Tuesday 31 October 2017

टाइगर जिंदा है : पांच देशों में शूट एक्शन और एंटरटेनमेंट

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग दुनिया के पांच देशों में की गई है।  मक़सद है फिल्म की दर्शकों को जकड रखने वाली मनोरंजक और विस्फोटक कहानी को सेल्युलाइड पर उतारना। इस जासूसी ड्रामा फिल्म के टाइगर और ज़ोया के मुख्य चरित्रों को अपने मिशन को ज़िन्दगी जोखिम डाल कर भी पूरा करना है। दो ख़ुफ़िया एजेंट्स की इस एक्शन भरी फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।  इसलिए, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर चाहते थे कि फिल्म में भारत के साथ साथ ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को और अबू धाबी का जोखिम दर्शकों को भी अनुभव हो। अली अब्बास ज़फर बताते हैं, "हमें फिल्म के स्केल के अनुरूप चार भिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ी।  यह देश फिल्म के कैनवास के अनुकूल भी थे।  हमने ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों को टाइगर और ज़ोया के साहस को फिल्माया।  मोरक्को में फिल्म के महत्वपूर्ण युद्ध दृश्य घोड़ों की पीठ पर फिल्माए गए।  इस देश की प्राकृतिक छटा और प्रकृति और वास्तु के मिश्रण के दृश्य फिल्म की ज़रुरत थे।  यहाँ हमें प्रशिक्षित घोड़े भी मिल गए। हॉलीवुड की ट्रॉय और मम्मी रिटर्न्स जैसी फिल्मों में इनका इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का जश्न गीत स्वैग से करेंगे सबका स्वागत फिल्माने के लिए ग्रीस की सुरम्य वादियां परफेक्ट थी।  अबू धाबी के रेगिस्तानी इलाके फिल्म में रोमांच पैदा करने वाले हैं।  हमें दुबई में काफी सहयोग मिला।  यहाँ के लोगों, सरकार, सेना और वायु सेना ने हमारी ज़रूरतों को पूरा किया।  इन्ही की मदद से हम अपने लार्जर देन लाइफ ड्रामा को परदे पर उतार सके।  फिल्म के कुछ दृश्य दिल्ली के नार्थ और साउथ ब्लॉक में फिल्माए गए हैं। कहा जा सकता है कि यह लोकेशन का अपना महत्व और उपयोगिता थी।  फिल्म की स्क्रिप्ट का बदलाव बिंदु थे यह देश।" यशराज फिल्म ने  टाइगर ज़िंदा है को हॉलीवुड की फिल्मों के समकक्ष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।  उम्मीद की जानी चाहिए की २२ दिसंबर से सिनेमाघरों में शरीर में गर्मी पैदा करने वाले जोश से भरे हैरतअंगेज़ कारनामों को देखने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। 
सलमान खान अली अब्बास ज़फर कैटरीना कैफ 

No comments: