Saturday 22 December 2018

एक और खान...बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम !!!



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख़ खान की बड़ी भद्द पिटी। उनकी नई फिल्म जीरो, बॉक्स ऑफिस पर जीरो साबित हुई।  इस फिल्म की बड़ी हाइप बनाई गई थी। शाहरुख़ खान के बौने किरदार को सुपरहीरो की तरह पेश किया जा रहा था।

यह फिल्म पूरे भारत में ४३८० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म कहीं कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ रजनीकांत और  अक्षय कुमार की फिल्म २.-० से पीछे रह गई।  पहले दिन, जीरो ने २०.१४ करोड़ का कारोबार किया।  जबकि, २.० ने २०.२५ करोड़ का कारोबार किया।

कहाँ बॉलीवुड के इस बादशाह की फिल्म को, रणबीर कपूर की फिल्म संजू के ३४.७५ करोड़ के लिए चुनौती समझा जा रहा था, कहाँ यह फिल्म आठवे  नंबर पर २.० से पीछे रह गयी।


पहले दिन के कारोबार के लिहाज़ से टॉप १० फिल्मों में-

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (५२.२५ करोड़),

संजू (३४.७५ करोड़),

रेस ३ (२८.५० करोड़),

गोल्ड (२५.२५ करोड़),

बागी २ (२५.१० करोड़),

पद्मावत ( २४ करोड़),

२.० (२०.२५ करोड़),

जीरो (२०.१४ करोड़),

सत्यमेव जयते (१९.५० करोड़) और

वीरे डी वेडिंग (१०.७० करोड़) के नाम शामिल हैं।

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और अजय देवगन की फिल्म रेड ने भी १० करोड़ से अधिक का कारोबार पहले दिन में किया।  


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment