अजित कुमार |
अजित की एक फिल्म विश्वासम इसी साल हिट हुई है।
पिंक के तमिल रीमेक में अजित कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अधिवक्ता वाली भूमिका करेंगे। इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) वाली भूमिका के लिये तमिल-मलयालम फिल्म एक्ट्रेस नाज़रिया नाज़िम (Nazriya Nazim) को लिया गया है। ऎसी दशा में, कदाचित श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) कीर्ति कुल्हाड़ी (Kirti Kulhari) वाली भूमिका में नज़र आएंगी।
नाज़रिया नाज़िम |
फिल्म में टीवी एंकर रंगराज पांडेय (Rangraj Pandey) और अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) को भी साइन कर लिया गया है। रंगराज का सम्बन्ध बिहार से है। अधिक रविचंद्रन को अंगद बेदी (Angad Bedi) वाली भूमिका मिली है। वहीँ, रंगराज उनके वकील की भूमिका में होंगे।
एक्टर अजित कुमार के करियर की यह ५९वी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद (H. Vinod) करेंगे। पिंक की तमिल रीमेक फिल्म, बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली तमिल फिल्म होगी।
श्रद्धा श्रीनाथ |
सूत्र बताते है कि बोनी कपूर अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) की आखिरी इच्छा पूरी कर रहे हैं। श्रीदेवी खुद तमिल थी। वह चाहती थी कि बोनी कपूर के बैनर से कोई फिल्म अजित कुमार के साथ बनाई जाए। बोनी कपूर इसी इच्छा को पूरी कर रहे हैं।
ख़ास बात यह है कि बोनी कपूर एक दूसरी फिल्म बीच अजित कुमार के साथ करना चाहेंगे।
तमिल पिंक को १ मई २०१९ को रिलीज़ करने की योजना है। इस दिन अजित का जन्मदिन मनाया जाता है।
बोनी कपूर के साथ अजित की दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जुलाई से शुरू हो जाएगी। लेकिन, यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी।
शाहरुख़ खान की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की या सुशांत ?- क्लिक करें