ऊपर का चित्र, राधा कृष्ण जगारलमुड़ी उर्फ़ कृष निर्देशित
एनटीआर की जीवन कथा पर फिल्म एनटीआर कथानायकडू का है। इस चित्र में,
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और नान्दीमुरि बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं। विद्या
बालन हॉर्मोनियम बजा रही है। वह फिल्म में, नान्दीमुरि
तारक रामाराव की पहली पत्नी बसावतारकम की भूमिका कर रही हैं। चित्र में,
नान्दीमुरि तारक रामाराव की भूमिका में बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं।
कल, यानि २१ दिसंबर को,
एनटीआर कथानायकडू का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।
फिल्म में, दक्षिण के अलावा हिंदी फिल्मों के जाने
पहचाने कई चहरे भी, विभिन्न राजनीतिज्ञों की भूमिकाओं में दिखाई
देंगे। इन कलाकारों मे, सचिन खर्डेकर को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन
मुख्य मंत्री एन भास्कर राव, श्रिया सरन
अभिनेत्री जमुना, हंसिका मोटवानी अभिनेत्री जयाप्रदा,
रकुल प्रीत सिंह को स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी,
मुरली शर्मा को राजनीतिज्ञ चक्रपाणि, प्रकाश राज
को फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ नागी रेड्डी, जिशुआ सेनगुप्ता को फिल्म निर्माता एल वी प्रसाद और
रवि किशन को फिल्म निर्देशक रवि नगाइच की भूमिका में देखा जाएगा। यह तमाम
किरदार भी हिंदी बेल्ट में परिचित चहरे हैं।
शरद मल्होत्रा के रोल मॉडल शाहरूख खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment