करता है। यदि फिल्म किसी पुरानी राजनीतिक घटना पर केंद्रित हो तो यह आवश्यक हो जाता है।
शिवकार्तिकेयन ने अपनी राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'पराशक्ति' का एक काला-सफ़ेद पोस्टर इसका परिणाम है। इस पोस्टर में वह एक पुराने रेलवे ट्रैक पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे पोस्टर, तमिलनाडु में प्रमुख स्थानों पर लगे दिखाई दे रहे है।
आर माधवन के साथ चर्चित फिल्म इरुधि सुतरु/साला खड़ूस और सूर्या को श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जिताने वाली फिल्म सुरराई पोत्तरु की निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म पराशक्ति का कथानक द्रविड़ दलों द्वारा तमिलनाडु में १९६५ में चलाये गए हिंदी विरोधी आंदोलन से प्रेरित है।
आज इस फिल्म को पोंगल २०२६ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई। इससे रेड जायंट मूवीज़ और सारेगामा जैसे वितरकों का समर्थन प्राप्त पराशक्ति की पोंगल के दिन तमिल फिल्म सुपरस्टार दलपति विजय की राजनीतिक ड्रॉमा फिल्म जन नायकन से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
जन नायकन, विजय की राजनीतिक फिल्म होने के नाते महत्वपूर्ण है। क्योंकि, विजय ने तमिलनाडु के २०२६ के विधानसभा चुनाव में उतरने का निर्णय ले लिया है। उनकी एच विनोद निर्देशित पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म जन नायकन ९ जनवरी २०२६ को प्रदर्शित हो रही है। इस प्रकार से, पांच दिन बाद विजय की फिल्म का शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति से टकराव सुनिश्चित है।
इस टकराव ने, तमिल फिल्म दर्शकों में चर्चा गर्म कर दी है। आज याद किया जा रहा है विजय के एक अन्य तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार से टकराव को। दलपति विजय की पारिवारिक एक्शन फिल्म वरिसु और अजित की फिल्म थुनिवु डकैती ड्रामा थ्रिलर फिल्म थुनीवु से, ११ जनवरी २०२३ सीधा टकराई थी। यद्यपि, अजित कुमार की फिल्म थुनीवु ने पहले दिन २३ करोड़ कमा कर अपना दबदबा स्थापित करने का प्रयास किया था। किन्तु, बाद में विजय की फिल्म ने तमिलनाडु के छविगृहों में पाना दबदबा स्थापित कर लिया।
जब यह दोनों फिल्मे छविगृहों से उतरी तो शतक जमा चुकी थी। किन्तु, अंतिम रूप से, विजय सेतुपति की कमाई अजित कुमार की फिल्म से अधिक थी। जहाँ अजित कुमार की फिल्म थुनीवु ने १२० करोड़ की कमाई की, वही वरिसु ने कुल १४५ करोड़ का कारोबार कर लिया था। बताते हैं कि जहाँ विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर वरिसु ने ३०० करोड़ का आंकड़ा पार किया, थुनीवु २५० करोड़ पर सिमट कर रह गई।

No comments:
Post a Comment