Showing posts with label Bhumi Pednekar. Show all posts
Showing posts with label Bhumi Pednekar. Show all posts

Thursday 11 April 2024

जयपुर मेरा ननिहाल है - भूमि पेडनेकर

 


जयपुर और मेरा गहरा रिश्ता है।

यह शहर मेरा बचपन है।

यह मेरा नानी घर है

- भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हाल ही में जयपुर में शूटिंग कर रही थीं, यह शहर उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह उनके बचपन की यादें संजोए हुए है। भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर शहर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कि इतने सालों के बाद जयपुर वापस आने का उनके लिए क्या मतलब है। भूमि ने कहा, "जयपुर और मेरा गहरा रिश्ता है। यह शहर मेरा बचपन है। यह मेरा नानी घर है। यहीं पर मैंने अपने चचेरे भाइयों के साथ कई गर्मियां बिताई हैं, बस बेफिक्र होकर खेलती रही हूं और बहुत प्यार करती रही हूं। और फिर जब मैंने अपने दादा-दादी को खो दिया , मैंने शहर से अपना नाता खो दिया है। एक अभिनेता होने की खूबसूरती यह है कि यह आपको उन जगहों और यादों में वापस ले जाता है जिन्हें आपने सोचा था कि आप हमेशा के लिए खो गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यहां 45 दिन बिताने के बाद मैं अपने अतीत और वर्तमान से गहराई से जुड़ गई हूं। मैंने शहर का ऐसा अनुभव किया जैसा पहले कभी नहीं किया और निश्चित रूप से वापस आने के लिए मैंने अपने दिल का एक टुकड़ा यहीं छोड़ा है” जयपुर में अपनी उपस्थिति के माध्यम से, भूमि पेडनेकर अपने व्यक्तिगत इतिहास और पेशेवर प्रयासों के धागों को एक साथ बुनती हैं।

Monday 20 July 2020

अपनी फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर सकने वाली Bhumi Pednekar


यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर भूमि पेड्नेकर को, यशराज फिल्म्स ने ही, आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा फिल्म में कास्ट कर हिंदी फिल्म डेब्यू करवाया था. इसके बाद से अब तक भूमि नौ फिल्मों में भिन्न किरदार कर चुकी हैं. वह दम लगा के हईशा मे वह ऐसी मोटी लड़की बनी थी, जिसके मोटापे के कारण उसका पति शर्मिंदगी महसूस करता है. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में उनकी जया गाव में टॉयलेट बनवाने के लिए घर तक छोड़ देती है. शुभ मंगल सावधान में वह अपने नपुंसक पति की मदद करने वाली सुगंध बनी थी. लस्ट स्टोरीज में बाई बनी सुधा अपने मालिक की सेक्स लाइफ देख कर कामुकता महसूस करती थी. सुशांत सिंह राजपूत की डाकू फिल्म सोन चिड़िया में वह महिला डाकू इंदुमती तोमर बनी थी. सांड की आँख की चंदो तोमर भुदपे में भी निशाना साध लेती थी. बाला की लतिका गंज को प्राप्त हो रहे बाला समझती और समझाती है. लम्पट पति कि पत्नी वेदिका बन कर पति पत्नी और वह में पत्नी की नई परिभाषा लिख रही थी. भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप में उनकी भूमिका एक मृत महिला की थी. स्पष्ट है कि भूमि ने भिन्न फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया था. ऐसी हरफनमौला भूमि पेडनेकर का जन्म आज ही के दिन १८ जुलाई १९८५ को हुआ था. 

Friday 13 March 2020

आईएएस अवतार में Bhumi Pednekar



निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में, अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका कर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार का विश्वास जीत लिया है।  अक्षय कुमार, भूमि की अभिनय प्रतिभा पर कितना और कैसा विश्वास करते होंगे, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दक्षिण की फिल्म बागमती की हिंदी रीमेक फिल्म दुर्गावती में केंद्रीय भूमिका के लिए भूमि पेडनेकर को साइन किया है।  इस फिल्मं में भूमि पेडनेकर एक महिला आईएएस अधिकारी की भूमिका कर रही है, जिसे पूछताछ के बहाने एक भुतहा घर में कैद कर लिया जाता है। इस भुतहा बंगले बागमती में रहने वाली एक भटकती आत्मा, उस आईएएस अधिकारी पर कब्ज़ा कर लेती है।  भूमि पेडनेकर का इस भूमिका को करना इस लिए ख़ास है कि मूल तेलुगु फिल्म बागमती में यह भूमिका बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने की थी।  अनुष्का शेट्टी, तेलुगु फिल्मों की टॉप की एक्ट्रेस हैं। उनकी भूमिका को हिंदी में करना, भूमि के लिए सम्मान की बात है।  पिछले दिनों, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अरशद वारसी को लिया गया  है। अभी  सर्किट उपनाम से मशहूर अरशद की दुर्गावती में भूमिका दुष्ट प्रकृति के नेता की है। वह फिल्म में  दुष्ट राजनेता की भूमिका में नज़र आएंगे।  दुर्गावती में, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की बीवी माही गिल, फिल्म में आईएएस अफसर की मददगार सीबीआई अधिकारी  की  भूमिका कर रही है।

Thursday 27 February 2020

व्हिस्पर के कैम्पेन #KeepGirlsInSchool के साथ Bhumi Pednekar



महिलाओं की देखभाल से जुड़े अग्रणी ब्रांड व्हिस्पर® ने आज भावोत्तेजक अभियान #KeepGirlsInSchool रिलीज़ किया है। यह अभियान लड़कियों को माहवारी शुरू होने पर उनका स्कूल जाना छोड़ने से रोकता है। इस अभियान के एक भाग के तहत, व्हिस्पर® ने अपनी नई फिल्म लॉन्च की जिसका लक्ष् इस बारे में जागरुकता फैलाना है कि कैसे आज भी पूरे भारत में यौवनारंभ (प्यूबर्टी) के साथ ही लड़कियाँ स्कूल जाना छोड़ देती हैं। यह फिल्म चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में लाती है कि हर साल प्रत्येक 5 लड़कियों में से एक लड़की स्कूल जाना छोड़ देती है और हम इस पर ध्यान भी नहीं देते इस अंतर को भरने के लिए, व्हिस्पर® ने उनके मौजूदा माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़े शैक्षणिक कार्यक्रम के प्रभाव को दोगुना करते हुए साल 2022 तक 5 करोड़ लड़कियों तक पहुँचने की अपनी प्रतिज्ञा को सुदृढ़ किया है।

इस फिल्म की संकल्पना एडवर्टाइज़िंग एजेन्सी लियो बर्नेट की है जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे माहवारी के दौरान लड़कियाँ स्कूल से गायब हो जाती हैं और इस पर किसी का ध्यान भी नहीं जाता। फिल्म में स्कूल जाने वाली लड़कियों की मस्ती और कौतुहल से भरी रोजमर्रा की ज़िंदगी दर्शाई गई है, जब तक उनका एक के बाद एक स्कूल से गायब होना शुरु नहीं होता। यह फिल्म दर्शकों को इस गंभीर स्थिति की वास्तविकता से झकझोर देती है कि आज भी कई लड़कियाँ स्कूल नहीं जा पाती क्योंकि उन्हें यह नहीं पता है कि माहवारी को कैसे मैनेज किया जाए, और इस तरह सही समय पर माहवारी से जुड़ी शिक्षा के महत्व पर ज़ोर देती है। यह फिल्म दर्शकों को एक ज़िम्मेदारी की भावना के साथ छोड़ जाती है जिससे वे एक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दें। 

पीएंडजी इंडियन सब-कॉन्टिनेंट के फेमिनाइन केयर की कैटेगरी लीडर, चेतना सोनी ने कहा, अपने महत्वपूर्ण अभियानों के ज़रिए देश में माहवारी संबंधी स्वच्छता से जुड़े सामाजिक अवरोधों को चुनौती देने के लिए व्हिस्पर® इनका समानार्थी बन गया है और ब्रांड के शानदार इतिहास में #KeepGirlsInSchool सबसे नया संस्करण है। हमारे बेहतरीन और अवॉर्ड से सम्मानित कैम्पेन #TouchThePickle और उसके बाद #SitImproper और #Whispers® BreakSilence जैसे क्रांतिकारी अभियानों के ज़रिए हमारी एडवर्टाइज़िंग और मीडिया में अपनी आवाज का इस्तेमाल करते हुए हमने सबसे पहले माहवारी से जुड़ी निषिद्ध चीज़ों और गलत मान्यताओं को दूर करना शुरु किया। 

उन्होंने आगे कहा, माहवारी से जुड़ी गलत मान्यताओं को दूर करने में एक अग्रणी आवाज होने के अलावा, व्हिस्पर®  ने ज़मीनी तौर पर भी उल्लेखनीय प्रभाव का निर्माण किया है। पिछले तीन दशकों में हमने  भारत में 2.5 करोड़ लड़कियों को हमारे पीरियड एजुकेशन  कार्यक्रम के ज़रिए माहवारी से जुड़ी स्वच्छता के बारे में शिक्षित किया है। अगले दो सालों में हम इस प्रभाव को दोगुना करने और साल 2022 तक 5 करोड़ से ज़्यादा किशोरियों को माहवारी से जुड़ी स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने की प्रतिज्ञा लेते हैं। यह हमारी स्वस्थ माहवारी से जुड़ी प्रथाओं तरीकों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और स्वीकार करने और भारत में 100%  माहवारी से जुड़ी स्वच्छता हासिल करने की हमारी कोशिशों के तर्ज़ पर है। भारत में तीन दशक पहले जब हमने अपने सफर की शुरुआत की तो उस समय सैनिटरी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या 1 करोड़ से भी कम थी। इस संख्या को बढ़ाकर आज 7 करोड़ महिलाओं तक ले जाने के लिए जागरुकता निर्माण और शिक्षा के हमारे प्रयत्न महत्वपूर्ण रहे हैं। 


#KeepGirlsInSchool के संदेश को लोगों तक पहुँचाने के लिए व्हिस्पर® ने अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ गठबंधन किया है जो माहवारी से जुड़ी स्वच्छता के बारे में जागरुकता और पहुँच उपलब्ध कराने की बड़ी समर्थक हैं। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, खासतौर पर जब माहवारी का विषय आज भी निषिद्ध विषय माना जाता है तो लड़कियों को स्कूल में रखने का उद्देश्य बेहद ज़रुरी है और मैं इस मकसद से व्यक्तिगत रुप से जुड़ा महसूस करती हूँ। मुझे ये जानकर गहरा धक्का पहुँचा कि माहवारी से जुड़ी शिक्षा के अभाव में हर साल प्रत्येक 5 लड़कियों में से 1 लड़की स्कूल जाना छोड़ देती है। व्हिस्पर® की ये पहल ऐसे समय में सामने आई है जब सही जानकारी और शिक्षा के साथ भारत की युवा महिलाओं का सशक्तिकरण हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक दुर्लभ मौका है जहाँ हम सभी मिलकर छोटी लड़कियों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। ये वाकई में लड़कियों को स्कूल में रखने का यानि #KeepGirlsInSchool का समय है।

इस कैंपेन के बारे में राजदीपक दास, मैनेजिंग डायरेक्टर- भारत एवं चीफ क्रिएटिव ऑफीसर, लियो बर्नेट साउथ एशिया ने कहा,यह बात चौंकाने वाली है कि आज भी भारत में माहवारी से संबंधित स्वच्छता के कारण 5 में से एक लड़की स्कूल जाना छोड़ देती है। हम सिर्फ इस कहानी को बताने के लिए ही व्हिस्पर से भागीदारी नहीं कर रहे हैं बल्कि #KeepGirlsinSchool पहल के साथ हम लोगों को इन संख्याओं की हकीकत बताकर उन्हें झकझोरना चाहते हैं और सभी को  देश में माहवारी से संबंधित 100 प्रतिशत स्वच्छता हासिल की दिशा में हमारे आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

क्रेडिट्स:
एजेन्सीलियो बर्नेट इंडिया 
एमडीइंडिया तथा सीसीओसाउथ एशिया, लियो बर्नेट: राजदीपक दास
एमडीइंडिया तथा सीएसओसाउथ एशिया, लियो बर्नेट: धीरज सिन्हा
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसरवेस्ट: राकेश हिंदुजा
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट: मनिन्दर बाली
एक्ज़ीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर: सोनल छाजरेह, मयुरेश दुभाषी
क्रिएटिव डायरेक्टर्स: गौरव कुमार, टिन्ना राजपुत
असोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर: दीपायन पुरकायस्थ
आर्ट डायरेक्टर: मयुराक्षी बैनर्जी
ब्रांड डायरेक्टर: भास्वती भट्टाचार्य
ब्रांड असोसिएट: अपराजिता देशपांडे
प्रोडक्शन हाउसप्रोडिजियस
डायरेक्टर:सिज़िल श्रीवास्तव
डीओपी: श्रीनिवास रेड्डी
एक्ज़ीक्युटिव प्रोड्यूसर: वरुण शाह
प्रोड्यूसर: अंदलिब पटेल
असोसिएट प्रोड्यूसर: ज़ीशान काजी