Showing posts with label Korean Movies. Show all posts
Showing posts with label Korean Movies. Show all posts

Friday 11 October 2019

Radhe: India's Most Wanted Cop बनेंगे Salman Khan !


सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।  राधे, सलमान खान की ईद २०२० को रिलीज़ होने वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे।  सलमान खान और प्रभुदेवा, इस समय दबंग ३ को पूरा करने में जुटे हुए हैं, जो २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  दबंग ३ के पूरी तरह से रिलीज़ होने के लिए तैयार जाने के बाद राधे की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  खबर है कि फिल्म राधे का पहला शिड्यूल ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगा।

संजय लीला भंसाली के साथ रोमांस फिल्म इंशाल्लाह के बंद हो जाने के बाद, ईद २०२० में कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ करने का ऐलान खुद सलमान खान ने ही किया था। उसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि सलमान खान की ईद २०२० रिलीज़ फिल्म कौन सी होगी ! कभी किक २, वांटेड २, टाइगर जिंदा है ३ या कोई दूसरी नई कहानी वाली फिल्म के रिलीज़ होने की अफवाहें हवा में तैर रही थी। यह भी कहा गया कि सलमान खान की अगली फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं होगी। क्योंकि, अली अब्बास ज़फर ने साफ़ कर दिया था कि वह कोई रीमेक फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते। राधे की शूटिंग के ऐलान के साथ ही सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।

The Outlaws (Beomjoidosi)

राधे का रजिस्टर टाइटल राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप है।  इस फिल्म में, सलमान खान तेरे नाम के राधे के खिलाफ एक दबंग  पुलिस वाले की  भूमिका में होंगे।  लेकिन, यह भूमिका दबंग ३ के चुलबुल पांडेय जैसी  चुलबुली नहीं होगी।  इसे वांटेड और गर्व : प्राइड एंड ऑनर जैसी सख्त मिज़ाज़ और हाथछोड़ पुलिस वाले की होगी। राधे, सलमान खान की, दबंग ३ के बाद लगातार  रिलीज़ हो रही कॉप फिल्म होगी। इस फिल्म से, सलमान खान निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में लगातार दूसरी बार और  कुल जमा तीसरी बार अभिनय कर रहे हैं ।

सलमान खान की फिल्म राधे इंडियाज मोस्ट वांटेड कोप, कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ का हिंदी रूपांतरण है । कोरियाई फिल्म द आउटलॉज़ २०१७ में रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की थी, जिसे शहर में परस्पर खूनखराबा कर रहे गैंगस्टरों को ख़त्म करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है । मा डोंग-सोक अभिनीत इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी । इस फिल्म ने कोरिया के कई फिल्म पुरस्कार भी जीते।

Saturday 20 October 2018

साउथ कोरियाई ड्रामा फिल्म टनल का हिंदी रीमेक करेंगे अब्बास-मस्तान

फिल्म टनल का दृश्य 


पिछली फिल्म मशीन (२०१७) की बड़ी असफलता के बावजूद निर्माता-निर्देशक अब्बास मस्तान की जोड़ी ने फिर कमर कस ली है।

हमेशा से, हॉलीवुड की फिल्मों के कथानकों पर स्क्रिप्ट जमा कर हिट फ़िल्में बनाने वाले अब्बास मस्तान ने रीमेक का सिलसिला जारी रखते हुए, इस बार कोरियाई फिल्म टनल का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया है।

यह फिल्म एक्टर हांग जुंग-वू की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है।

इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति पर केंद्रित है, जो अपनी बेटी के जन्मदिन का केक लेकर घर जा रहा है। उसे घर जाने के लिए एक सुरंग का सहारा लेना पड़ता है।  उस दिन होता क्या हैं कि सुरंग ध्वस्त हो जाती है और वह व्यक्ति सुरंग के मलवे के बीच फंस जाता है। हादसे में बेहोश वह व्यक्ति जब होश में आता है तो पाता है कि वह कार में फंसा हुआ है और सुरंग का टनों मालवा कार पर पड़ा हुआ है।

अब उसे, मलवे के नीचे दबी कार से जीवित निकलना भी है और समय पर केक भी घर पहुंचाना है। 
अब्बास मस्तान, इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करना चाहते हैं। लेकिन, इसके पहले फिल्म की कास्ट फाइनल करनी है।

अब्बास मस्तान जोड़ी का इरादा फिल्म के लिए स्थापित एक्टर्स लेने का है।

सूत्र बताते हैं कि जैसे ही फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल होगी, फिल्म के बनाये जाने, स्टारकास्ट का विवरण तथा रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान कर दिया जाएगा। 

तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 17 July 2016

अब बॉलीवुड चला कोरिया

पिछले साल खबर थी कि निर्देशक साजिद खान २००९ में रिलीज़ सफल कोरियाई रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म माय गर्लफ्रेंड इज एन एजेंट का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। अगर बनती तो साजिद खान की फिल्म भी कोरियाई फिल्म का अधिकारिक रीमेक होती। माय गर्लफ्रेंड इज एन एजेंट दो युवा जासूस किरदारों की कहानी थी, जो कभी एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन, अब जानी दुश्मन हैं। यहाँ बताते चलें कि रॉकस्टार की कामयाबी के दौर में इम्तियाज़ अली अपनी बीवी के ज़रिये निर्माता बन कर इसी कोरियाई फिल्म का रीमेक यूटीवी के सहयोग से करना चाहते थे। अलबत्ता, इस रीमेक फिल्म के डायरेक्टर वह खुद नहीं बल्कि बोस्को-सीजर की डांसर जोड़ी के बोस्को होते। लेकिन, दोनों ही फ़िल्में ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 
हॉलीवुड फिल्मों की नक़ल मारने के कारण ही बंबई की फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड नाम दिया गया था। यह नाम दर्शाता था कि बॉलीवुड हॉलीवुड फिल्मों की कॉपीकैट इंडस्ट्री है। लेकिन, हॉलीवुड फिल्मों के बाद अब हिंदी फिल्म निर्माता कोरियाई फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाने में दिलचस्पी लेने लगे हैं। कोरियाई फिल्मों की कॉपी करने के लिहाज़ से निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता बाज़ी मार ले जाते हैं। जिस समय, हॉलीवुड फिल्म रिजर्वायर डॉग्स का हिंदी रीमेक कांटे बनाने वाले संजय गुप्ता की अगली फिल्म जिंदा के स्रोत का पता पूछा जा रहा था, उस समय यह रहस्योद्घाटन हुआ कि जिंदा किसी हॉलीवुड फिल्म का नहीं, बल्कि कोरियाई फिल्म ओल्डबॉय का रीमेक है। हालाँकि, जिंदा को ख़ास सफलता नहीं मिली, लेकिन बॉलीवुड को कॉपीकैट बनाने के लिए कोरिया का एक बिल ज़रूर मिल गया। आइये जानते हैं पिछली उन कुछ फिल्मों के बारे में जो कोरियाई फिल्म का रीमेक थी –
मोंग-ता-जू बनी तीन (TE3N)- 
इसी साल रिलीज़ अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की किडनैप थ्रिलर फिल्म तीन २०१३ की कोरियाई फिल्म मोंग-ता-जू (Montage) का हिंदी रीमेक थी। एक अपहरण से तीन चरित्र आ जुड़ते हैं। फिर शुरू होता है रोमांच। हिंदी रीमेक के निर्देशक रिभु दासगुप्ता थे। मोंग-ता-जू में अपहर्ता १५ साल पहले गायब हो जाता है। इस केस को बंद होने में पांच दिन बचे हैं कि कोई अपराध की जगह एक फूल छोड़ कर सूत्र देना चाहता है। इसके ठीक कुछ दिन बाद अपहरण की वैसी ही दूसरी घटना होती है। इस अपहरण का तरीका भी १५ साल पहले वाला था। पुलिस को इस केस को इस प्रकार से सुलझाना है ताकि पिछले केस को बंद करने की समय सीमा ख़त्म न हो पाए। फिल्म के निर्देशक जेओंग कुन-सेओब थे. 
मस्क्वेराडे बनी प्रेम रतन धन पायो- 
सलमान खान की सूरज बडजात्या के साथ २५ साल बाद रिलीज़ फिल्म प्रेम रतन धन पायो के बारे में कयास थे कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म प्रिजनर ऑफ़ जेंडा का रीमेक थी। जबकि, यह वास्तव में कोरियाई फिल्म मस्क्वेराडे का रीमेक थी। मस्क्वेराडे दक्षिण कोरिया की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली २०१२ में रिलीज़ फिल्म थी। चू चांग-मिन निर्देशित यह फिल्म १६०८-१६२३ के ग्वांग्हाई राज्य के राजा जोसेओन की कहानी थी, जो अपने देश में सुधार लाना चाहता है तथा उसे अपने लोगों का विरोध झेलना पड़ता है।  राजा का सचिव उसके लिए एक हमशक्ल का इंतजाम करता है ताकि राजमहल के षडयन्त्रो से निबटा जा सके। फिल्म में ली ब्युंग-हुन दोहरी भूमिका में थे। 
ऑलवेज बनी दो लफ़्ज़ों की कहानी- 
रणदीप हूडा और काजल अग्रवाल की अंधी लड़की के एक मॉल के गार्ड से प्रेम कहानी वाली यह फिल्म २०११ की कोरियाई फिल्म ऑलवेज का रीमेक थी। लेकिन, जहाँ कोरियाई फिल्म एक खालिस रोमांस फिल्म थी, वहीँ हिंदी फिल्म में थ्रिल का तडका था। ऑलवेज को ओनली यू टाइटल से भी रिलीज़ किया गया। सो जि-सुब और हान ह्यो-जू अभिनीत यह फिल्म एक बॉक्सर और अंधी होती जा रही एक औरत की प्रेम कहानी थी। इस फिल्म के दोनों मुख्य करैक्टर टीवी एक्टर्स द्वारा किये गए थे।  
एक विलेन थी आई सॉ द डेविल- 
मोहित सूरी की श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म एक विलेन कोरियाई फिल्म आई सॉ द डेविल का रीमेक थी। जहां कोरियाई फिल्म बेहद खूनखराबे वाली हिंसक फिल्म थी, वहीँ मोहित सूरी की फिल्म में रोमांस उभर कर आया था। लेकिन, कोरियाई फिल्म हिंसक होते हुए भी दिलचस्प कथानक वाली फिल्म थी। इस फिल्म में ली ब्युंग-हुन ने सीरियल किलर को पकड़ने के लिए तैनात एजेंट, चोई मिन-सिक ने सीरियल किलर और ओह सान-हा ने एजेंट की मंगेतर का किरदार किया था। कोरियाई फिल्म का विलेन एक बस ड्राईवर था, जो खूबसूरत और बकवास करने वाली औरतों की हत्या करता है। 
द मैन फ्रॉम नोवेयर बनी रॉकी हैण्डसम- 
जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म भी कोरियाई फिल्म की तरह एक रहस्यमय अतीत वाले रॉकी की कहानी थी, जिसकी एक छोटी लड़की से अच्छी दोस्ती थी। वह व्यक्ति उस समय हिंसा पर उतर आता है, जब उस छोटी बच्ची का अपहरण कर लिया जाता है। २०१० में रिलीज़ निर्देशक ली जीओंग-बेओम की एक्शन थ्रिलर फिल्म द मैन फ्रॉम नोवेयर का पूर्व सैनिक उस समय खून खराबे पर उतर आता है, जब एक छोटी लड़की का अपहरण कर लिया जाता है, जो उसकी दोस्त है। इस फिल्म में वोन-बिन और किम सै-रोन की मुख्य भूमिका थी। 
माय सासी गर्ल ही है अगली और पगली – 
मल्लिका शेरावत और रणवीर शोरे की सचिन खोट निर्देशित यह फिल्म मुंबई के इंजीनियरिंग के छात्र और ट्रेन में मिली लड़की के अनोखे प्रेम की दास्ताँ थी। यह फिल्म कोरियाई फिल्म माय सासी गर्ल की हूबहू कॉपी थी। २००१ में रिलीज़ निर्देशक क्वाक जै-योंग की यह फिल्म सबसे सफल कोरियाई रोमांस कॉमेडी फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म को जापान, चाइना, ताइवान, हांगकांग में बड़ी सफलता मिली। हॉलीवुड ने इस फिल्म को जेसे ब्रैडफोर्ड और एलिशा कटबर्ट के साथ रीमेक किया। इस फिल्म का सीक्वल माय न्यू सासी गर्ल इसी साल रिलीज़ हुआ है। 
द चेंजर है मर्डर २- 
२००४ की सफल फिल्म मर्डर की सीक्वल यह फिल्म वास्तव में कोरियाई फिल्म द चेज़र का रीमेक थी। इमरान हाश्मी, जैकलिन फ़र्नान्डिस और प्रशांत नारायण अभिनीत और मोहित सूरी निर्देशित मर्डर २ की कहानी द चेजर से इस मायने में फर्क थी कि फिल्म में इमरान हाशमी की एक अदद प्रेमिका भी थी। २००८ में रिलीज़ कोरियाई फिल्म रियल लाइफ सीरियल किलर पर फिल्म थी। कोरियाई फिल्म एक बेईमान पुलिस अधिकारी और सीरियल किलर के बीच की लुकाछिपी पर केन्द्रित फिल्म थी। यह ना होन्ग-जिन की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी। किम यून-सोक और हा जुंग-वू मुख्य भूमिका में थे। 
सेवन डेज में जज्बा- 
ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज्बा भी कोरियाई फिल्म की कॉपी के उस्ताद संजय गुप्ता की फिल्म थी। जज्बा कोरियाई फिल्म सेवेन डेज का ऑफिसियल रीमेक ही नहीं थी, बल्कि हूबहू संवाद और दृश्य की कॉपी थी। कोरियाई फिल्म का डायरेक्शन वोन शिन-यून ने किया था। २००७ की कोरियाई फिल्म को बड़ी सफलता ही नहीं मिली, बल्कि कई पुरस्कार भी मिले।द हैप्पी लाइफ बॉलीवुड में रॉक ऑन – निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म रॉकऑन का चार सदस्यों वाले रॉक बैंड का आईडिया २००७ की कोरियाई फिल्म द हैप्पी लाइफ से ही चुराया था।  द हैप्पी लाइफ का निर्देशन ली जून-इक ने किया था।