Monday, 31 December 2018

यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह


दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लिए २०१९ बढ़िया जाने वाला है।

२०१८ मेंट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या ३० लाख पर कर गई थी। वह तेलुगु फिल्मों के सभी बड़े एक्टरों रवि तेजा, मनोज मांचू, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन चुकी हैं। रकुल की पिछली हिट फिल्म स्पाइडर (२०१७) थीजिसके नायक महेश बाबू थे।

२०१८ में रकुल की कोई तमिल या तेलुगु फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। एक हिंदी फिल्म ऐयारी ज़रूर रिलीज़ हुई।  मगर यह फिल्म फ्लॉप हुई।


लेकिन, २०१९ में सब बढ़िया होने की उम्मीद है।  नए साल के शुरू मे ही रकुल की एक बहुचर्चित और बड़ी फिल्म एनटीआर कथानायकुडु (९ जनवरी २०१९) रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रकुल का कैमिया होगा।  लेकिन, यह कैमिया अभी  से काफी चर्चित हो गया है।  वह इस कैमिया में, श्रीदेवी बनी हुई, श्रीदेवी के एनटीआर के साथ एक गीत आकु  चाटु पर, पानी में भीग भीग कर अपनी सेक्स अपील प्रदर्शित कर रही होंगी।

रकुल की तीन तमिल फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  सूर्या की एनजीके एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।  दूसरी तमिल फिल्म एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म देव है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  कपिल देव के जीवन  से प्रेरित फिल्म है। तीसरी तमिल फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।  कामचलाऊ टाइटल एसके १४ वाली फिल्म में रकुल के नायक  शिवकार्तिकेयन हैं। 


रकुल प्रीत सिंह की दो हिंदी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।  इन फिल्मों का, रकुल के लिए खासा महत्त्व है।  दे दे प्यार दे एक रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  आकिव अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल की भूमिका है।

दूसरी फिल्म मिलाप झावेरी निर्देशित मरजावां है।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ रकुल की भूमिका बेहद अहम् है।  यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। 

इससे साफ़ है कि २०१९ रकुल प्रीत सिंह के करियर के लिहाज़ से खास है।  ख़ास तौर पर हिंदी फ़िल्में उनके करियर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर सकती है।   


अजित कुमार की फिल्म विंश्वासम का ट्रेलर -क्लिक करें 

No comments: