फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म निर्माण फैक्ट्री से
दनादन फ़िल्में निकल रही हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस एक फिल्म की शूटिंग पूरी करता है
कि दूसरी फिल्म की शूटिंग की तैयारी उससे पहले ही हो जाती है। पिछले दिनों, साजिद
नाडियाडवाला के अपनी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बनाए जाने की खबरें थी। इस
फिल्म के नायक की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को लिए जाने का ऐलान फिल्म के ऐलान के
साथ ही किया गया था। इस फिल्म को दिवाली २०१९ में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया
गया था। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर २०१८ से शुरू होनी थी। इसी दौरान, हाउसफुल ४ के
डायरेक्टर की कुर्सी पर हाउसफुल के ओरिजिनल डायरेक्टर साजिद खान आ गए। हाउसफुल में
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल के साथ दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता और
जिया खान को लिया गया था। ,फिल्म के सीक्वल हाउसफुल २ से तीनों अभिनेत्रियाँ बाहर थी। उनकी जगह असिन, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और ज़रीन खान की एंट्री जॉन अब्राहम और श्रेयस तलपडे के साथ हो गई। हाउसफुल २ की शूटिंग के दौरान, साजिद खान जैक्विलिन के इश्क में डूब गए। लेकिन, फिल्म
ख़त्म होते होते यह इश्क हवा भी हो गया। बताते हैं कि जैक्विलिन ने साजिद को किक कर
दिया था। साजिद ने जैक्विलिन का यह सिला अपने दिल से लगा कर रखा था। इसलिए, जैसे ही उन्हें हाउसफुल
४ की कमान सौंपी गई, उन्होंने साफ़ कह दिया कि फिल्म में जैक्विलिन नहीं
होगी। हालाँकि, साजिद नाडियाडवाला की बतौर निर्देशक पहली फिल्म किक में सलमान खान की नायिका जैक्विलिन ही थी। हाउसफुल ३ में भी जैक्विलिन को लिया गया था।इसके बाद, फिल्म के दूसरे किरदारों के लिए एक्टरों पर काम करना शुरू कर दिया
गया। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, संजय दत्त, जॉन अब्राहम, परिणीती
चोपड़ा, दिशा पाटनी और किअरा अडवाणी आ गए। फिल्म को कहानी के अनुसार फिल्म को वीएफएक्स की बड़ी ज़रुरत थी। इसलिए, फिल्म का बजट ७५ करोड़ पर जा पहुंचा था। तय किया गया था कि हाउसफुल ४
की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी और दीवाली २०१९ पर रिलीज़ हो जायेगी। लेकिन, अब
शिड्यूल को एडवांस कर दिया गया है। फिल्म जुलाई में ही शुरू हो जायेगी। चूंकि,
वीएफएक्स का काम काफी समय लेने वाला होता है, इसलिए फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेने
के बाद वीएफएक्स का काम शुरू किया जाएगा। इससे यह फिल्म, २.० की तरह वीएफएक्स का काम
अधूरा रहने के कारण रुकेगी नहीं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 4 February 2018
पहले शुरू हो जायेगी हाउसफुल ४ की शूटिंग
Labels:
Film series,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment