अब यह इतिहास का एक पन्ना बन चुका है कि निधि अगरवाल की डेब्यू फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में निधि ने अपने ग्लैमर के अलावा डांसिंग क्षमता का प्रदर्शन भी किया था। लेकिन, बॉलीवुड दर्शकों को यह आकर्षित नहीं कर सका। अलबत्ता, निधि अगरवाल की तरफ साउथ के फिल्म निर्माताओं का ध्यान गया है। निधि अगरवाल के एक खासियत, जिसे हिंदी दर्शकों ने नकार दिया, डांस पर साउथ के फिल्म निर्माता फ़िदा हैं। उन्हें लगता है कि निधि अगरवाल अच्छी डांसर हैं। उन्हें तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कन अभिनेता नाग चैतन्य के साथ फिल्म सव्यसाची में लिया गया है। फिल्म के निर्माताओं को एक अच्छी डांसर दक्षिण के नए चेहरे की ज़रुरत थी। निधि अगरवाल इस खोज में इसलिए फिट बैठी थी कि उनके चेहरे में दक्षिण की झलक थी। इस प्रकार से, निधि अगरवाल दक्षिण के बड़े अभिनेता की फिल्म की नायिका बन पाने में कामयाब हो गई हैं। इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती करेंगे। चंदू इससे पहले नाग चैतन्य के साथ प्रेमम जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। सव्यसाची में नाग चैतन्य ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार किया है, जिसका एक हाथ खराब है। सव्यसाची की शूटिंग नाग चैतन्य के अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से विवाह के बाद शुरू होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 3 October 2017
दक्षिण के चेहरे वाली निधि दक्षिण की फिल्मों में
Labels:
Nidhi Agerwal,
साउथ सिनेमा

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment