Showing posts with label Remake film. Show all posts
Showing posts with label Remake film. Show all posts

Friday 2 April 2021

फिर बनाई जायेगी तेज़ाब !



खबर है कि बॉलीवुड में एन चंद्रा नाम से फिल्म अंकुश का निर्देशन कर सुर्ख़ियों में आने वाले चंद्रशेखर नार्वेकर की १९८८ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पाण्डेय और किरण कुमार अभिनीत एक्शन फिल्म तेज़ाब को एक बार फिर परदे पर लाया जाएगा.


इस फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार कबीर सिंह के निर्माताओं ने खरीद लिए हैं.


तेज़ाब के द्वारा एन चंद्रा ने अंकुश और प्रतिघात के हिट फिल्मों की हट्रिक बना दी थी. इस फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पसंदीदा बन गई. फिल्म ने माधुरी दीक्षित के तेज़ाब गर्ल का खिताब दिला दिया था. अनिल कपूर नए एंग्री यंग मैन बन कर उभरे थे.


अब जबकि इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की तैयारियां हो रही है, दर्शकों के दिलों में यह सवाल उठेगा ही कि नई पीढ़ी की कौन अभिनेत्री तेज़ाब जैसा हुस्न परदे पर उड़ेलती है!

Thursday 10 December 2020

क्या अनुष्का शेट्टी की भागमती को दुर्गामाती बना पाएगी भूमि पेडनेकर ?


कल (११ दिसंबर) से अमेज़न प्राइम वीडियो से स्ट्रीम हो रही, भूमि  पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती, २०१८ में रिलीज़ अनुष्का शेट्टी की थ्रिलर फिल्म भागमती की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन भागमती के निर्देशक जी अशोक ही कर रहे हैं।  उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है।



भागमती की  खासियत है इसका थ्रिल।  जी  अशोक ने घटनाओं को कुछ इस तरह से लिखा था कि दर्शकों को अगली घटना की प्रतीक्षा रहती थी।  वह अगली घटना से पहले चौंक भी पड़ता था। अनुष्का शेट्टी ने अपनी चतुर अभिनय प्रतिभा के बल पर अपने आईएएस चंचला और रानी भागमती की भूमिकाओं को भरपूर रहस्यपूर्ण बना दिया था। इसमे उनका भरपूर साथ ईश्वर प्रसाद की भूमिका में जयराम, शक्ति की भूमिका में उन्नीकृष्णन, सीबीआई अधिकारी की भूमिका में आशा शरत और एसीपी संपत की भूमिका में मुरली शर्मा ने भरपूर सहयोग दिया था । फिल्म बड़ी हिट हुई थी । अनुष्का शर्मा, अमेरिका में १ मिलियन डॉलर का ग्रॉस करने वाली श्रीदेवी के बाद दूसरी अभिनेत्री बन गई थी ।



जिन दर्शकों ने भागमती का डब संस्करण देखा है, वह अनुष्का शेट्टी के अभिनय से भूमि पेड़नेकर की तुलना करेंगे । क्योंकि, पूरी फिल्म दुर्गामती ही उन पर टिकी हुई है । उनके साथ, उन्हें सहयोग करने के लिए अरशद वारसी, जीशुआ सेनगुप्ता, माहि गिल और करण कपाडिया है । ख़ास बात यह है कि ईश्वर प्रसाद की भूमिका अरशद वारसी कर रहे हैं । अपने हास्य अभिनय के कारण दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अरशद वारसी एक बिलकुल भिन्न मगर सशक्त भूमिका में खरे उतरेंगे, इसमे शक की गुंजाईश है । जीशुआ सेनगुप्ता जैसे प्रतिभाशाली एक्टर की भूमिका छोटी लगती है।



भागमती का क्लाइमेक्स काफी उतारचढाव, घुमाव और चौंकाने वाली घटनाओं से भरपूर था । पर यही घटनाए फिल्म की कहानी को थोडा अस्वाभाविक बना देती थी । क्या जी अशोक ने हिंदी संस्करण लिखते समय इस दिशा में ध्यान दिया होगा ? काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा ।  

Saturday 24 October 2020

फराह खान ने बंद की अपनी रीमेक फिल्म !


हिंदी फिल्मों का नृत्य संयोजन करने के बाद फिल्म निर्देशक बनी फराह खान के दिन इधर कुछ अच्छे नहीं चल रहे लगते हैं. उन्हें अपने फिल्म पेशे की शुरुआत में ही खान और कुमारों का साथ मिलाता चला गया. नृत्य संयोजक (कोरियोग्राफर) के रूप में उनकी पहली फिल्म आमिर खान की जो जीता वही सिकंदर  (१९९२) थी. अगले ही उन्होंने शाहरुख़ खान (कभी हाँ कभी न), अक्षय कुमार (वक़्त हमारा है)सलमान खान (चंद्रमुखी) और अनिल कपूर (१९४२- अ लव स्टोरी) की फ़िल्में मिल गई.



वह फिल्म निर्देशक बनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म मैं हूँ न से. उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ ॐ शांति ॐ और हैप्पी न्यू इयर तथा अक्षय कुमार के साथ तीस मार खान की. लेकिन, अब वह फिल्म निर्देशित करना चाहती हैं तो कोई एक्टर ही नहीं मिल रहा.



वह अमिताभ बच्चन की सात भाइयों की कहानी वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक करना चाहती थी. सिप्पियों से इसकी अनुमति ही नहीं. इसके बाद उन्होने स्क्रिप्ट को काफी बदल डाला. उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म के बजाय हॉलीवुड की फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदरस बना डाला. बदली स्क्रिप्ट के साथ वह शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और हृथिक रोशन की चौखट पर गई. किसी ने स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं दी.



दरअसल, कठोर कॉपी राईट नियम आड़े आये. फराह खान किसी भी दशा में हॉलीवुड फिल्म का रीमेक मूल निर्माता की बिना अनुमति के नहीं बना सकती थी. इसके साथ ही फराह खान ने सत्ते पे सत्ता के कथित रीमेक की स्क्रिप्ट को अपने घर की तिजोरी में बंद कर दिया.

Tuesday 29 September 2020

आमिर खान को १०० करोड़िया और सूर्या को एक्शन स्टार बनाने वाली गजिनी

आज की तारीख़ में, १५ साल पहले, २९ सितम्बर २००५ को  प्रदर्शित तमिल फिल्म गजिनी का बॉलीवुडख़ास तौर पर आमिर खान के लिहाज़ से बड़ा महत्व है।  एआर मुरुगादॉस की फिल्म गजिनी को न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली, बल्कि समीक्षकों द्वारा भी सराहा गया।  इस फिल्म की सफलता ने अभिनेता सूर्या को एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित कर दिया।  गजिनी को तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया गया था।  इस डब संस्करण को तमिल फिल्म से ज़्यादा सफलता मिली। इसके बाद सूर्या की तमिल फिल्मों को तेलुगु में डब कर प्रदर्शित करने का सिलसिला चल निकला।

गजिनी में सूर्या ने एक अमीर कारोबारी की भूमिका की थी।  असिन फिल्म में उनकी नायिका थी, जो  सरल और मददगार दिल वाली लड़की बनी थी। फिल्म में नयनतारा ने एक डॉक्टर की भूमिका की थी।प्रदीप रावत  दोहरी भूमिका में थे।  फिल्म का हैरिस जयराज का संगीत सुपरहिट हुआ था।

तमिल गजिनी को बड़ी सफलता मिली. इस फिल्म के रीमेक बनाए गए. परन्तु इस फिल्म का इसके भीं कलाकारों पर प्रभाव भिन्न था. सूर्या एक्शन हीरो के रूप से स्थापित हुए. असिन अखिल भारतीय ख्याति वाली अभिनेत्री बन गई. उन्होंने कई हिंदी फ़िल्में की. पर फिल्म की दूसरी अभिनेत्री नयनतारा को यह फिल्म नागवार गुजरी. वह इस फिल्म को अपने जीवन की बड़ी भूल मानती है.

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने तीन साल बाद तमिल गजिनी का हिंदी रीमेक गजिनी बनाया. हिंदी संस्करण के निर्देशक एआर मुरुगदोस ही थे. हिंदी संस्कार में सूर्या की भूमिका आमिर खान कर रहे थे. मूल फिल्म की असिन तथा विलेन प्रदीप रावत को हिंदी संस्करण में बनाए रखा गया था. अलबत्ता, हिन्दी संस्करण में प्रदीप रावत की भूमिका दोहरी नहीं थी. नयनतारा वाली भूमिका जिया खान कर रही थी. हिंदी गजिनी का क्लाइमेक्स खुद आमिर खान ने लिख कर बदल दिया था.

तमिल फिल्म गजिनी, दो हॉलीवुड फिल्मों, १९५१ में प्रदर्शित हैप्पी गो लवली और २००० में प्रदर्शित मोमेंटो पर आधारित थी. हिंदी गजिनी, बॉलीवुड और आमिर खान की पहली १०० करोड़ क्लब बनाने वाली फिल्म थी. 

Tuesday 8 September 2020

जी अशोक बनायेंगे तीन फिल्मों के हिंदी रीमेक



आकासा रामन्ना, पिल्ला ज़मींदार, सुकुमारुदु, चित्रांगदा और भागमती जैसी हिट तेलुगु फिल्मों के निर्देशक जी अशोक ने, दक्षिण की तीन सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं । वह इन फिल्मों का हिंदी में रीमेक करेंगे । यह कौन कौन सी फ़िल्में है, इसका खुलासा नहीं हुआ है ।

रीमेक दुर्गावती का निर्देशन

जी अशोक इस समय, भूमि पेडणेकर के साथ हॉरर थ्रिलर फिल्म दुर्गावती का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म उन्ही की २०१८ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म भागमती की रीमेक है । तेलुगु भागमती में कुछ बुरे लोग एक ईमानदार आईएएस आधिकारी का अपहरण कर लेते हैं और उसे एक वीरान बंगले में कैद कर रखते हैं । उस वीरान बंगले में एक आत्मा भटकती है. वह आत्मा, उस आईएएस ऑफिसर पर आ जाती है । इसके आगे की कहानी काफी दिलचस्प है।

अनुष्का शेट्टी बनी थी आईएएस

तेलुगु फिल्म में भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी । हिंदी रीमेक में यह भूमिका भूमि पेडणेकर कर रही हैं । फिल्म में भूमि का साथ जीशुआ सेनगुप्ता, करण कपाडिया, अक्षय कुमार, अरशद वारसी, माहि गिल और मुरली शर्मा दे रहे हैं । इस फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के साथ भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने किया है ।

मिनी फिल्म्स की फ़िल्में

जी अशोक रीमेक फिल्मों का निर्माण मानसी बागला के साथ करेंगे । मानसी बागला, जी अशोक के साथ फिल्म निर्माण में हाथ बटा चुकी हैं । वह इस समय एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म नीनू-कोरी का मराठी रीमेक निर्देशित कर रही हैं । जी अशोक की तीन फिल्मों में एक का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे है ।

Tuesday 11 August 2020

बोनी कपूर की बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन है जाह्नवी कपूर !


इस साल, बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर को मुख्य भूमिका में लेकर बॉम्बे गर्ल बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, वर्तमान परिस्थिति में बॉम्बे गर्ल का आगे बढ़ना मुमकिन नहीं लग रहा है। इसलिए यह फिल्म होल्ड में डाल दी गई है।
बॉम्बे गर्ल नहीं हेलेन
लेकिन, अपनी बेटी को बॉम्बे गर्ल नहीं बना सके बोनी कपूर, अब उन्हें हेलेन बनाना चाहते हैं। यह हेलेन, सलमान खान की सौतेली माँ नहीं, बल्कि एक फिल्म का नाम है। बोनी कपूर ने मलयालम फिल्म हेलेन के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए है। इसी हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका में होंगी।
जीने के लिए जद्दोजहद
मलयालम फिल्म हेलेन, २०१९ में रिलीज़ सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य चरित्र हेलेन एक चिकन हब में काम करती हैं। एक दिन धोखे से उसका मेनेजर, उसे फ्रीजर रूम में बंद कर देता है। हेलेन को -१८ डिग्री सेंटीग्रेड के फ्रीजर रूम में रहते हुए, खुद को जीवित रखना है। इस जद्दोजहद में वह अपना पाँव तोड़ बैठती है। इसके बावजूद, उसकी जीने के लालसा मौत पर भारी पड़ती है। उसे पांच घंटे बाद जिंदा निकाल लिया जाता है।
२३ साल की अन्ना और जाह्नवी
जाह्नवी कपूर हिंदी रीमेक में हेलेन की भूमिका करेंगी। मलयालम फिल्म में इस भूमिका को अभिनेत्री अन्ना बेन ने किया था। यह अन्ना बेन की दूसरी फिल्म थी। इत्तफाक की बात है कि जाह्नवी कपूर और अन्ना बेन २३ साल की ही है। अलबत्ता, जाह्नवी कपूर की अब तक दो फ़िल्में धड़क और घोस्ट स्टोरीज रिलीज़ हो चुकी है। वॉर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल १२ अगस्त को नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होगी।
मानवीय संवाद
फिल्म हेलेन की सबसे ख़ास बात थी मानवीय संवाद। हेलेन को जीवित बचाने में मॉल का चौकीदार ख़ास भूमिका निभाता है, क्योंकि वही बताता है कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं निकली थी। जब अन्ना का पिता उससे पूछता है कि तुम्हे यह कैसे समझ में आया कि अन्ना मॉल से बाहर नहीं गई तो चौकीदार बताता है कि वह जब भी बाहर निकलती थी तो उसे देख कर मुस्कराती ज़रूर थी। हेलेन की एक मुस्कराहट ने उसका जीवन बचा लिया।


Friday 21 February 2020

लोला बन कर ५० हजार यूरो कमाएगी Taapsee Pannu


सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। वह पिछले तीन सालों से, एक जर्मन फिल्म रन लोला रन के हिंदी संस्करण के लिए स्क्रिप्ट पर काम कारवा रहा थे। अब डॉक्टर विनय छावल और केतन पडगांवकर की यह स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। इस स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्देशन नेटफ्लिक्स के लिए इनसाइड एज सीजन २ का निर्देशन करने वाले अक्षय भाटिया करेंगे।

५० हजार यूरो के लिए
रन लोला रन (जर्मन में लोला रेंट), १९९८ में रिलीज़ दिलचस्प थ्रिलर फिल्म है। टॉम टयक्वेर निर्देशित इस फिल्म की कहानी लोला की है, जिसे अपने पुरुष मित्र को बचाने के लिए २० मिनट में एक लाख जर्मन मुद्राएं (अब ५० हजार यूरो) कमानी है। लोला की ५० हजार यूरो कमाने की भाग दौड़ ही फिल्म का थ्रिल है। इस फिल्म को समीक्षको द्वारा भी बहुत सराहा गया था। यह फिल्म ७१वे ऑस्कर में जर्मनी की प्रविष्टि थी।

ताहिर राज भसीन के साथ तापसी
रन लोला रन पर हिंदी रीमेक के टाइटल और स्टारकास्ट का ऐलान भी कर दिया गया है। इस हिंदी रीमेक फिल्म का टाइटल लूप लपेटा होगा। हिंदी रीमेक फिल्म में अभिनेत्री फ्रांका पोटेट की भूमिका यानि लोला तापसी पन्नू करेंगी । उनके पुरुष मित्र की भूमिका ताहिर राज भसीन करेंगे। ताहिर राज भसीन को दर्शक मर्दानी के खलनायक और छिछोरे के डेरेक के तौर पर पहचानते हैं।  तापसी पन्नू ने इस साल फिल्मफेयर पुरस्कारों में क्रिटिक अवार्ड जीता है।

उतार-चढ़ाव वाला लूप लपेटा
रन लोला रन को एक ज़बरदस्त उतार-चढ़ाव वाली थ्रिलर फिल्म के तौर पर सराहा जाता है। तापसी पन्नू भी किसी थ्रिलर फिल्म में अपना प्रभाव जमा पाने में कामयाब हो जाती है। हिंदी दर्शकों में भी थ्रिलर लोकप्रिय शैली है। तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के साथ फिल्म बदला को कामयाबी मिली थी। लूप लपेटा की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म को २९ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा। 

Wednesday 12 February 2020

कोरियाई फिल्म अ हार्ड डे के लिए Shahrukh Khan!


एक प्रमुख पोर्टल की खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अ हार्ड डे के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। सफल थ्रिलर फिल्म निर्देशित करने के लिहाज़ से सुजॉय घोष किसी भी अभिनेता की पहली पसंद हो सकते हैं। खबर है कि शाहरुख़ खान भी चाहते हैं कि इस हिंदी रीमेक का निर्दशन सुजोय घोष ही करें।

भ्रष्ट डिटेक्टिव की हार्ड डे
सबसे पहले, अ हार्ड डे की कहानी जानना दिलचस्प होगा। २०१४ में प्रदर्शित इस फिल्म की कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जिसे अपनी माँ के अंतिम संस्कार के दौरान मालूम पड़ता है कि उसके खोजी दल से देश के आतंरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह सुन कर वह अंतिम संस्कार छोड़ कर निकल पड़ता है। लेकिन, रास्ते में उसकी गाडी से एक वृद्ध टकरा कर बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस दुर्घटना का उस के खिलाफ उपयोग न हो, यह सोच कर वह पुलिस को सूचना दिए बना, उस व्यक्ति के घायल शरीर को छुपा कर वापस अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है।

थ्रिलर के लिए सुजॉय घोष
इस कहानी के आगे कई घुमाव और रहस्य की परते हैं। दर्शकों को सोचना का समय नहीं मिलने वाला। बदला जैसी फिल्म गवाह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, तपसी पन्नू और अमृता सिंह के चरित्रों के ज़रिये सुजॉय घोष ने रहस्य और रोमांच का ऐसा तानाबाना बुना था कि दर्शक अपनी सीटों को पकडे बैठा रह गया। इस फिल्म के एक निर्माता रेड चिलीज यानि शाहरुख खान ही थे। ज़ाहिर है कि वह सुजॉय घोष की प्रतिभा के कयाल थे।

सिर्फ निर्माता शाहरुख खान
शाहरुख़ खान, अपनी फिल्मों और डिजिटल शो के निर्माता होने के बावजूद उसमे अभिनय की जिद्द नहीं करते। वेब सीरीज बार्ब ऑफ़ ब्लड और बदला गवाह है कि इनमे इनके निर्माता शाहरुख़ खान, अभिनय नहीं कर रहे थे। इस लिहाज़ से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के नायक शाहरुख़ खान होंगे या नहीं !

पर ब्रह्मास्त्र के मेहमान
जहाँ तक जीरो के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का सवाल है, शाहरुख़ खान दो तीन प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं। वह राज और डीके तथा राजकुमार हिरानी की स्क्रिप्ट को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज और डीके की जोड़ी को अपनी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के लिए कहा भी है। कबीर खान भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। धूम ४ का खल-नायक होने की खबरें भी उड़ती रहती है। लेकिन, फिलहाल इतना ही पुख्ता है कि वह, निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। 

Wednesday 25 December 2019

Akshay Kumar की फिल्म की दुर्गावती Bhumi Pednekar


अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा करने का फायदा भूमि पेडनेकर को मिलने लगा है। दम लगा के हईशा से छोटी शुरुआत करने वाले भूमि ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के साथ एक लम्बी छलांग लगाई थी। पति पत्नी और वह में भूमि पत्नी की भूमिका में थी। उन्हें करण जौहर ने फिल्म तख़्त में दिलरस बानू की ख़ास भूमिका सौंप दी है। भूत-पार्ट वन हॉन्टेड शिप में विक्की कौशल के साथ है। यह भी करण जौहर की फिल्म है।

दुर्गावती की दुर्गा
अब उन्हें, निर्माता अक्षय कुमार ने अपने बैनर केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जाने वाली फिल्म दुर्गावती में ले लिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार नायक नहीं होंगे। लेकिन दुर्गावती में भूमि पेडनेकर की शीर्षक भूमिका है। यानि वह दुर्गावती की जटिल भूमिका कर रही हैं।

रीमेक हॉरर फिल्म  
दुर्गावती, पिछले साल रिलीज़ तेलुगु हॉरर फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। बागमती एक आईएएस ऑफिसर है, जो एक भ्रष्ट राजनेता के भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। उसे एक मामले में फंसा कर पूछताछ के लिए एक भुतहा बंगले में ले जाया जाता है। वहां दिलचस्प मगर डरावनी घटनाये होती है। 

रील में आईएएस
इस रीमेक फिल्म से, भूमि पेडनेकर अब एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में भी नज़र आएँगी। उनकी दुर्गावती की भूमिका अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग है। तेलुगु फिल्म में, भागमती की भूमिका अनुष्का शेट्टी ने की थी। इस फिल्म के लिए अनुष्का को कई पुरस्कार मिले थे। ज़ाहिर है कि भूमि के लिए भी पुरस्कार जीतने का बड़ा मौका है।

दादी, पत्नी और छात्रा
भूमि पेडनेकर ने, हाल ही में भिन्न प्रकार की भूमिकाये की है। वह पति पत्नी और वह में ग्लैमरस पत्नी की भूमिका कर रही थी। सांड की आँख में ६० साल की निशानेबाज़ दादी बनी थी। फिल्म बाला में, भूमि पेडनेकर ने एक पढ़ाकू और काले रंग की छात्रा लतिका की भूमिका की थी। इससे साफ़ हो जाता है कि भूमि पेडनेकर अपनी भूमिकाओं किए प्रति सचेत भी है। वह किसी लीक में बंधने नहीं जा रही। 

Friday 11 October 2019

Radhe: India's Most Wanted Cop बनेंगे Salman Khan !


सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  राधे, सलमान खान की ईद २०२० को रिलीज़ होने वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।  सलमान खान और प्रभुदेवा, इस समय दबंग ३ को पूरा करने में जुटे हुए हैं, जो २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  दबंग ३ के पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार जाने के बाद राधे की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  खबर है कि फिल्म राधे का पहला शिड्यूल ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगा।

संजय लीला भंसाली के साथ रोमांस फिल्म इंशाल्लाह के बंद हो जाने के बाद, ईद २०२० में कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करने का ऐलान खुद सलमान खान ने ही किया था। उसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि सलमान खान की ईद २०२० रिलीज़ फिल्म कौन सी होगी ! कभी किक २, वांटेड २, टाइगर जिंदा है ३ या कोई दूसरी नई कहानी वाली फिल्म के रिलीज़ होने की अफवाहें हवा में तैर रही थी। यह भी कहा गया कि सलमान खान की अगली फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं होगी। क्योंकि, अली अब्बास ज़फर ने साफ़ कर दिया था कि वह कोई रीमेक फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते। राधे की शूटिंग के ऐलान के साथ ही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।

The Outlaws (Beomjoidosi)

राधे का रजिस्टर टाइटल राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप है।  इस फिल्म में, सलमान खान तेरे नाम के राधे के खिलाफ एक दबंग  पुलिस वाले की  भूमिका में होंगे।  लेकिन, यह भूमिका दबंग ३ के चुलबुल पांडेय जैसी  चुलबुली नहीं होगी।  इसे वांटेड और गर्व : प्राइड एंड ऑनर जैसी सख्त मिज़ाज़ और हाथछोड़ पुलिस वाले की होगी। राधे, सलमान खान की, दबंग ३ के बाद लगातार  रिलीज़ हो रही कॉप फिल्म होगी। इस फिल्म से, सलमान खान निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में लगातार दूसरी बार और  कुल जमा तीसरी बार अभिनय कर रहे हैं ।

सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कोप, कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ का हिंदी रूपांतरण है । कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ २०१७ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसे शहर में परस्पर खूनखराबा कर रहे गैंगस्टरों को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है । मा डोंग-सोक अभिनीत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म ने कोरिया के कई फिल्म पुरस्कार भी जीते।

Monday 15 July 2019

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में Kartik Aryan



Kartik Aryan, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।

आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है। यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।

पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।"

अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।"

कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा । 

Thursday 20 June 2019

साउथ फिल्मो के हिंदी रीमेक


इस समय, बॉलीवुड में दक्षिण की फिल्मों के रीमेक की धूम है। देसी बॉयज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम रीमेक कर रहे हैं तो सुनील शेट्टी के बेटे का डेब्यू भी रीमेक से हो रहा है।  यहाँ तक की विक्की कौशल और शाहिद कपूर भी साउथ के रीमेक से हिंदी दर्शकों को लुभाना चाहते हैं।  ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में ड्रामा, एक्शन कॉमेडी और इमोशन से भरी-पूरी होंगी।



शाहिद कपूर की कबीर सिंह
निर्देशक संदीप वंगा की २०१७ में रिलीज़ तेलुगु ड्रामा फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में विजय देवरकोंडा द्वारा निभाए गए शराबी डॉक्टर अर्जुन रेड्डी के हिंदी संस्करण कबीर सिंह की भूमिका शाहिद कपूर कर रहे हैं। हाल ही में, कबीर सिंह का ट्रेलर जारी हुआ है। शाहिद कपूर मीडिया में छा गए लगते हैं।



अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब
राघव लॉरेंस अभिनीत और निर्देशित तमिल मुनि सीरीज की दूसरी फिल्म मुनि २:कंचना के हिंदी रीमेक में, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक किन्नर की भूमिका कर रहे हैं। इस भूमिका को  तमिल फिल्म में शरद कुमार ने किया था। हिंदी रीमेक का निर्देशन राघव लॉरेंस ही कर रहे हैं।



वेदलम के रीमेक में जॉन अब्राहम
अक्षय कुमार के देसी बॉयज जॉन अब्राहम भी साउथ के रीमेक में भाग्य आजमा रहे हैं। शिवा निर्देशित और २०१५ में रिलीज़ अजित कुमार की डॉन भूमिका वाली फिल्म वेदलम के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम अजित कुमार के एक्शन अवतार को अपनाएंगे। अभी इस फिल्म के दूसरे एक्टर और डायरेक्टर का पता नहीं चला है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पाएगी।



अजित कुमार का हिंदी अवतार करेंगे विक्की कौशल
निर्देशक शिवा की अजित कुमार के साथ चार फिल्मों की सीरीज वीरम, वेदलम, विवेगम और विश्वासम में पहली फिल्म वीरम पर साजिद नाडियाडवाला एक कॉमेडी फिल्म एलओएल: लैंड ऑफ़ लुंगी का निर्माण कर रहे हैं।  फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में अजित कुमार वाली भूमिका विक्की कौशल करेंगे।



आरएक्स १०० रीमेक में अहान शेट्टी
कार्तिकेय अभिनीत, २०१८ की एक्शन फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी रीमेक से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस एक्शन फिल्म का हिंदी रीमेक रजत अरोरा लिख रहे हैं तथा फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करेंगे। दिलचस्प तथ्य यह है कि अहान की डेब्यू फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म वक़्त हमारा है सुनील शेट्टी की पहली साइन फिल्म थी।

Monday 27 May 2019

Raghav Lawrence की Laxmmi Bomb में वापसी


कोई एक हफ्ता पहले, साउथ के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) ने यकायक यह ऐलान कर पूरे देश के फिल्म प्रेमियों को चौंका दिया था कि वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वापसी वाली Horror Comedy फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) को छोड़ रहे हैं।  राघव ने इसके लिए निर्माताओं द्वारा उनके प्रति अनादर दिखाने और creative difference को कारण बताया गया था।

पाठकों में यह जानने की उत्सुकता होगी कि ऐसा क्या हुआ कि Raghav Lawrence को अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सितारे की फिल्म छोड़नी पड़ी ! दरअसल, जिस समय राघव ने फिल्म छोड़ने का ऐलान किया, उसके एक दिन पहले, Akshay Kumar की फिल्म Laxmmi Bomb का पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में अक्षय कुमार आँखों में सूरमा लगाते हुए, कहीं देखते नज़र आ रहे थे।


राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की नाराज़गी यह थी कि इस पोस्टर को बिना उनसे सलाह किये तैयार किया गया था तथा पोस्टर लौन्चिंग पर उन्हें बुलाया तक नहीं गया । राघव, लक्ष्मी Bomb का पहला पोस्टर उस तरह से नहीं रिलीज़ करना चाहते थे । इसे ही राघव ने अनादर और क्रिएटिव डिफरेंस मानते हुए, फिल्म छोड़ दी ।

हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का लॉरेंस के लिए काफी महत्त्व है । वह काफी समय से इस फिल्म को खुद ही निर्देशित करने की अपनी इच्छा प्रकट करते रहते थे ।

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), तमिल फिल्म कंचना (Kanchana) की हिंदी रीमेक फिल्म है ।


९ मार्च २००७ को एक तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि (Muni) रिलीज़ हुई थी । सिर्फ ९ करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर फिल्म ने १५ करोड़ का कारोबार किया था । यह फिल्म संगीतकार, लेखक, अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) द्वारा निर्देशित फिल्म थी, जिसमे उन्होंने खुद अभिनय भी किया था ।

इस सफलता के बाद, राघव ने इसका सीक्वल मुनि २ : कंचना (Muni 2: Kanchana) का निर्माण किया। यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई। इन दोनों ही सफल फिल्मों में, मुख्य चरित्र गणेश की भूमिका खुद राघव ने की थी ।


इसके बाद, २०१५ में मुनि ३ : कंचना २ : गंगा (Muni 3: Kanchana 2: Ganga) प्रदर्शित हुई । यह तीनों फ़िल्में बेहद सफल रही । इन फिल्मों में, लक्ष्मी राय (Laxmi Raai), नित्या मेनन (Nithya Menen) और तपसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी अभिनय किया था । मुनि सीरीज की चौथी फिल्म कंचना ३ (Kanchana 3) अप्रैल में रिलीज़ हुई है ।

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), २०११ में रिलीज़ फिल्म मुनि २ : कंचना पर आधारित है । कंचना में ट्रांसजेंडर किरदार शरत कुमार (Sharath Kumar) कर रहे थे । लेकिन, फिल्म के केंद्र में लॉरेंस राघव (Raghav Lawrence) का किरदार ही था, जिसकी मदद से भूत अपना बदला लेती है ।


साफ़ है कि तमिल मुनि सीरीज (Muni Series) के निर्देशक और अभिनेता का मुनि के तमाम किरदार को लेकर एक खाका स्पष्ट तैयार है । वह मुनि सीरीज की फिल्मों में जो कमियां रह गई थी, उन्हें हिंदी में पूरा कर सकते थे । वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के किरदार को भी अपनी परिकल्पना के अनुसार ढाल सकते थे । चूंकि, फिल्म का पोस्टर जारी करते समय भी उनसे पूछने की ज़रुरत नहीं समझी गई, इसलिए राघव लॉरेंस नाराज़गी स्वभाविक थी ।

लॉरेंस के फिल्म छोड़ने के साथ ही, राघव और उनकी मुनि सीरीज की फिल्मों के प्रशंसकों  में तीखी प्रतिक्रिया हुई । जहाँ काफी लोगों ने, अब लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) निर्देशित न करने की सलाह दी, वही ऐसे लोगों की संख्या कहीं बहुत ज्यादा थी, जो चाहते थे कि राघव हिंदी में भी अपनी प्रतिभा दिखाएँ ।


शायद, लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) के निर्माताओं फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios), अ केप ऑफ़ गुड फिल्म्स प्रोडक्शनस (A Cape of Good Films Productions), शबीना एंटरटेनमेंट (Shabina Entertainment) और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस (Tusshar Entertainmetn House) को अपनी गलती का एहसास हुआ होगा । वह चेन्नई जा कर राघव लॉरेंस से मिले और उन्हें मना लेने में कामयाब हुए । राघव लॉरेंस ने लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) फिर निर्देशित करने की अपनी रजामंदी ट्विटर पर tweet कर दी। 

अब, लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का निर्देशन राघव लॉरेंस ही करेंगे । कंचना के हिंदी संस्करण को फरहद समजी (Farhad Samji) ने लिखा है । वही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल ४ (Houseful 4) के निर्देशक भी भी हैं ।

लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ किअरा अडवाणी (Kiara Advani), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), आदि को भी शामिल किया गया है । यह फिल्म ५ जून २०२० को रिलीज़ होगी । 

Amyra Dastur की ज़रूरतमंदों को मदद -  क्लिक करें