अपनी सन्देश देती फिल्मों के कारण अभिनेता अक्षय कुमार को भारत कुमार का खिताब दिए जाने की तैयारी हो रही थी। लेकिन, भारत बन गए हैं सलमान खान। अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री के साथ हेलो और बॉडीगार्ड के बाद तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम भारत होगा। सलमान खान केंद्रीय भूमिका में होंगे। यानि सलमान खान भारत खान होंगे। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का हिंदी रीमेक होगी। यह फिल्म कोरियाई वॉर के दौरान एक बच्चे के अपने परिवार को सुरक्षित रखने के संकल्प की कहानी है, जो साठ साल तक का सफर तय कर लेती है। अतुल अग्निहोत्री की कहानी का आधार यह कोरियाई फिल्म ज़रूर है। लेकिन, भारत का कथानक ठेठ देसी होगा। फिल्म के नायक भारत की यात्रा आज़ादी के बाद से शुरू होगी और २००० तक चलेगी। फिल्म का निर्देशन सलमान खान को टाइगर ज़िंदा है में निर्देशित कर रहे निर्देशक अली अब्बास ज़फर करेंगे। यह फिल्म सलमान खान की फिल्मों की परम्परा में ईद २०१९ में रिलीज़ की जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 24 October 2017
अब 'भारत' बनेंगे सलमान खान
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment