Showing posts with label Raveena Tandon. Show all posts
Showing posts with label Raveena Tandon. Show all posts

Tuesday 1 September 2020

केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज शामिल !

करीब छः महीने के अंतराल के  बाद, निर्देशक प्रशांत नील की कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की शूटिंग  बेंगलुरु में फिर शुरू हो गई। सभी जानते है कि कोलार  के गोल्ड माफिया पर यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की दूसरा चैप्टर है। केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को अभूतपूर्व सफलता मिली थी।  इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने मुक़ाबले में आई  शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पछाड़ दिया था।

पैन-इंडिया अपील - चैप्टर १ की सफलता को देखते हुए ही, दूसरे चैप्टर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने की कोशिश भी की गई है।  फिल्म के मुख्य खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त कर रहे हैं। फिल्म में १९८१ के काल्पनिक प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका रवीना टंडन कर रही है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में प्रकाश राज लिए गए हैं। खल भूमिकाओं से प्रकाश राज की पहचान हिंदी फिल्म दर्शकों में बन गई है।

प्रकाश राज भी शामिल- केजीएफ चैप्टर २ का बेंगलुरु शिड्यूल पूरे छह महीने बाद शुरू हुआ है।  इससे पहले, कोरोना  प्रकोप के कारण फिल्म की शूटिंग रद्द कर देनी पड़ी थी।  इस शिड्यूल में, फिल्म के नायक यश के साथ प्रकाश राज और मालविका अविनाश ने  भी हिस्सा लिया। सूत्र बताते हैं कि केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज की नई एंट्री हैं। क्योंकि,वह भारत की सभी प्रमुख भाषाओं के दर्शकों के जाने पहचाने एक्टर हैं। कुछ का कहना था कि प्रकाश राज ने अनंत नाग की जगह ली है।  लेकिन, उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शामिल किया गया बताया जा रहा है। मालविका अविनाश अपनी २४ न्यूज़ की एडिटर की मूल  भूमिका में ही  हैं।

कीर्तिमान दामों में बिकी - लॉकडाउन के दौरान यह खबर थी कि केजीएफ चैप्टर २ भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। उस समय कई बड़े  बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ किये जाने की खबर थी।   लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने इसका पुरजोर खंडन कर दिया। हालाँकि,  अब चैप्टर २ पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन, इसकी अखिल भारतीय अपील को देखते हुए अमेज़न प्राइम ने फिल्म के डिजिटल अधिकार ५५ करोड़ में खरीद लिए हैं। इसके सॅटॅलाइट अधिकार १२० करोड़ में खरीदे गए हैं।

Wednesday 29 April 2020

अफवाहों के खिलाफ सोशल मीडिया पर Raveena Tandon

कोरोवायरस संकट के बीच झूठे अफवाहों के फैलाव को रोकने के लिए रवीना टंडन आगे आयीं हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है 'जीतेगा इंडिया जीतेंगे हम'। इस पहल के ज़रिये ना सिर्फ सभी को सकारात्मक होने के लिए प्रेरित किया जाएगा बल्कि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान झूठी अफवाहों का प्रसार पर रोक लगाने की कोशिश भी होगी।

इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर रवीना टंडन, डॉक्टरों और नर्सों की बहादुरी पर ध्यान देना चाहती हैं जो समाज की भलाई के लिए दिन और रात काम कर रहे हैं और हमें घातक रोग से बचा रहे हैं।

अभिनेत्री ने हर किसी को हिंसा और घृणा से दूर रहकर एक साथ समाज में इस महामारी के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए कह रही हैं।

एक विशेष वीडियो में, वह डॉक्टर्स और नर्सों के प्रति प्यार की भावना रखने को कह रही हैं। एक आधिकारिक बयान में रवीना ने कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी को असली हीरोज, हमारे डॉक्टरों और नर्सों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो अपनी जान की बाजी लगाकर इस भयानक बीमारी से हमारा इलाज कर रहे हैं। वो हमारे परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए कितने दिनों से अपने परिवार से नही मिलें हैं इसलिए मेरे अभियान#JeetegaIndiaJeetengeHam के माध्यम से मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सभी लोग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ को उचित सम्मान दें और झूठी अफवाहों को फैलने से रोकें। मुझे उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर ऐसा मुमकिन कर पाएंगे।

रवीना टंडन ने इस कैम्पेन को शेयर करते हुए अपने दोस्त करण जौहर, युवराज सिंह, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, फराह खान, साइना नेहवाल, रणवीर सिंह, सोनू सूद समेत अलग क्षेत्रों से लोगों को भी नॉमिनेट किया है। ऐसे में इन सितारों द्वारा इस कैंपेन को सपोर्ट करते हुए देखना वाकई में विशेष होगा।

Sunday 9 February 2020

KGF Chapter 2 की Raveena Tadnon की रामिका सेन है इंदिरा गाँधी ?



कुछ समय पहले तक जो अफवाहें थीवह अब आधिकारिक हो गई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं। वह इस फिल्म में रामिका सेन की भूमिका करेंगी। रामिका सेन, १९८१ के दौर के भारत की प्रधान मंत्री है।  इस लिहाज़ से, रवीना टंडन की भूमिका रियल लाइफ पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी का रील रूपांतरण है। यानि रवीना टंडन, फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में इंदिरा गाँधी की रील भूमिका में होंगी।

केजीऍफ़ चैप्टर २ हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा चर्चित और दर्शकों द्वारा प्रतीक्षित फिल्म है। क्योंकि, यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है।  हिंदी में डब चैप्टर १ की हिंदी बेल्ट में सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के सामने रिलीज़ हुई थी।  वीकेंड के  बाद, यश की फिल्म ने जोर पकड़ते हुए, कलेक्शन के मामले शाहरुख़ खान की जीरो को मात दे दी थी।  केजीएफ चैप्टर २ इसी फिल्म  की सीक्वल है।

केजीएफ चैप्टर १ को, बावजूद इसके कि यश का चेहरा हिंदी दर्शकों का पहचाना नहीं थासफलता मिली थी। इस फिल्म में हिंदी दर्शकों के पहचाने चहरे के लिहाज़ से सिर्फ मौनी रॉय एक आइटम नंबर कर रही थी। इसके बावजूद फिल्म ने अपने  धुंआधार और चकित करने वाले एक्शन के बलबूते पर हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचा था। केजीएफ चैप्टर १, कन्नड़ की १०० करोड़ से ज़्यादा कलेशन करने वाले फिल्म बन गई थी।

केजीएफ के निर्माता, पहली फिल्म की सफलता के टेम्पो को धीमा नहीं  पड़ने देना चाहते।  इसीलिए वह अब यश के साथ बॉलीवुड के पहचाने चेहरों को सीक्वल फिल्म से जोड़ रहे हैं।  रवीना टंडन, इसी की अगली कड़ी है।

केजीएफ चैप्टर १ में, बॉलीवुड से रवीना टंडन के अलावा संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका मे हैं। फिल्म में रवीना टंडन के किरदार का परिचय देते हुए  उसे डेथ वारंट जारी करने वाली  महिला कहा गया है। ज़ाहिर कि रवीना टंडन की  रामिका सेन कहानी के लिए अहम  होगी।

२०२० में दक्षिण से आने वाली फिल्मों में एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर और प्रशांत नील  की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त इंतज़ार हो रहा था।  आरआरआर ३० जुलाई २०२० को रिलीज़ हो रही थी।  इसी दौरान केजीएफ चैप्टर २ को भी रिलीज़ होना था। इससे ऐसा लगता था कि यश और संजय दत्त पर दारोमदार रखने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर २,  दक्षिण के सुपरस्टार  रामचरण और जूनियर एनटीआर  के साथ बॉलीवुड सुपरसितारों अजय देवगन और आलिया भट्ट की आरआरआर के सामने फीकी  पड़ जाएगी।

लेकिन फिल्म आरआरआर को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किये जाने के ऐलान के बाद, केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माता उत्साह में है । क्योंकि, अब २०२० में रिलीज़ होने वाली दक्षिण की फिल्म सिर्फ यही होगी । केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा।

Wednesday 29 January 2020

Raveena Tandon की वेब सीरीज


नब्बे के दशक की ग्लैमरस अभिनेत्री रवीना टंडन ने करीब दो दशक तक बॉलीवुड पर राज किया। इस दौरान उन्होंने अपने समय के सभी शीर्ष अभिनेताओं के साथ फिल्मे की। २००३ में वह फिल्म निर्माता बनी और क्रिकेट पर स्टम्प्ड जैसी फ्लॉप फिल्म का निर्माण किया। बदलते माहौल के साथ रवीना टंडन ने फिल्मों में नायिका बनने का मोह छोड़ कर चरित्र भूमिकाये करनी शुरू कर दी। अब वह डिजिटल माध्यम में प्रवेश करने जा रही है।

मल्टीप्ल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर पर शो  
रवीना टंडन इस समय एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं। वह इस वेब सीरीज का लेखन और निर्माण दोनों कर रही हैं। यह वेब सीरीज मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर पर आधारित होगी। रवीना टंडन इस प्रोजेक्ट का निर्माण अपने घरेलू बैनर एए फिल्म्स के अंतर्गत करेंगी। उनके इस शो का टाइटल सीकिंग जन्नत रखा गया है। यह वेब शो साइकॉलॉजिकल स्पेस पर आधारित है, जिसमें स्प्लिट पर्सनैलिटी की धारणा पर आधारित कहानी दिखाई जाएगी।

उत्सुकता पैदा करेगी सीरीज
रवीना टंडन की यह सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करेगी। उन्हें एक मिनट भी सोचने का मौका नहीं देगी। हर दृश्य अगले दृश्य के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा करेगा। दर्शक इसे देखते समय स्क्रीन पर से अपनी निगाहें नहीं हटा पायेगा। इस सीरीज की घटनाये अब तक रिलीज़ इस प्रकार की फिल्मों से काफी अलग होंगी।

रवीना टंडन बनेंगी रामिका सेन  
जहाँ तक, रवीना टंडन के इस सीरीज में अभिनय करने का सवाल है, रवीना टंडन अपनी वेब सीरीज में अभिनय नहीं करने जा रही। उनका मानना है कि एक लेखक और निर्माता के तौर पर जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण और बड़ी होती है। अभिनय करने का मतलब ध्यान भटकाना होता है। वह, २०१८ की हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ के दूसरे चैप्टर में कन्नड़ सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ रामिका सेन का बंगाली किरदार कर रही हैं । 

Thursday 30 May 2019

KGF Chapter 2 में इंदिरा गाँधी बनेंगी Raveena Tandon


रवीना टंडन (Raveena Tandon) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है । रवीना के प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को फिल्म शब (२०१७) के बाद, बड़े परदे पर नहीं देख सके थे । लेकिन, अब उन्हें रवीना टंडन को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखने का मौक़ा मिलेगा ।

पिछले साल, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली, कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण के दूसरे चैप्टर में रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लिया गया है ।

केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) की कहानी १९७० के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के खनन माफिया पर केन्द्रित फिल्म थी । दूसरे चैप्टर में भी कहानी इससे आगे की होगी । फिल्म के एक अहम् दृश्य में भारतीय राजनीति के केंद्र पर रहने वाली श्रीमती इंदिरा गाँधी को दिखाया जायेगा । परदे पर इस भूमिका को ही रवीना टंडन (Raveena Tandon) करेगी ।


हालाँकि, KGF Chapter 2 में तेलुगु जगत के दूसरे बड़े सितारे भी हैं, लेकिन हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन (Raveena Tandon), हिंदी दर्शकों में बड़े आकर्षण का केंद्र होंगी ।

जैसी की पहले खबर दी गई थी कि KGF Chapter 2 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी लिया गया है । हालाँकि, संजय दत्त की भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हुई है । लेकिन, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त दुबई के एक डॉन इनायत की भूमिका में नज़र आ सकते हैं 

संजय दत्त को जिस प्रकार से डॉन की भूमिकाये पसंद है, केजीएफ़ चैप्टर २ (KGF Chapter 2) में उनका डॉन बनना सुनिश्चित सा लगता है । 

Thursday 7 March 2019

आज भी बड़ी मस्त मस्त है रवीना टंडन


रवीना टंडन के रुपहले परदे पर वापसी की खबर है। वह पिछले साल की हिट फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती है। रवीना टंडन को, पिछली बार निर्देशक ओनिर की फिल्म शब में सोनाली मोदी की भूमिका में देखा गया था। फिल्म में, रवीना टंडन की भूमिका काफी मस्त थी। वह फैशन इंडस्ट्री में दखल रखने वाली एक महिला की भूमिका में थी, जो एक युवा मॉडल को सपोर्ट करती है।  ज़ाहिर है कि वह इसकी कीमत भी उस युवक से वसूल करती होगी। बड़ी बोल्ड भूमिका थी रवीना टंडन की।


बोल्ड, ब्यूटीफुल और सेंसुअस
इसमे कोई शक नहीं कि रवीना टंडन एक बोल्ड, ब्यूटीफुल और सेक्सी अभिनेत्री के तौर पर आज भी याद की जाती हैं। उन्होंने फिल्म में अभिनय से ज्यादा ग्लैमर को महत्व दिया। श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की तुलना में, फिल्मों में रवीना टंडन के भीगे हुए गीत कामुकता जगाने वाले थे। मोहरा का टिप टिप बरसा पानी जैसे रवीना टंडन के दूसरे तमाम भीगे भीगे गीत इसका प्रमाण हैं।


१९ साल पहले जैसी रवीना
पिछले दिनों, रवीना टंडन वर्व इंडिया मैगज़ीन के कवर के लिए फोटोशूट कर रही थी। वर्व चुस्त-दुरुस्त, उत्साही और जोशीले लोगों की पत्रिका है। इस पत्रिका को, आज भी रवीना टंडन को १९ साल पहले की जोशीली रवीना लग रही थी। इस पत्रिका ने, अपनी स्थापना के बाद, १९ साल पहले रवीना टंडन का इंटरव्यू और फोटो सेशन किया था। इस पत्रिका से, रवीना टंडन ने अपने स्कूल के दिनों से लेकर, फिल्मों में आने, फिल्मों में अपना एक मुकाम बनाने की यादें साझा की।


बहनजी से मस्त मस्त गर्ल
रवीना टंडन ने यह भी साझा किया कि उन्हें स्कूल में माँ द्वारा तेल डाल कर भेजा जाता था।  इसलिए, स्कूल में उन्हें वर्नी या बहनजी टाइप कहा जाता था। इस स्कूल की बहनजी का फिल्मों की मस्त मस्त गर्ल बन जाना बड़ा मायने रखता था। वर्व के लिए, उनके द्वारा किया गया फोटो सेशन  इसकी ताकीद करता था कि वह आज भी जोश से भरी हैं, उत्तेजक है और मस्त मस्त हैं।


सलमान खान का रोमांस कौन: कैटरीना, दीपिका या प्रियंका !- क्लिक करें 

Tuesday 5 March 2019

संजय दत्त के साथ १६ साल बाद रवीना टंडन


जीना मरना तेरे संग, क्षत्रिय, ज़माने से क्या डरना, आतिश, विजेता, जंग, खौफ और एलओसी कारगिल जैसी फ़िल्में एक साथ कर चुके, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन १६ साल बाद फिर साथ नज़र आ सकते हैं।


पिछली फिल्म कारगिल
इन दोनों की पिछली फिल्म एलओसी कारगिल थी, जो २००३ में रिलीज़ हुई थी। कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन का साथ कोई दृश्य नहीं था। लेकिन, पिछले साल, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को चुनौती साबित होने वाले, कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में यह दोनों जोड़ीदार बने नज़र आ सकते हैं।


कर्णाटक के सोने पर फिल्म
केजीएफ पार्ट १ एक पीरियड एक्शन फिल्म थी।  कर्णाटक की सोने की खदानों के घटनाक्रम को लपेटे, इस फिल्म को सभी भाषाओँ के दर्शकों ने पसंद किया था। ख़ास तौर पर यश ने दर्शकों को प्रभावित किया था । इस फिल्म ने, एक समय  शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था।


चैप्टर १ में होते !
केजीएफ सीरीज के एक्टर यश की मानें तो अगर बात बन गई होती तो संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी केजीएफ चैप्टर १ में भी नज़र आती । लेकिन, किसी न किसी कारण से यह दोनों एक्टर ही अपना कन्नड़ फिल्म डेब्यू नहीं कर सके।


बिना बॉलीवुड एक्टर के सफल केजीएफ़
केजीएफ चैप्टर २ में रवीना टंडन और संजय दत्त का लिया जाना, क्या हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए है? सफलता के दौर में यह सही नहीं लगता।  क्योंकि, बिना किसी बॉलीवुड एक्टर के केजीएफ चैप्टर १ को जैसी सफलता मिली थी, वह अभूतपूर्व थी तथा कथ्य की नवीनता और फिल्म की रोचकता का नतीजा थी।


भूमिका के अनुरूप चयन
चूंकि, चैप्टर २ को चैप्टर १ के साथ ही लिखा गया था।  इसलिए, फिल्म में निरंतरता और घटनाओं पर पकड़ बनी रहना स्वाभाविक है।  दरअसल, केजीएफ चैप्टर २ को बॉलीवुड दर्शकों को लुभाने की ज़रुरत नहीं।  कथ्य आधारित फ़िल्में सितारों की मोहताज़ नहीं होती।  खुद यश भी दावा करते हैं कि संजय दत्त और रवीना टंडन कहानी में फिट किरदारों के लिए काफी उपयुक्त हैं।  इसीलिए इन्हे केजीएफ चैप्टर २ में लिए जाने की सोची गई।

मगर, अभी इंतज़ार करना होगा।  केजीएफ के निर्माताओं की इन दोनों सितारों से बात चल रही है। जल्द ही यह फाइनल हो जाएगा कि संजय दत्त और रवीना टंडन आतिश, विजेता और जंग जैसा जादू जगा पाएंगे ?



Friday 30 March 2018

रवीना टंडन के मदरहुड पर न्यूयॉर्क में डॉक्यूमेंट्री

रवीना टंडन पहली बॉलीवुड स्टार थी, जिन्होंने १९९५ में दो लड़कियों को गोद लेकर सिंगल पेरेंटहुड के कलंक को खत्म किया। कुछ समय पहले, सुपर मॉम रवीना टंडन को न्यूयॉर्क स्थित 'फिल्म कनेक्शन' नामक एक स्कूल द्वारा संपर्क किया गया। स्कूल के अधिकारीयों ने रवीना टंडन को स्कूल आने का आमंत्रण दिया और उनके मदरहुड पर आधारित डाक्यूमेंट्री पर नरेट करने का अनुरोध किया। ​हमेशा समय से आगे रहने वाली, रवीना का कहना है, "उस समय भारत में नारीवाद का इतना बोल बाला नहीं था जितना आज है। उस समय महिला शिशु मृत्यु का दर काफी ज़्यादा थी। कोई भी बेटियों को गोद लेना नहीं चाहता था।" रवीना टंडन ने, वित्तीय समस्याओं का सामना कर अपने चचेरे भाई से लड़कियों को गोद लिया था। वह कहती है, "मुझे पहली नज़र में ही अपनी बेटियों से प्यार हो गया था। उनके आने के बाद से मेरी ज़िन्दगी ख़ुशी से भर गयी है। मेरी सबसे मधुर यादें उनके बचपन से जुडी है। जब उनसे दो बेटियों को अकेले पालने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की, शुरुआती समय काफी कठिन था। उस समय दोस्तों ने बहुत साथ दिया।  दुर्भाग्य से, आप जब भी ऐसे कदम उठाते हैं, लोग आपके लिए बुरी चीजें कहते रहते हैं। फिर भले ही आपके इरादे कितने भी नेक क्यों न हो। मुझे कई लोगों से विवाद का सामना करना पड़ा। कुछ ने कहा कि यह कदम मेरे करियर को बर्बाद कर देगा ! हालांकि, ये कदम मेरे लिए काफी बेहतर साबित हुआ था। उन के बिना मेरी ज़िंदगी इतनी आनंदित नहीं होती जितनी आज है।"

'द जोया फैक्टर' के लिए अनुजा चौहान से मिलेंगी सोनम कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 16 December 2017

व्लॉगर से आपकी त्वचा की चिंता करेंगी रवीना टंडन

बॉलीवुड  की  पुराने जमाने की एक्ट्रेस अब कमर कस चुकी हैं।  वह अपनी सुंदरता को लेकर परेशान महिलाओं की चिंता कर रही हैं।  परदेसी बाबू और जंग फिल्मों में साथ अभिनय कर चुकी दो अभिनेत्रियों शिल्पा शेट्टी और रवीना  टंडन ने शुरुआत कर भी दी है।  शिल्पा शेट्टी अपनी कई फिटनेस डीवीडी जारी कर चुकी हैं।  वह खानपान पर भी जानकारी देती रहती हैं।  रवीना टंडन ने एक कदम आगे  बढ़ाया है।  वह अब व्लॉगर की भूमिका में आ गई हैं।  उनको व्लॉगर बनने का ख्याल अपने उन प्रशंसकों की चिट्ठियों से आया, जो उनसे उनकी सुंदरता को ले कर  सवाल पूछा करते थे।  यानि, रवीना टंडन अब वीडियो ब्लॉग के ज़रिए महिलाओं की त्वचा की फिक्र करती नज़र आएंगी।  उनके इस व्लॉगर का नाम ब्यूटी टॉकीज विथ रव्ज है।  इस ब्लॉग में वह हर हफ्ते  महिलाओं को निखरी त्वचा के लिए टिप्स  दिया करेंगी।  उनके बताये ज़्यादातर नुस्खे घरेलु होंगे।  रवीना टंडन कहती हैं, "मैं अपने प्रशंसकों को वही सब वापस कर रही हूँ, जो मुझे मिला है।" उनके इस व्लॉग के दो सेशन हो चुके हैं।  वह इंटरैक्टिव सेशन भी करना चाहती हैं।  वह कहती हैं, "जैसे जैसे लोगों का रिस्पांस मिलेगा, मैं वीकली के बजाय इस कार्यक्रम की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दूँगी।" अगर रवीना टंडन कही ट्रेवल भी कर रही होंगी तो भी आपको समय पर यह व्लॉग मिला करेगा।  यानि अब फिल्म  की नायिका की चिकनी और चमकदार त्वचा से इर्षा करने की ज़रुरत नहीं है।  रवीना टंडन है न !