बहुमुखी अभिनेता और हर लिहाज से 'मैन ऑफ 2018'
पंकज त्रिपाठी अपनी हर फिल्म में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में
जारी डिजिटल सीरीज मिर्जापुर में कलीन भैया के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उन्होंने
आलोचकों और दर्शकों की समान रूप से प्रशंसा जीती। सभी तरह के सिनेमा चाहे वह एक
बॉलीवुड कमर्शियल हो, या इंडी शैली सिनेमा,
एक वेब श्रृंखला हो या कोई लघु फिल्म, पंकज का नाम
उल्लेखनीय रहता है। पावरहाउस कलाकार पंकज त्रिपाठी अब अपनी अगली शॉर्ट फिल्म में
एक साधारण आयरन मैन अर्थात लॉन्डरी वाले का रोल करने वाले हैं।
हाल ही में, पंकज कोलकाता में लाली नामक एक लघु फिल्म
शूट करने गये थे, जिसे अभिरूप बसु द्वारा निर्देशित किया जा
रहा है। इसमें पंकज लॉन्डरी आयरन मैन की भूमिका निभाएंगे और इस असामान्य 20
मिनट की शॉर्ट फिल्म में कैमरे पर एकमात्र चरित्र दिखाई देगा। पंकज के
मुताबिक, लाली एक बहुत ही असामान्य फिल्म है,
जिसका नायक अपनी सांसारिक दिनचर्या में फंसा हुआ एक अकेला व्यक्ति है जब
तक कि वह उस महिला के संपर्क में नहीं आता जो वास्तव में एक लाल रंग की ड्रेस
है। 'अंग्रेज़ी
में कहते हैं' में दिखाई देने वाले एकवली खन्ना फिल्म के
एकमात्र दूसरे अभिनेता हैं और वो भी क्लाइमेक्स में दिखाई देते हैं। इसके अलावा,
कोलकाता में शूटिंग करने का भी उनका यह पहला मौका है,
हालांकि कोलकाता उनकी पत्नी मृदुला का होमटाउन है। तो पंकज को एकल अभिनेता
वाली फिल्म में प्रदर्शन करते देखना काफी दिलचस्प होगा।
इस वैलेंटाइन सीज़न रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी' - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment