सरदारा सिंह रंधावा का जन्म पंजाब में अमृतसर के धर्मूचक्क गाँव में हुआ था। सरदारा को अपने बड़े भाई की तरह कुश्ती लड़ने का शौक था। उनके भाई ने इंडियन चैंपियन यानि भारत केसरी और वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था। सरदारा भी अपने भाई की तरह मज़बूत जिस्म था। एक समय जब बड़ा भाई वर्ल्ड चैंपियन था, उस समय सरदारा सिंह भारत केसरी था। सरदारा ने विश्व पटल पर स्की ही ली, जॉन डा सिल्वा और जॉर्ज गॉर्दिएंको जैसे पहलवानों के साथ कुश्तियां लड़ी। यह शख्श था विश्व विजेता पहलवान दारा सिंह का छोटा भाई। जब दारा सिंह फिल्मों में आये तो रंधावा ने भी फ़िल्में करनी शुरू कर दी। उनकी पहली फिल्म आवारा अब्दुल्ला थी। खास बात यह रही कि दारा सिंह और रंधावा ने ज़्यादा स्टंट फ़िल्में ही की। लेकिन, बड़ी फ़िल्में भी खूब की। रंधावा के खाते में आदमी और इंसान, जॉनी मेरा नाम और अंदाज़ जैसी ढेरों फिल्मों में अभिनय किया । रंधावा ने अपने बड़े भाई की शुरुआती फिल्मों के नायिका मुमताज़ की छोटी बहन मल्लिका के साथ ढेरों फिल्में की। उन्होंने मल्लिका से विवाह भी किया। एक्टर शाद रंधावा इन्ही दोनों के बेटे हैं। २१ अक्टूबर २०१३ को रंधावा का निधन हो गया। श्रद्धांजलि।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 21 October 2017
भाई की तरह रंधावा भी आये थे फिल्मों में
Labels:
श्रद्धांजलि,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment