Friday, 12 April 2019

Boney Kapoor चाहें दक्षिण के Ajith Kumar



श्रीदेवी (Sridevi) जब जीवित थी, तब उन्होंने अपने film निर्माता पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) से कोई तमिल फिल्म बनाने की इल्तिजा की थी। श्रीदेवी के जीवित रहते बोनी कपूर उनकी यह इच्छा पूरी नहीं कर पाए।

लेकिन, उन्होने श्रीदेवी (Sridevi) की मृत्यु के बाद भी, उनकी इच्छा का सम्मान किया। बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने, एक नहीं दो तमिल फिल्मो का निर्माण किया है। इनमे से एक फिल्म हिंदी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म पिंक की तमिल रीमेक फिल्म है।

नरकोंडा पार्वाई (Nerkonda Paarvai) टाइटल वाली तमिल फिल्म में अमिताभ बच्चन (अमिताभ वाली भूमिका तमिल सुपरस्टार अजित कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म से, पहले बार बोनी कपूर और अजित कुमार को एक साथ काम करने का मौका मिला।

बोनी कपूर, अजित कुमार की अभिनय प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए हैं । अजित बहुत ही सज्जन और मेहनती अभिनेता माने हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ भी है। 

अजित कुमार की वीरम (Veeram), वेदालम (Vedalam), विवेगम (Vivegam) और विश्वासम (Vishwasam) जैसी फिल्मों को बड़ी सफलता मिली है। उनकी दूसरी हिट तमिल फिल्मों में एन्ने अरिन्धाल (Yennai Arindhaal), मनकथा (Mankatha), बिल्ला (Billa), आदि फ़िल्में भी ज़बरदस्त सफल हुई हैं।


उनकी ज़्यादातर फिल्मों को हिंदी में डब किया गया है और हिंदी दर्शक टीवी पर यह सभी फ़िल्में देख चुके हैं।

बोनी कपूर (Boney Kapoor) का इरादा अजित कुमार (Ajith Kumar) को हिंदी फिल्मों में लाने का है। बोनी कपूर ने अपनी यह इच्छा ट्विटर पर व्यक्त भी की।

बोनी कपूर ने लिखा, “Nerkonda Paarvai के रशेस देखे। खुश हूँ...अजित ने क्या अभिनय किया है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही हिंदी फिल्म करना चाहेंगे। मेरे पास एक्शन फिल्मों की ३ स्क्रिप्ट हैं। उम्मीद है कि वह कम से कम एक फिल्म को हाँ कहेंगे।”

बताते चलें कि अजित कुमार की ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन से भरपूर इमोशनल ड्रामा हुआ करती हैं। 
वह जितने स्वाभाविक एक्शन मे हैं, उतना ही अच्छा उनका इमोशन से भरपूर अभिनय माना जाता है।

बोनी कपूर (Boney Kapoor) के ट्वीट ने हलचल मचा दी है। अजित कुमार (Ajith Kumar) के प्रशंसको को उम्मीद है कि अजित कुमार ज़ल्द ही बोनी कपूर की किसी एक्शन फिल्म में नज़र आयेंगे। बोनी कपूर को भी प्रतीक्षा है  अजित कुमार के जवाबी ट्वीट की ! 


नवोदय टाइम्स १२ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

No comments: