ऐसा स्वभाविक भी है। धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में आज भी सक्रिय है। उनकी एक फिल्म इक्कीस इस साल २५ दिसंबर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है। इससे १७ दिन पूर्व, धर्मेंद्र ९० साल के हो गए होंगे।
निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस, १९७१ के भारत- पाकिस्तान युद्ध में असीम वीरता दिखाते हुए, मात्र इक्कीस साल की आयु में अपने जीवन का बलिदान कर देने वाले सेकंड लेफ्टिनेनेट अरुण खेतरपाल पर केंद्रित फिल्म है।
इस फिल्म में अरुण खेतरपाल के पिता सेवा निवृत ब्रिगेडियर एमएल खेतरपाल की भूमिका धर्मेंद्र ने की है। अरुण खेतरपाल की भूमिका में अगस्त्य नंदा है। फिल्म की अन्य भूमिकाएं जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, सुहासिनी मुले, राहुल देव, आदि ने की है।
बुधवार को फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया। धर्मेंद्र के बड़े बेटे, बॉलीवुड स्टार सनी देओल, जो अपने पिता को इतनी उम्र में काम करते देखकर बेहद रोमांचित लग रहे थे, ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। वह अपने पिता की सक्रियता पर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे थे।
धर्मेंद्र की विगत फिल्म २०२४ में प्रदर्शित फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अभिनय किया था।

No comments:
Post a Comment