Monday, 24 December 2018

गाज़ियाबाद में हुआ बीस्पोक टैलेंट हंट


पिछले दिनों, गाज़ियाबाद में, बीस्पोक टैलेंट हंट का पहला राउंड संपन्न हुआ।  इस राउंड में गाज़ियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के प्रतिभागियों के साथ दिल्ली के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया।

इस ऑडिशन में, हर उम्र के लोग शामिल हुए।

बीस्पोक ३६० डिग्री कंपनी की ओर से आयोजित इस टैलेंट हंट के मंच से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस टैलेंट हंट का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होगा। उस समय देश के दूसरे हिस्सों के प्रतिभागी मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

इस शो के आयोजक मंजर शमीम ने बताया, "ऑडिशन दो ग्रुप में किया जा रहा है।  पहले ग्रुप में अंडर १५ और दूसरे ग्रुप में १५ से अधिक वर्ग के लोग ऑडिशन दे सकते हैं।  दिल्ली और एनसीआर में ये ऑडिशन अलग अलग चरणों में होगा।" 

पहले चरण में ऑडिशन को मंजर शमीम के साथ भारती रखी और मोनिका शर्मा ने जज किया।  



'नुष' की पोशकों  में अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: