कृष ४ के बनाये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो चली है। बाप-बेटा रोशन यानि राकेश और हृथिक के बीच कहानी फाइनल हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। लेकिन फिल्म के २०२० में ही रिलीज़ होने की संभावना है।
हृथिक रोशन ने, ८ अगस्त २००३ को, जब अपने पिता राकेश रौशन के निर्देशन में, फिल्म कोई मिल गया की शूटिंग शुरू की थी तो उन्हें इसका एहसास न रहा होगा कि यह फिल्म बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में बदल जाएगी। कोई मिल गया एक वैज्ञानिक के बेटे के अपने पिता की ईज़ाद से अंतरिक्ष से एलियंस को बुला लेने की कहानी थी। हृथिक रोशन के साथ प्रीटी ज़िंटा अभिनीत फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म ने, अपने निर्माता को, ३० करोड़ के बजट के बदले १०८ करोड़ से ज़्यादा वापस दिलवाये।
कोई मिल गया की सफलता के बाद कृष का जन्म हुआ। रोहन (हृथिक रोशन) को दिव्य शक्तियां मिल गई है। वह एक दुष्ट विज्ञानी डॉक्टर सिद्धांत रॉय द्वारा वैज्ञानिक प्रयोगो के लिए नियुक्त किया जाता है। परन्तु, वह फॉर्मूले को पाने के लिए रोहन को कैद कर लेता है। उधर उसकी गर्भवती पत्नी (प्रीटी ज़िंटा) के बेटे कृष्ण मेहरा ( दोहरी भूमिका में हृथिक रोशन) को जन्म देती है। इस बच्चे में भी अद्भुत शक्तियां हैं। यहीं जन्म होता था, बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो कृष का। कोई मिल गया की सीक्वल फिल्म कृष (२००६) को भी बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म में, हृथिक रोशन की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी।
कृष की सफलता के बाद, निर्माता राकेश रोशन ने, अपनी फिल्म को कृष फ्रैंचाइज़ी में ढाल लिया। कृष को कृष २ और उसके बाद कृष ३ का निर्माण हुआ। कृष ३ बड़े कैनवास पर थी। हिंदुस्तान पर एलियन शक्ति का हमला होता है। काल (विवेक ओबेरॉय) और काया (कंगना रनौत) उसके शक्तिशाली दुश्मन है। इसके बावजूद, कृष अपनी सुपर पावर के ज़रिये इन्हे परास्त करता है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक टीवी की पत्रकार थी और कृष की पत्नी प्रिया मेहरा थी। ११५ करोड़ में बनी कृष ३ ने बॉक्स ऑफिस पर २९२ करोड़ बनाये।
अब, जबकि कृष ४ के बनाये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, तब कृष की नायिका की तलाश भी शुरू हो गई है। कृष ४ में नायिका की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी! बड़ा सवाल यह है कि कृष ४ में, प्रिया मेहरा का चरित्र रखा जाएगा। अगर होगा तो क्या इस भूमिका को प्रियंका चोपड़ा ही करेंगी ? जहाँ तक प्रियंका चोपड़ा का सवाल है, वह प्रिया मेहरा बनना चाहेंगी। लेकिन, शादी के बाद उनका बाज़ार वह नहीं रह गया है। इसलिए, उनके कृष ४ की नायिका बनने पर शक की गुंजाईश है।
खबर यह भी है कि कृष ४ की नायिका प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी। संभव है कि फिल्म में प्रिया मेहरा का कोई किरदार ही न हो। उस दशा में, कृष ४ की नायिका कोई दूसरी अभिनेत्री कर सकती है। हृथिक रोशन की नायिका की होड़ में कैटरीना कैफ सबसे आगे हैं। शुरू में दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा का नाम भी कैटरीना कैफ के साथ उछाला गया था। सूत्र बताते हैं कि कृष ४ की नायिका कोई वंडर वुमन जैसी होगी। यानि उसमे में भी सुपर पावर होगी। उस दशा में, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ का दावा पुख्ता हो जाता है। मगर, अभी किसी भी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया गया है।
रा केश रोशन का इरादा, कृष ४ को क्रिसमस २०२० वीकेंड पर रिलीज़ करने का है। इसी तारिख में, निर्माता-निर्देशक लव रंजन ने, अपनी रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ फिल्म की रिलीज़ का भी ऐलान किया है। ऐसी दशा में, भारत के बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है।कन्नड़ के इस बाहुबली का नाम यश है ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment