इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर
दीवाली धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे
देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी।
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज
फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ
कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका
में होंगे।
दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया
है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका
है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई
गई है।
दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी
फ़िल्में टकराने की मुद्रा में हैं।
निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७ नवंबर को
रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की
फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के
नायक सुरिया है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई
पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी
झिलमिलायेंगे।
एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की
फिल्में भी रेस में हैं।
तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म
विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है। इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी
शामिल हैं।
तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म
में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम
कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगदास
हैं।
सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment